Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
छात्राओं पर पथराव मामले के छ: आरोपी गए जेल
छात्राओं पर पथराव मामले के 6 आरोपी गए जेल
इचाक थाना क्षेत्र के उर्दू मकतब स्कूल के नजदीक सोमवार को ऑटो सवार होकर घर जा रही छात्राओं पर पथराव मामले के 6 नामजद अभियुक्तों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। भेजे गए अभियुक्तों में अरफान उर्फ अफान मल्लिक पिता खुर्शीद मल्लिक, मो नवाजिश पिता अली हसन, शमीम मल्लिक उर्फ साहिल उर्फ शमीम मल्लिक पिता सकील मल्लिक, मो अमान पिता मो एकराम, मो राजा उर्फ राजा हसन पिता मो मजहर, नजरे आलम पिता समस आलम सभी ग्राम दर्जी मोहल्ला निवासी का नाम शामिल है। बताते चले कि सोमवार की शाम परीक्षा देकर ऑटो से घर लौट रही 13 छात्राओं पर उर्दू मकतब स्कूल कुटुमसुकरी के पास विशेष समुदाय के मनचलों द्वारा पथराव किया गया था। इस बावत्त छात्रा के आवेदन पर इचाक थाना में कांड संख्या 115/22 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसके अंतर्गत आरोपियों के खिलाफ 147, 341, 354, 323, 504, 506 भादवि एवम् 3 (1) (एस) एस्टी एससी के तहत अभियुक्त बनाया गया है।
एस पी ने इचाक थाने में प्रहरी निगरानी प्रणाली एवं डीप बोरवेल का किया उद्घाटन
एस पी ने इचाक थाने में प्रहरी निगरानी प्रणाली एवं डीप बोरवेल का किया उद्घाटन
इचाक
अभिषेक कुमार 8271821707
एसपी चौथे मनोज रतन ने बुधवार को इचाक थाना में व्यवसायियों के सहयोग से लगाया गया इचाक बाजार में सीसीटीवी कैमरा प्रहरी निगरानी प्रणाली एवं आरोग्यम हजारीबाग के सहयोग कराया गया डीप बोरवेल का उद्घाटन किया . इस दौरान एसपी ने प्रशिक्षु आईपीएस सह इचाक थाना प्रभारी ऋषभ गर्ग के बिदाई समारोह में शामिल होकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए धन्यवाद दिया . प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ गर्ग तीन महीने के लिए इचाक थाना में थाना प्रभारी के रूप में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया .
प्रशिक्षु के सम्मान में इचाक पुलिस , जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने शॉल , बुके समेत उपहार देकर सम्मानित किया .मौके पर डीएसपी राजीव कुमार , जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता , विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल , जिप सदस्य रेणु देवी , मुखिया अशोक कपरदार , नंदकिशोर मेहता , पूर्व मुखिया भागवत मेहता , निर्मल कुमार , डेगनारायण मेहता , पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह , भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष सोनी , पसस विनय धवन , व्यवसाई सुरेश केसरी , संजय अग्रवाल , संजीत गुप्ता , वकील मेहता , पूर्व उपप्रमुख चंद्रदेव मेहता , राजेंद्र मेहता , अशोक मेहता , रविशंकर उर्फ भोला , एसआई राधेश्याम कुमार , आदित्य कुमार , बबलू कुमार , विनायक पांडेय , अभय कुमार , एएसआई साकेश सिंह , संजय यादव , मो सईद के अलावा पुलिस के जवान शामिल थे ।
मनचलों द्वारा पत्थर चलाने पर मामला दर्ज, इचाक बाजार पुलिस छावनी में तब्दील
परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं पर मनचलों ने चलाई पत्थर, मामला दर्ज
इचाक
अभिषेक कुमार
