चाकू और हॉकी से जानलेवा हमला, एक ही परिवार के चार लोग हुए घायल

चाकू और हॉकी से जानलेवा हमला, एक ही परिवार के चार लोग हुए घायल
इचाक .थाना क्षेत्र के इचाक मोड़ में शुक्रवार को देर रात एक ही परिवार पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमें मोहम्मद शाहिद हुसैन, शबनम, दयूफा खातून, खुशबू खातून बुरी तरीके से घायल हो गई. घायल व्यक्ति सभी ग्राम बरियठ निवासी है. घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है. इस बाबत घायल पीड़िता दायुफा खातून ने इचाक थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. दिए गए आवेदन में कहा गया है की 17 जून की संध्या को वह अपने बेटे के साथ घर पर थी.उसके घर की एक गाय कहीं चली गई थी. शाहिद अपनी मां से गाय को ठीक से रखने की बात कहकर समझाने लगा. तभी ग्राम बरियठ निवासी इसराफिल अंसारी, समशेर अंसारी, अफसाना खातून, बेबी खातून, गजाला प्रवीण, मुनिया खातून सभी एक जुट होकर हरवे हथियार व ईट पत्थर से लैस होकर मेरे बेटे शाहिद पर हमला कर दिए.
इस दौरान शाहिद के चेहरे पर चाकू से वार कर दिया गया,जिससे उसका चेहरा कट गया. शाहिद की मां एवं पत्नी को बेरहमी के साथ हॉकी, रड, स्टिक से पीटा गया, जिससे गंभीर चोट आई है. शाहिद अपनी जान बचाने के लिए घर से भागकर एसबीआई बैंक के समीप पहुंच गया जहां पर सभी ने ईट पत्थर चलाना शुरु कर दिया. जिससे बैंक का शीशा भी फूटा है एवं बैंक के सीसीटीवी फुटेज में भी घटना रिकॉर्ड हो चुका है.इस घटना के बाद घायल सभी परिवार हजारीबाग अस्पताल में भर्ती है जहा घायलों का इलाज चल रहा है. इस घटना से सभी डरे सहमे हैं. इधर आवेदन के बाद प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी ऋषभ गर्ग ने आवश्यक कार्यवाई का निर्देश दिया है।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...