सड़क निर्माण संघर्ष समिति प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से की मुलाकात

अभिषेक कुमार। ईचाक थाना से नगवां एन एच 33 भाया साडम चंदवारा जर्जर सड़क का निर्माण कराने की मांग को लेकर सड़क निर्माण संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री के रांची स्थित आवास में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री श्री आलम को सड़क की स्थिति से अवगत कराया। ग्रामीण विकास मंत्री ने सारी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और ज्ञापन को विभाग को भेजते हुए कार्यवाई का आदेश दिया। साथ ही जल्द सड़क निर्माण कराने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा की शहर की सड़कों के तर्ज पर ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व हजारीबाग के कांग्रेस के पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी डॉ आरसी मेहता कर रहे थे। सड़क निर्माण को लेकर सड़क निर्माण संघर्ष समिति एक वर्ष से प्रयासरत है। एक वर्ष पूर्व से नगवां एनएच 33 से खैरा भाया डाढा तक की सड़क को पीडब्लूडी में जोड़ सड़क निर्माण के लिए कई बार आंदोलन भी किया गया, मगर इचाक से खैरा भाया डाढा सड़क को पीएमजीइसवाई से पास कर इचाक टू नगवां सड़क को छोड़ दिया गया। यह सड़क पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है।
यही सड़क सदर विधानसभा और बरकट्ठा विधानसभा को आपस में जोड़ती है। जब किसी कारणवस एनएच 33 जाम होता है उस परिस्थिति में इसी सड़क को आवागमन के लिए वैकल्पिक पथ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यह सड़क भुसाई, साडम, चंदवारा, धरमू, टेप्सा, पारतांड समेत अन्य गांव के हजारों लोगों के आवागमन का एक मात्र पथ है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सड़क निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह, सचिव दीपक सिंह, उपाध्यक्ष संतोष प्रसाद मेहता, संतोष सिंह, कोषाध्यक्ष विनय मेहता, संजय कुमार मेहता उर्फ गांधी आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...