अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इचाक के विभिन्न जगहों पर इचाक के योग प्रेमियों में दिखा उत्साह

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों में दिखा उत्साह, विभिन्न जगहों पर मनाया गया योग दिवस
rator" style="clear: both;">
इचाक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रखंड में के एन प्लस टू उच्च विद्यालय, जी डी इंटरनेशनल स्कूल, मानव विकास, जी एम कॉलेज, सी एम आदर्श कॉलेज, प्रखंड कार्यालय समेत विभिन्न संस्थानों व पंचायत भवनों में आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर के एन स्कूल में पंतजली योग पीठ द्वारा आयोजित योग शिविर का उद्घाटन पूर्व सांसद रविंद्र राय, पूर्व विधायक जानकी यादव, परासी मुखिया अशोक कपरदार, जीप सदस्य रेनू देवी, प्रमुख पार्वती देवी, विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, पूर्व प्रमुख सरिता देवी,पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, मनोहर राम, सुभाष सोनी व अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग शिक्षक के रूप में प्रमोद कुमार, कौशल मेहता, पंकज कुमार, सुबोध दास, शशि दास ने सर्वप्रथम शांति पाठ से प्रारंभ कर योग की सारी विधियां करवाई। अनुलोम, विलोम, शिरशासन, कपालभाति, सूर्य नमस्कार, भ्रामरी प्राणायाम इत्यादि योग की विधि सभी लोगो को सिखाई गई।
इस दौरान जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, पूर्व सांसद रविंद्र राय ने योग से होने वाले फायदा और देश की संस्कृति पर अपना विचार दिया। साथ ही योग पीठ द्वारा आगंतुकों को पट्टा और योग पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। मौके पर भाजपा नेता बटेश्वर मेहता, सत्यनारायण सिंह, अजीत बक्शी, गोबरबंदा मुखिया रंजित मेहता, पसस मुकेश उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता, सुनील तलवार, दीपक गिरी, हाई स्कूल के शिक्षक गण मौजूद थे। वही जी डी इंटरनेशनल स्कूल में मुखिया अशोक राम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जहां निर्देशिका स्वेता वर्मा समेत विद्यालय परिवार व जी एम कॉलेज में निदेशक शंभू प्रसाद, प्रभारी पंकज कुमार, हादरी पंचायत के पंसस रेणु देवी,उमेश दास, समेत शिक्षक गण, कैंपियन बेसिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधक गणेश शंकर मदन, प्राचार्या सुरभि वर्मा व सभी विद्यालय कर्मी, सी एम कॉलेज के सचिव मनीष कुमार व शिक्षक गण समेत बड़ी संख्या में योग प्रेमी विभिन्न योग शिविरों में शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...