प्रखंड में 11वीं की परीक्षा देकर वापस अपने घरों को लौट रही छात्राओं पर मनचले युवकों द्वारा पत्थर चलाए जाने से छात्राएं चोटिल हो गई। सभी छात्रा ऑटो पर सवार होकर घर जा रही थी। इस बीच ऑटो पर ताबड़तोड़ पत्थरबाजी होता देख चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह बच निकला और थाने को इसकी सूचना दी।जिसके बाद हरकत में आई इचाक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए, मौके वारदात से तीन मनचलों को हिरासत में ली है। वारदात सोमवार शाम 6 बजे की है। चालक के मुताबिक ऑटो पर 13 छात्राएं सवार थी, जो अलौंजा गांव की रहने वाली बताई जाती है। सभी छात्राएं आदर्श इंटर कॉलेज के विद्यार्थी है।जो11वीं की परीक्षा देकर जीएम कॉलेज सेंटर से घर लौट रही थी। इसी बीच दर्जी मोहल्ला के समीप स्थित उर्दू मकतब स्कूल ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे एक विशेष समुदाय के मनचले युवकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पत्थर बाजी में छात्राएं चोटिल हो गई ।
इधर हिरासत में लिए गए मनचलों से पुलिस पूछताछ कर रही। घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व कुछ मनचले भाग निकले। जिसकी पहचान करने में इचाक पुलिस जुटी है। मामला में शामिल तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है वहीं अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है। पकड़ाए मनचलों के बाद इचाक की बिगड़ती माहौल को देख कर प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी ऋषभ गर्ग ने इचाक बाजार को पुलिस चौकसी में बदल दिया। एसआई राधेश्याम कुमार, आदित्य कुमार, बबलू कुमार, एएसआई साकेश सिंह, संजय यादव पूरे बाजार की कमान संभाले हुए हैं। तथा आम जनमानस से अपील करते हुए कहा की अफवाहों पर ध्यान ना दे। लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की गई।
इचाक थाना में रक्तदान शिविर का आयोजन
इचाक थाना में रक्तदान शिविर का आयोजन
इचाक थाना परिसर में आईपीएस सह थाना प्रभारी ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे इचाक पुलिस सहित 15 सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस दौरान रक्त दान करते हुए ऋषव गर्ग ने कहा कि पुलिस संवैधानिक कार्यों के साथ मानवीय प्रयास से हमेसा समाज के लिए कुछ न कुछ बेहतर करने का कोशिश करती है। रक्तदान महादान है जिससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान एक मानवीय अनुभूति है। इसके लिए युवाओं से अपील है कि रक्तदान शिविर का आयोजन प्रत्येक माह करे। रक्तदान करने वालों में आईपीएस ऋषव गर्ग, एसआई विनायक पांडेय, बबलू कुमार,राधे श्याम कुमार, अभय कुमार , आदित्य कुमार, पत्रकार सह लक्ष्य नववुयक संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, आदर्श युवा संगठन के गौतम कुमार आदि का नाम शामिल हैं। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, पसस मुकेश उपाध्याय, एएसआई साकेश सिंह, संजय यादव, मो सयीम, लोकनाथ सिंह , भगीरथ राम, अजय कुमार, रेड क्रोस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह,सनत सिन्हा समेत कई समाजसेवी मौजूद थे।
इचाक ब्लॉक में प्रमुख और उपप्रमुख कार्यालय का उद्घाटन
ब्लॉक परिसर में प्रमुख उपप्रमुख कार्यालय का उद्घाटन
इचाक
अभिषेक कुमार
प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को प्रमुख और उपप्रमुख कार्यालय का उद्घाटन किया गया। प्रमुख पार्वती देवी और उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता ने अपने-कार्यालयों का उद्घाटन फीता काट व नारियल फोड़कर किया। गरिमामय पद आसीन करने के दौरान प्रमुख और उप प्रमुख ने कहा की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लोक हित का कार्य करने से कभी पीछे नहीं हटेंगे।
पंचायती राज अधिनियम के तहत हमें जो भी अधिकार मिला है उसका सदुपयोग कर इचाक की जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। मौके पर बीडीओ रिंकू कुमारी, पूर्व प्रमुख सरिता देवी, पूर्व उप प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता,मुखिया रंजीत कुमार मेहता, प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर राम ,भाजपा युवा नेता ओम प्रकाश मेहता, पंचायत समिति सदस्य मुकेश उपाध्याय, प्रदीप कुमार मेहता, रिंकी देवी ,विक्की धवन, सरिता देवी, प्रमोद कुमार, के अलावा सभी पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य और ब्लॉक कर्मी मौजूद थे।
