Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
विद्यार्थियों ने शिक्षकों के खिलाफ किया आंदोलन निकाली रैली, दिया धरना
इचाक, अभिषेक कुमार। आर एम प्रो उच्च विद्यालय चंदा इचाक के विद्यार्थियों ने सोमवार को विद्यालय में पठन पाठन सुचारू रूप से नहीं होने, शिक्षकों की मनमानी एवं मनमानी फीस वसूलने को लेकर आंदोलन किया। बच्चे नौ बजे स्कूल पहुंचे, फिर गोलबंद होकर शिक्षकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। करीब 12 बजे विद्यालय प्रांगण से हाथों में तख्ती लिए रैली निकाली जो करियातपुर जाने के बाद पुनः वापस आ गए। फिर विद्यालय गेट के समक्ष नारेबाजी करने लगे एवं दो शिक्षक को छोड़ सभी शिक्षकों का तबादला की मांग पर अडिग थे। बाद में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के बीच स्थानीय लोगों ने बैठक किया। काफी समझाने बुझाने के बाद करीब पांच बजे शाम बच्चों ने आंदोलन समाप्त किया।
विद्यार्थियो की मांग """""""_ छात्र सुमित कुमार, सतीश कुमार, सुजीत कुमार, मुसैक अंसारी, सुजाता, अंजली कुमारी, शीतल कुमारी, पीयूष कुमार, सौरभ कुमार, आकाश गुप्ता समेत कई विद्यार्थियों का कहना था कि शिक्षक शिक्षिका विद्यालय में नियमित पाठयक्रम पढ़ाने में रुचि नहीं लेते, विभिन्न फॉर्म भरने के लिए मनमाना फीस वसूलते हैं, छात्र छात्राओं से पानी भरवाने, समेत सफाई कार्य करने के लिए शिक्षिकाऐं मजबूर करते हैं. काम नहीं करने पर प्रैक्टिकल में मार्क्स नही देने और नाम काट देने की धमकी दी जाती है।
शिक्षकों ने कहा"""" _
शिक्षिका शिल्पी कुमारी, पिंकी कुमारी समेत अन्य शिक्षकों ने कहा कि कोचिंग के कारण बच्चे विद्यालय समय पर नहीं आते समय पर बच्चों को विद्यालय आना अनिवार्य है, शिक्षकों की कमी है जिस कारण विद्यालय आने के बाद बच्चे बहाना बनाकर विद्यालय से भागना चाहते हैं अनुशासन में बच्चे नहीं रहते विद्यालय से सटे मेन रोड है जिस कारण विद्यालय कागेट को बंद किया जाता है जिससे बच्चे नाराज हैं ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...
No comments:
Post a Comment