बरकट्ठा में ऑनलाइन फ्रोडियों का टीम पंचायत चुनाव में हावी

ठगी करने वालो ने त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव का बदल डाला उद्देश्य बरकट्ठा पंचायत चुनाव में जालसाजो का गिरोह ने उतारा अपना प्रत्याशी, लुटा रहे धन हज़ारीबाग़ बरकट्ठा: प्रखंड में पहले चरण में मतदान होना है. इस बार का माहौल पिछले दो चुनावो से बिल्क़ुल भिन्न है. पिछले दो सालो में बरकट्ठा पूरी तरह से बदल गया है. अब इस प्रखंड का नाम जामताड़ा जिला के समतुल्य लिया जाने लगा है. ऑनलाइन फ्रॉड में इसकी पहचान तेज़ी से उभरी है. अब सवाल ये है की ऑनलाइन फ्रॉड और चुनाव का क्या सामंजस्य है. तो सुनिए. इस बार बरकट्ठा प्रखंड के कई पंचायतो में स्कोका और आक्लोट वेबसाइट्स के जरिये लोगो को स्कॉट सर्विस दिलाने और ब्लैकमेलिंग कर बेहिसाब पैसा बनाने वालो ने अपने पसंद के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य मैदान में उतारे है. उनकी मंशा है की अगर उनके प्रत्याशी चुनाव में जीत जाते है तो आने वाले दिनों में ये मुखिया व सरपंच इनकी मदद करेंगे. कानून व पुलिस से इनकी बचाव करेंगे ताकि ये अपने धंधे को और चमका सके. पिछले ३ सालो में देखा गया है की बरकट्ठा प्रखंड जामताड़ा के तर्ज पर ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में तेज़ी से उभरा है. मदद करने वाले छुटभैये नेताओ को बनाया उम्मीदवार सूत्र बताते है की ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में पुलिस ने कई जालसाज़ों को विगत महीनो में गिरफ्तार किया है. इन् जालसाज़ों के गिरफ्तारी के बाद जिन छुटभैये नेताओ ने इनकी मदद की थी उनका क़र्ज़ आज चुकाया जा रहा है. धनकुबेर बने ये फ्रॉड इन नेताओ को मुखिया, सरपंच के पद पर उम्मीदवारी कर इनको जीताने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे है. *बच्चो को झोंक दिया चुनाव प्रचार में* प्रखंड के कपका, सलेया, बंडासिंहा, गंगपाचो, बेलकप्पी, तुइयो आदि पंचायतो में जालसाज़ों ने अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए है. इनके प्रचार-प्रसार में छोटे बच्चो को भी झोंक दिया है. प्रचार के एवज में उन्हें कुछ पैसे व नशे का सामान परोसा जाता है. *क्या कहते है बुद्धिजीवी वर्ग* इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर बुद्धिजीवियों ने कहा की इस बार का चुनावी माहौल ख़राब है. लोगो को सोचना होगा की कौन उम्मीदवार पंचायत के लिए सही है. अगर ग्रामीणों ने इन जालसाज़ों के झांसे में आकर गलत उम्मीदवार को जीता दिया तो इसका खामियाज़ा पुरे पंचायत को भुगतना होगा. सतर्क व सचेत रहकर प्रत्याशियों का चुनाव करे.

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...