विधायक ने जर्जर पथ के खिलाफ़ मिले सचिव से
बरकट्ठा विधायक ने ग्रामीण विकास और आरसीडी के सचिव से की मुलाकात
इचाक
अभिषेक कुमार
बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़कों की जर्जर स्तिथि के मद्देनजर विधायक अमित कुमार यादव ने ग्रामीण विकास और आरसीडी के सचिव से मुलाकात कर अनुशंसा पत्र सौपा। बरकट्ठा समेत अन्य क्षेत्रों के विषय वस्तु के साथ इचाक के जर्जर पथ की जानकारी सचिव को दी गई। जिसमे बताया गया कि इचाक के परासी से खैरा भाया डाढा तक सड़क निर्माण कार्य हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसका निर्णय 6 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाया है। ससमय निविदा निष्पादित नहीं किए जाने के कारण पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका और पथ की स्थिति अत्यंत जर्जर होती जा रही है। जिससे आम जनता के बीच भारी आक्रोश है। सचिव से मुलाकात के दौरान अविलंब निविदा को संपादित करते हुए जल्द कार्य प्रारंभ करने की मांग की गई।
क्रेशर माइंस वेलफेयर एसोसिएशन का हल्ला बोल
क्रेशर माइंस वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में लिए गए कई निर्णय
सरकार व प्रशासन के गलत नीति के खिलाफ खोला गया मोर्चा
इचाक
अभिषेक कुमार 8271821707
क्रेशर माइंस वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक सिजुआ हाई स्कूल के प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन सचिव राजेश कुमार मेहता व संचालन पूर्व प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता ने की। बैठक में पदमा,इचाक,बरकट्ठा व सदर प्रखंड के सैकड़ों उद्यमियों ने भाग लिया। व्यवसायियों ने प्रशासन के गलत नीतियों की निंदा करते हुए कहा कि सरकार अपनी गलती का ठीकरा व्यवसायियों के माथे फोड़कर क्षेत्र के मजदूरो और व्यवसायियों को बेरोजगार बना दिया है। नेशनल पार्क इको सेंसेटिव जोन के अतिरिक्त 5 किलो मीटर अतिरिक्त रेडियस में आने वाले गांव को इको सेंसेटिव जोन में शामिल कर ग्रामीणों को बेघर करने की साजिश का मिलकर विरोध किया जाएगा। कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पीएलआई दायर है। जिसकी सुनवाई होना बाकी है। इससे पूर्व जिला टास्क फोर्स की टीम द्वारा महीनों से बंद क्रेशर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। जिससे ना सिर्फ व्यवसायियों के व्यापार प्रभावित हुए हैं,बल्कि इस उद्योग में काम करने वाले हजारों मजदूर बेरोजगार हुए हैं। ऐसे में मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोगों ने कहा कि दूसरे राज्यों के तर्ज पर नियमों को लचीला करते हुए क्रेशर मेंस को उद्योग का दर्जा दिया जाए। ताकि इसमें काम करने वाले व्यवसायियों और मजदूरों को रोजी रोटी मिल सके। जिला प्रशासन और सरकार नीतियों के खिलाफ 1 जुलाई को सिझूआ स्कूल प्रांगण में बैठक रखी गई है। जिसमें बृहद पैमाने पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। आगामी बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, सांसद सह शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक अमित कुमार यादव, जय प्रकाश भाई पटेल, अम्बा प्रसाद, पूर्व सांसद बीपी मेहता, पूर्व विधायक जानकी यादव, मनोज यादव के अलावा पदमा इचाक,बरकट्ठा,जिला परिषद सदस्य और सदर के प्रमुख, उप प्रमुख,मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्यो के भाग लेने की जानकारी दी गई। इस दिन सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस पर भी बात ना बनी तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा। बैठक में सांसद प्रतिनिधि भागवत प्रसाद मेहता, मुखिया चौहन महतो, उमेश प्रसाद मेहता, जिप सदस्य बसंत मेहता, प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर राम, पूर्व प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता, संतोष प्रसाद मेहता, प्रसादी मेहता, सुखदेव मेहता, मुरली मेहता, जय प्रकाश मेहता, अशोक मेहता, दीपक मेहता, संजय कुमार मेहता के अलावा जिले के क्रेसर माइंस के व्यवसायियों ने भाग लिया।
