पुराने ईट से सोलिंग कर पथ की ढलाई, ठेकेदार की मनमानी

पुराने ईट से सोलिंग कर पथ की ढलाई, ठेकेदार की मनमानी इचाक
इचाक सीएचसी परिसर मे हो रहे विकास कार्यों में संवेदक द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है। भवन निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे अनियमित कार्यों का शुद्ध लेने वाला कोई पदाधिकारी नहीं है। संवेदक सारी हदें को पार करते हुए नियमों को ताक पर रखकर,प्राक्कलन की अनदेखी कर नए ईट की जगह ढहे गए पुराने भवनों से निकले घटिया ईटों को सोलिंग में उपयोग कर उस पर ढलाई कार्य करने में लगा है। हैरान करने वाली बात यह है कि 25 पंचायतों के दो लाख आबादी वाले इचाक सीएचसी में चिर प्रतीक्षित मांग के बाद मरीजों एवं अस्पताल कर्मियों के आने जाने के लिए पीसीसी पथ का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके निर्माण में संवेदक के पेटी कांटेक्टर प्रयाग मेहता द्वारा मनमानी का खेल जारी है। आसपास के ग्रामीणों की माने तो बताया गया कि सवेंदक द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर जैसे तैसे पीसीसी निर्माण करने में लगा है। जिससे सरकार के महत्वकांक्षी विकास योजना को घटिया तरीके से निर्माण करके जनहित के विकास राशि को हड़पने में कांट्रेक्टर जुटा है। बताते चलें कि इचाक सीएचसी एवं ब्लॉक की दूरी महज 500 मीटर के करीब है। इस परिसर से होकर प्रतिदिन जेईई से लेकर बीडीओ, सीओ, चिकित्सा प्रभारी और थाना प्रभारी स्तर के अधिकारियों का आना जाना है। पर इस घटिया निर्माण पर किसी बाबुओं का नजर नहीं पड़ता। जिसकी वजह से पेटी कांट्रेक्टर मनमानी रवैया को अपनाते हुए कार्य को लीपापोती कर मूर्त रूप देने में लगा है।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...