रसोईयाधमना क्षेत्र में स्थित फैमिली रेस्टुरेंट के पास चली गोली, बाल बाल बचे दंपति

जीटी रोड के रसोईयाधमना में स्थित है फैमिली रेस्टुरेंट
हजारीबाग: बरही के जीटी रोड रसोईयाधमना स्थित फैमिली रेस्टोरेंट के पास अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली चलाकर एक दंपति को मारने का असफल प्रयास किया गया. मिली जानकारी के अनुसार धनबाद के भूली थानांतर्गत श्रीराम बिहार कॉलोनी पांडर पाला निवासी उपेंद्र सिंह पिता मार्कण्डेय सिंह अपनी पत्नी और बच्चो के साथ अपने ससुराल बिहार के बक्सर अपनी ब्रेजा गाड़ी से जा रहे थे ।
इसी क्रम में रसोईया धमना स्थित फैमिली रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए रुके । इसी क्रम में सफेद रंग की अपाची बाइक पर कुछ लोग उतरे और गोलियां चलाने लगे । दंपती किसी प्रकार होटल के पीछे छिपकर अपना जान बचाई ।
गोलीकांड की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर ललित कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली

No comments:

Post a Comment

झारखण्ड एसीबी ने आईएएस अधिकारी विनय चौबे को लिया हिरासत में

शराब घोटाले मामले में एसीबी की कार्यवाई राँची शराब घोटाले में तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे व संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को एसी...