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आजादी पखवारा के दौरान मैराथन दौड़ का आयोजन
सफल नशा मुक्ति अभियान बनाने को लेकर मैराथन दौड़ आयोजित
इचाक
अभिषेक कुमार
8271821707
"नशा मुक्त भारत अभियान" के तहत आजादी पखवारा के दौरान रविवार की सुबह इचाक मोड़ से थाना तक मैराथन दौड़ का आयोजन प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में किया गया। नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान के साथ ई - शपथ कार्यकर्म किया गया।
इस दौरान थाना के पुलिस कर्मी, प्रेस क्लब इचाक, तिरंगा क्लब छावनी के फुटबॉल खिलाड़ी, लक्ष्य नव युवक संघ के युवा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समेत कई बुद्धिजीवी वर्ग के लोग नशा मुक्त भारत के मैराथन दौड़ में शामिल होकर जागरूकता अभियान में भूमिका निभाया। युवा वर्ग को संबोधित करते हुए आईपीएस श्री गर्ग ने कहा की नशा मुक्ति से स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों के साथ आम लोगों से नशा मुक्त जीवन जीने की अपील की। साथ ही नशा करता है खराब, मिलकर करो इसका बहिष्कार, पल भर नशा, जीवन भर सजा ही सजा जैसे आदि स्लोगन से पुलिस कर्मियों ने आम लोगों को नशा मुक्त समाज की स्थापना में सहयोग करने की अपील करते हुए लोगो को सामूहिक शपथ दिलाई गई।
दौड़ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सुजीत कुमार यादव, सुमित कुमार यादव, संदीप कुमार, यीशु, सुभाषिनी, पूर्णिमा, सलोनी, रिंकी समेत पांच युवा और युवती को बूट जूता और मौजा दे कर इचाक थाना की ओर से सम्मानित किया गया। मौके पर एस आई राधेश्याम,विनायक पाण्डेय, आदित्य कुमार, एएसआई साकेश सिंह, निराला, मो सईंम, फुटबॉल कोच मनोज राम, आरएसएस के संदीप सोनी, दीपक अग्रवाल, रंजित ठाकुर, परासी उप मुखिया बलराम कुमार, वार्ड सदस्य टिंकू कुमार, योग पीठ के डॉ प्रमोद कुमार, लक्ष्य नव युवक संघ से दीपक कुमार, प्रेम कुमार, गुंजन, शुभम, छोटू, मोनू, अंकित समेत सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल थे।
विधायक के पहल पर मजदूर का शव पहुंचा इचाक
मजदूर की मुंबई में हुई मौत, विधायक के पहल पर शव पहुंचा इचाक
इचाक
प्रखंड के डाढा गांव निवासी सुनील शर्मा की मौत मुंबई में मजदूरी करने के दौरान हो गई थी। मजदूर सुनील मुंबई में सेट्रिंग का काम करता था। सेट्रिंग काम करने दौरान छत से गिरने के कारण उसकी मौत हुई थी। पार्थिव शरीर को उसके घर तक लाना मुश्किल था। इसी बीच घटना की जानकारी जब स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव मिली तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए शव को घर तक लाने का पहल किया। विधायक के प्रयास के बाद मृतक सुनील का शव उसके पैतृक घर इचाक के डाढा गांव पहुंचा जहा उसका दाह संस्कार किया गया। इधर मृतक अपने पीछे पूरा भरा पड़ा परिवार छोड़ गए जिसके कारण परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मार्मिक घटना के बाद विधायक अमित कुमार यादव भावुक मन से शुक्रवार को इचाक पहुंचे, तथा डाढा गांव पहुंच कर मृतक के परिजन से मिल उन्हें ढांढस बांधा। मृतक की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना कर शोकाकुल परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया। विधायक श्री यादव ने परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मौके पर विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, अनिल शर्मा, दिनेश कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की नही मनी पुण्यतिथि, भाजपाइयों ने झूठा कार्यक्रम किया सर्कुलेट
