Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
सड़क निर्माण संघर्ष समिति प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से की मुलाकात
अभिषेक कुमार।
ईचाक थाना से नगवां एन एच 33 भाया साडम चंदवारा जर्जर सड़क का निर्माण कराने की मांग को लेकर सड़क निर्माण संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री के रांची स्थित आवास में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री श्री आलम को सड़क की स्थिति से अवगत कराया। ग्रामीण विकास मंत्री ने सारी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और ज्ञापन को विभाग को भेजते हुए कार्यवाई का आदेश दिया। साथ ही जल्द सड़क निर्माण कराने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा की शहर की सड़कों के तर्ज पर ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व हजारीबाग के कांग्रेस के पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी डॉ आरसी मेहता कर रहे थे। सड़क निर्माण को लेकर सड़क निर्माण संघर्ष समिति एक वर्ष से प्रयासरत है। एक वर्ष पूर्व से नगवां एनएच 33 से खैरा भाया डाढा तक की सड़क को पीडब्लूडी में जोड़ सड़क निर्माण के लिए कई बार आंदोलन भी किया गया, मगर इचाक से खैरा भाया डाढा सड़क को पीएमजीइसवाई से पास कर इचाक टू नगवां सड़क को छोड़ दिया गया। यह सड़क पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है।
यही सड़क सदर विधानसभा और बरकट्ठा विधानसभा को आपस में जोड़ती है। जब किसी कारणवस एनएच 33 जाम होता है उस परिस्थिति में इसी सड़क को आवागमन के लिए वैकल्पिक पथ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यह सड़क भुसाई, साडम, चंदवारा, धरमू, टेप्सा, पारतांड समेत अन्य गांव के हजारों लोगों के आवागमन का एक मात्र पथ है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सड़क निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह, सचिव दीपक सिंह, उपाध्यक्ष संतोष प्रसाद मेहता, संतोष सिंह, कोषाध्यक्ष विनय मेहता, संजय कुमार मेहता उर्फ गांधी आदि शामिल थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...
No comments:
Post a Comment