अवैध लॉटरी कारोबार के खिलाफ उपायुक्त को आवेदन, कार्यवाई की मांग

अभिषेक कुमार। हज़ारीबाग़: झारखंड में लॉटरी की टिकट की ब्रिकी पर पूर्ण प्रतिबंध है बावजूद हज़ारीबाग़ ज़िले में लॉटरी की टिकट की ब्रिकी बड़े पैमाने पर हो रही है। अखबार में खबर छपने के बाद यदा कदा ऑय वाश के लिए छापेमारी की जाती है लेकिन इस खेल के बड़े खिलाड़ियों को हाथ भी नहीं लगाया जाता है। पूरा जिला लाटरी के चपेट में है लेकिन अधिकारियो को नज़र नहीं आती है। इस मामले को लेकर पेलावल उत्तरी पंचायत के सरपंच मो. साबिर ने उपायुक्त के नाम एक आवेदन दिया है।
साथ ही अपने निवास स्थान पेलावल से लॉटरी रूपी बिमारी को दूर करने की गुहार लगाई है। उन्होंने आवेदन के माध्यम से कहा है कि अवैध लॉटरी के थोक विक्रेताओं ने पेलावल व अगल बगल के गांवों के यूवकों को इस लत में डाल कर उनके परिजनों को परेशानी व बर्बादी के कगार पर खड़ा कर दिया है। यह नशा ड्रग के नशा से कम तर नहीं है। आसान पैसा कमाने के चक्कर में युवक गलत सलत रास्ता अपना कर पैसा जुगाड़ते हैं और लॉटरी टिकट में खुद बर्बाद हो जाते हैं और अपने परिजनों को भी बर्बाद कर देते हैं। बताया कि पेलावल के दोनों पंचायत के प्रतिनिधियों ने एवं जिला परिषद सदस्या मंजू नंदिनी , उत्तरी मुखिया मो.अखलाक,दक्षिणी मुखिया नूरजहां , उत्तरी उपमुखिया मो.अयुब उर्फ बबलू एवं पेलावल के अन्य गणमान्य लोगों की राय मशवरा से यह तय किया गया कि कम से कम पेलावल में इस धंधे पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए। इसमें पेलावल विकास मंच के संस्थापक एम.हक भारती ने भी समर्थन दिया।
इसमें मुख्य रूप से छः लॉटरी के थोक विक्रेताओं के नाम दर्शाए गए हैं। मो. मुजाहिद, मो.महमूद , मो. अख्तर, मो. समशाद,राजू खान एवं मो.साजिद का नाम शामिल है। पेलावल विकास मंच ने भी अपने स्तर से इस रोग को पेलावल की धरती से दूर करने का संकल्प ले लिया है।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...