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की नही मनी पुण्यतिथि, भाजपाइयों ने झूठा कार्यक्रम किया सर्कुलेट
इचाक प्रखंड में भाजपा (पश्चिमी इकाई) झूठी खबर और अदृश्य कार्यक्रमों को सर्कुलेट कर ओछी राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है जिसमें बताया गया कि इचाक प्रखंड के बड़ा खड़ा परिसर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई है, जिसमें एक पुरानी तस्वीर को भी साझा किया गया है। प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में जिन लोगों को शामिल करने की बात कही गई उन लोगों से पूछे जाने पर बताया गया कि डॉक्टर मुखर्जी की पुण्यतिथि से संबंधित किसी भी कार्यक्रम में ना ही शामिल हुआ हूं और ना ही इसकी कोई जानकारी प्राप्त है। ताजूब वाली बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी देश की इतनी बड़ी पार्टी है और प्रखंड स्तर पर हवा में कार्यक्रम दिखाकर झूठी खबरों को सर्कुलेट करना कैसी राजनीति को दर्शाता है।
संस्कार और संस्कृति कहीं जाने वाले पार्टी के कार्यकर्ता अपनी ओछी राजनीति के चक्कर में पार्टी की नीति और नियमों को भूलते नजर आ रहे हैं। झूठी खबरों के सरकुलेशन के बाद विपक्ष के नेताओं ने निशाना साधते हुए कहा कि इचाक में भाजपा इतना कमजोर हो चुका है की झूठी खबर और झूठे कार्यक्रम को दर्शा कर पार्टी की नींव को खोखला करने में पार्टी के ही कार्यकर्ता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इधर भाजपा के कुछ लोगो ने कहा की ऐसा गंदी राजनीति करने से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं का नाम भी बदनाम हो रहा हैं। अब ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या गुरुवार को जब डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे शिक्षाविद, भारतीय जन संघ के संस्थापक और महान हस्ती की पुण्यतिथि मनाई गई तो फिर पुरानी फोटो और झूठी खबर को दर्शा कर भाजपा के कार्यकर्ता समाज को क्या समझाना चाहती है। बताते चले की डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी (जन्म: 6 जुलाई 1901 - मृत्यु: 23 जून 1953) शिक्षाविद्, चिन्तक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे। जिनकी पुण्यतिथि पर भाजपा ने केंद्र स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक कार्यकर्म मनाने का रूपरेखा तय किया था। जिसे इचाक के पार्टी कार्यकर्ता ने अपने ही पार्टी के आला पदासीन को बेवकूफ बनाने में लगी है।
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
English
No money death anniversary of Dr. Shyama Prasad Mookerjee, BJP's false program was circulated
The BJP unit in Ichak block is not deterring from petty politics by circulating false news and invisible programs. A similar case has come to light on Thursday, in which it was told that the death anniversary of Dr. According to the information received from the sources, the people who were asked to be included in the program were told that neither I have participated in any program related to the death anniversary of Dr. . The surprising thing is that the Bharatiya Janata Party is such a big party in the country and how politics is shown by circulating false news by showing programs in the air at the block level.
