अवैध कोयला पर खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, वाहनों को किया गया जब्त

====================== उपायुक्त हज़ारीबाग़ एवं पुलिस अधीक्षक हज़ारीबाग के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी पदाधिकारी हज़ारीबाग़ के आदेशानुसार खान निरीक्षक सुनिल कुमार ने चौपारण थाना के चोरदाहा चेकपोस्ट मे अवैध कोयला लोड वाहनो की जॉच जिला पुलिस बल के मदद से किया। जांच के दौरान 12 कोयला लदे ट्रको एवं पिकअप गाडीयो को जप्त किया गया । इस क्रम मे खान निरीक्षक सुनिल कुमार द्वारा 08 चालको को गिरफ़्तार किया गया है। खान निरीक्षक के अनुसार कोयला माफियाओ द्वारा अवैध रूप से 20 लाख से अधिक मुल्य का अवैध कोयला बिना राजस्व भुगतान किये ही बिहार भेजा जा रहा था। *गिरफ़्तार चालको के नाम* नागेन्द्र कुमार शर्मा, गोपालगंज, बिहार मंगल मुंडा, बेरमो कारू सिंह, बरही चुन्नु सिंह, कुजू राजेश कुमार, नालंदा पप्पू राय, सारण, बिहार चंदन केसरी, करियातपूर, बरही आदित्य केसरी, करियातपुर, बरही सभी चालको एवं 08 ट्रको/ पिकअप पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। तथा शेष 04 ट्रको के कोयले के काग़ज़ात की कार्यालय स्तर से जॉच की जा रही है। जिला खनन पदाधिकारी अजित कुमार ने बताया कि अवैध कोयला धनबाद एवं अन्य जिलो से लाकर उनका परिवहन हज़ारीबाग़ जिले से नही करने दिया जायेगा। जिला प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैद है। अवैध कोयला के मामलो मे अबतक लगभग 50 से अधिक वाहनों मे कार्रवाई की गई है जिसमे दर्जनो लोगो को जेल भी भेजा गया है। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लगातार छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...