The party workers, who go somewhere in the culture and culture, are seen forgetting the policy and rules of the party in the affair of their petty politics. After the circulation of false news, the opposition leaders said that the BJP has become so weak in Ichak that party workers are leaving no stone unturned to hollow out the foundation of the party by showing false news and false programmes. Here some people of BJP said that by doing such dirty politics, the name of the dedicated workers of the party is also getting maligned. Now in such a situation, the question arises whether on Thursday, when the death anniversary of an educationist like Dr. . Let us tell you that Dr. Syamaprasad Mukherjee (born: 6 July 1901 - died: 23 June 1953) was an educationist, thinker and founder of the Bharatiya Jana Sangh. On whose death anniversary the BJP had decided to celebrate the program from the center level to the panchayat level. Which the party worker of Ichak has engaged in fooling the top office bearer of his own party.
सिग्मा साइंस कोचिंग इचाक के विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन
सिग्मा साइंस के विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन
इचाक
प्रखंड के परासी में संचालित सिग्मा साइंस जोन कोचिंग के विद्यार्थियों ने इंटर साइंस के परीक्षा परिणाम में सत प्रतिशत रिजल्ट ला कर संस्थान तथा क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
छात्र ऋषिकेश कुमार ने 465 अंक 93% प्राप्त कर संस्थान टॉपर रहे वही अभिषेक कुमार 91.8%, मुस्कान कुमारी87.2%, उजाला एवम् रिया 87%अमित कुमार 86%, श्रीकांत कुमार 85.8%, मोनिका कुमारी84%,ऋषभ कुमार 83%, योगेंद्र कुमार 82%, मधु कुमारी एवम् दीपक 82%, लाकर अपने संस्थान में बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। सभी सफल विद्यार्थियों को संस्थान के निदेशक राजेश वैद्य, शिक्षक दीपक कुमार, अजय कुमार ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक संपन्न
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक
सांसद हजारीबाग जयंत सिन्हा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में हजारीबाग जिला अंतर्गत संचालित जनकल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। खासकर पेयजल आपूर्ति, विद्युतीकरण, धान अधिप्राप्ति, शिक्षा, प्रधानमंत्री आवास, राजस्व एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण अवैध कब्जा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में आपसी संबंध में वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के मुद्दे पर विशेष बल दिया गया।
ग्रामीण एवं शहरी जलापूर्ति योजना के माध्यम से आम लोगों कि घर घर तक पानी पहुंचाने की महत्वकांक्षी हर घर जल नल योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के क्रम में जलापूर्ति योजना की कार्यकारी एजेंसी एल एंड टी को पाइप लाइन बिछाने के कार्य में तेजी लाने के साथ साथ खुदाई उपरांत सड़कों की मरम्मत करने, गड्ढों की ठीक से भराई करने में तत्परता बरतने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा परियोजना अंतर्गत जल शोधन संयंत्र के निर्माण कार्य को समानांतर रूप से शुरू करने तथा इस कार्य में आ रही अड़चनों का समाधान अन्य विभागों से समन्वय बनाकर कर लेने का निर्देश दिया गया।
शहरी आबादी को छड़वा डैम, झील के पानी की आपूर्ति तत्काल शुरू करने के लिए नगर निगम, पीएचडी एवं एलएनटी कंपनी को नियमित अंतराल पर समस्याओं के निदान के लिए समन्वय कर शहर के 14 हज़ार लक्षित घरों तक पानी देने का लक्ष्य जल्द कार्य को पूरा करने को कहा गया।
ग्रामीण आबादी को घरों तक जलापूर्ति योजना की स्थिति की समीक्षा करते हुए सांसद ने अभियंता को ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित सभी सोलर जलमीनार एवं नल कनेक्शन की वर्तमान स्थिति का सर्वे कराने खराबियों को दुरुस्त कर चालू करने की व्यवस्था करने सहित शिकायतों के निवारण के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर योजना साइट पर सर्वजनिक करने को कहा गया।
योजना की निरंतरता एवं सफ़लता के संदर्भ में मांडू विधायक जेपी पटेल के द्वारा सोलर जल मीनार से लाभुकों के घरों तक निरंतर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण जल स्वच्छता समिति को हैंड ओवर कर संचालन अधिकार देने एवं खराब सोलर जलमीनार/ पाइप को दुरुस्त करने के लिए 15वें वित राशि का उपयोग करने के सुझाव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।
विद्युतीकरण एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराने के संदर्भ में हुई समीक्षा के क्रम में मानसून के मौसम में ट्रांसफार्मर की खराबी को दुरुस्त करने अथवा बदलने के लिए लगने वाले वर्तमान समय को कम कर दो दिनों में ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने हेतु विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर का वर्तमान स्टॉक बढ़ाने का निर्देश दिया गया। साथ ही आम बिजली उपभोक्ताओं की समस्या अथवा शिकायतों के निवारण के लिए शिकायत निवारण प्रणाली बनाने, हेल्पलाइन नंबर को सार्वजनिक करने, समस्या के निवारण के लिए जगह-जगह कैंपों का तिथि निर्धारण करते हुए संबंधित कर्मियों, इंजीनियरों को प्रतिनियुक्त कर लोगों की समस्या का निदान करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया।
कृषि, पशुपालन, बागवानी आदि से रोजगार के लिए सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के लिए संबंधित विभागों को निचले स्तर पर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी और विशेषता के बारे में जागरूक करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को सांसद ने दिया।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में बालिका उच्च विद्यालयों की चारदीवारी कराने के लिए चहारदीवारी विहीन विद्यालयों की प्राथमिकता सूची तैयार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उच्च विद्यालयों में शिक्षण कर्मियों की वर्तमान वैकेंसी के संदर्भ में शिक्षा विभाग के अधिकारी से जानकारी लेते हुए वैकेंसी व रोस्टर से संबंधित रिपोर्ट राज्य सरकार को अवगत कराने हेतु प्रतिवेदन भेज देंने को कहा।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में शहरी क्षेत्र के 170 स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास के काम रुके होने की जानकारी दी गई तथा अध्यक्ष को बताया गया कि शहरी क्षेत्र में लीज नवीनीकरण नहीं होने के कारण असमर्थ लाभुकों के लीज का नवीकरण नहीं हो पाया है जबकि लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास का प्रथम तथा द्वितीय किस दे दिया जा चुका है सांसद ने उपायुक्त इस संदर्भ में उपायुक्त को वैकल्पिक व्यवस्था कर लाभुकों को आवास देने का निर्देश दिया गया। सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कब्जा की शिकायत उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा दी गई उनके द्वारा बताया गया भू माफियाओं के द्वारा गैरमजरूआ जंगल झाड़ी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है इस संदर्भ में अपर समाहर्ता ने जांच कर भू माफियाओं पर कार्रवाई करने की बात कही।
बालू खनन पर लगी रोक के संदर्भ में उपायुक्त ने दिशा के सदस्यों को जानकारी दी कि जिला में लगभग 3 लाख सीएफटी बालू का स्टॉक वर्तमान में 3 लाख सीएफटी बालू का स्टॉक वर्तमान मे उपलब्ध है।
बैठक में सांसद महोदय के अलावे विधायक मांडू जेपी पटेल,विधायक बड़कागांव अंबा,विधायक बगोदर विनोद सिंह,महापौर रोशनी तिर्की, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता,उपायुक्त नैंसी सहाय,उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,वन प्रमंडल पदाधिकारी,अपर समाहर्ता राकेश रोशन,सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,जिला शिक्षा अधिकारी,जिला खनन पदाधिकारी,भू-अर्जन अधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी,कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल,सदर विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर जिला परिषद उपाध्यक्ष किशन यादव आदि मौजूद थे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इचाक के विभिन्न जगहों पर इचाक के योग प्रेमियों में दिखा उत्साह
पुराने ईट से सोलिंग कर पथ की ढलाई, ठेकेदार की मनमानी
पुराने ईट से सोलिंग कर पथ की ढलाई, ठेकेदार की मनमानी
इचाक
इचाक सीएचसी परिसर मे हो रहे विकास कार्यों में संवेदक द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है। भवन निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे अनियमित कार्यों का शुद्ध लेने वाला कोई पदाधिकारी नहीं है। संवेदक सारी हदें को पार करते हुए नियमों को ताक पर रखकर,प्राक्कलन की अनदेखी कर नए ईट की जगह ढहे गए पुराने भवनों से निकले घटिया ईटों को सोलिंग में उपयोग कर उस पर ढलाई कार्य करने में लगा है। हैरान करने वाली बात यह है कि 25 पंचायतों के दो लाख आबादी वाले इचाक सीएचसी में चिर प्रतीक्षित मांग के बाद मरीजों एवं अस्पताल कर्मियों के आने जाने के लिए पीसीसी पथ का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके निर्माण में संवेदक के पेटी कांटेक्टर प्रयाग मेहता द्वारा मनमानी का खेल जारी है। आसपास के ग्रामीणों की माने तो बताया गया कि सवेंदक द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर जैसे तैसे पीसीसी निर्माण करने में लगा है। जिससे सरकार के महत्वकांक्षी विकास योजना को घटिया तरीके से निर्माण करके जनहित के विकास राशि को हड़पने में कांट्रेक्टर जुटा है। बताते चलें कि इचाक सीएचसी एवं ब्लॉक की दूरी महज 500 मीटर के करीब है। इस परिसर से होकर प्रतिदिन जेईई से लेकर बीडीओ, सीओ, चिकित्सा प्रभारी और थाना प्रभारी स्तर के अधिकारियों का आना जाना है। पर इस घटिया निर्माण पर किसी बाबुओं का नजर नहीं पड़ता। जिसकी वजह से पेटी कांट्रेक्टर मनमानी रवैया को अपनाते हुए कार्य को लीपापोती कर मूर्त रूप देने में लगा है।
चाकू और हॉकी से जानलेवा हमला, एक ही परिवार के चार लोग हुए घायल
चाकू और हॉकी से जानलेवा हमला, एक ही परिवार के चार लोग हुए घायल
इचाक .थाना क्षेत्र के इचाक मोड़ में शुक्रवार को देर रात एक ही परिवार पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमें मोहम्मद शाहिद हुसैन, शबनम, दयूफा खातून, खुशबू खातून बुरी तरीके से घायल हो गई. घायल व्यक्ति सभी ग्राम बरियठ निवासी है. घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है. इस बाबत घायल पीड़िता दायुफा खातून ने इचाक थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. दिए गए आवेदन में कहा गया है की 17 जून की संध्या को वह अपने बेटे के साथ घर पर थी.उसके घर की एक गाय कहीं चली गई थी. शाहिद अपनी मां से गाय को ठीक से रखने की बात कहकर समझाने लगा. तभी ग्राम बरियठ निवासी इसराफिल अंसारी, समशेर अंसारी, अफसाना खातून, बेबी खातून, गजाला प्रवीण, मुनिया खातून सभी एक जुट होकर हरवे हथियार व ईट पत्थर से लैस होकर मेरे बेटे शाहिद पर हमला कर दिए.
इस दौरान शाहिद के चेहरे पर चाकू से वार कर दिया गया,जिससे उसका चेहरा कट गया. शाहिद की मां एवं पत्नी को बेरहमी के साथ हॉकी, रड, स्टिक से पीटा गया, जिससे गंभीर चोट आई है. शाहिद अपनी जान बचाने के लिए घर से भागकर एसबीआई बैंक के समीप पहुंच गया जहां पर सभी ने ईट पत्थर चलाना शुरु कर दिया. जिससे बैंक का शीशा भी फूटा है एवं बैंक के सीसीटीवी फुटेज में भी घटना रिकॉर्ड हो चुका है.इस घटना के बाद घायल सभी परिवार हजारीबाग अस्पताल में भर्ती है जहा घायलों का इलाज चल रहा है. इस घटना से सभी डरे सहमे हैं. इधर आवेदन के बाद प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी ऋषभ गर्ग ने आवश्यक कार्यवाई का निर्देश दिया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...