जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक संपन्न

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक
सांसद हजारीबाग जयंत सिन्हा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में हजारीबाग जिला अंतर्गत संचालित जनकल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। खासकर पेयजल आपूर्ति, विद्युतीकरण, धान अधिप्राप्ति, शिक्षा, प्रधानमंत्री आवास, राजस्व एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण अवैध कब्जा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में आपसी संबंध में वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के मुद्दे पर विशेष बल दिया गया। ग्रामीण एवं शहरी जलापूर्ति योजना के माध्यम से आम लोगों कि घर घर तक पानी पहुंचाने की महत्वकांक्षी हर घर जल नल योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के क्रम में जलापूर्ति योजना की कार्यकारी एजेंसी एल एंड टी को पाइप लाइन बिछाने के कार्य में तेजी लाने के साथ साथ खुदाई उपरांत सड़कों की मरम्मत करने, गड्ढों की ठीक से भराई करने में तत्परता बरतने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा परियोजना अंतर्गत जल शोधन संयंत्र के निर्माण कार्य को समानांतर रूप से शुरू करने तथा इस कार्य में आ रही अड़चनों का समाधान अन्य विभागों से समन्वय बनाकर कर लेने का निर्देश दिया गया।
शहरी आबादी को छड़वा डैम, झील के पानी की आपूर्ति तत्काल शुरू करने के लिए नगर निगम, पीएचडी एवं एलएनटी कंपनी को नियमित अंतराल पर समस्याओं के निदान के लिए समन्वय कर शहर के 14 हज़ार लक्षित घरों तक पानी देने का लक्ष्य जल्द कार्य को पूरा करने को कहा गया। ग्रामीण आबादी को घरों तक जलापूर्ति योजना की स्थिति की समीक्षा करते हुए सांसद ने अभियंता को ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित सभी सोलर जलमीनार एवं नल कनेक्शन की वर्तमान स्थिति का सर्वे कराने खराबियों को दुरुस्त कर चालू करने की व्यवस्था करने सहित शिकायतों के निवारण के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर योजना साइट पर सर्वजनिक करने को कहा गया। योजना की निरंतरता एवं सफ़लता के संदर्भ में मांडू विधायक जेपी पटेल के द्वारा सोलर जल मीनार से लाभुकों के घरों तक निरंतर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण जल स्वच्छता समिति को हैंड ओवर कर संचालन अधिकार देने एवं खराब सोलर जलमीनार/ पाइप को दुरुस्त करने के लिए 15वें वित राशि का उपयोग करने के सुझाव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। विद्युतीकरण एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराने के संदर्भ में हुई समीक्षा के क्रम में मानसून के मौसम में ट्रांसफार्मर की खराबी को दुरुस्त करने अथवा बदलने के लिए लगने वाले वर्तमान समय को कम कर दो दिनों में ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने हेतु विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर का वर्तमान स्टॉक बढ़ाने का निर्देश दिया गया। साथ ही आम बिजली उपभोक्ताओं की समस्या अथवा शिकायतों के निवारण के लिए शिकायत निवारण प्रणाली बनाने, हेल्पलाइन नंबर को सार्वजनिक करने, समस्या के निवारण के लिए जगह-जगह कैंपों का तिथि निर्धारण करते हुए संबंधित कर्मियों, इंजीनियरों को प्रतिनियुक्त कर लोगों की समस्या का निदान करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया। कृषि, पशुपालन, बागवानी आदि से रोजगार के लिए सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के लिए संबंधित विभागों को निचले स्तर पर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी और विशेषता के बारे में जागरूक करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को सांसद ने दिया। शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में बालिका उच्च विद्यालयों की चारदीवारी कराने के लिए चहारदीवारी विहीन विद्यालयों की प्राथमिकता सूची तैयार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उच्च विद्यालयों में शिक्षण कर्मियों की वर्तमान वैकेंसी के संदर्भ में शिक्षा विभाग के अधिकारी से जानकारी लेते हुए वैकेंसी व रोस्टर से संबंधित रिपोर्ट राज्य सरकार को अवगत कराने हेतु प्रतिवेदन भेज देंने को कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में शहरी क्षेत्र के 170 स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास के काम रुके होने की जानकारी दी गई तथा अध्यक्ष को बताया गया कि शहरी क्षेत्र में लीज नवीनीकरण नहीं होने के कारण असमर्थ लाभुकों के लीज का नवीकरण नहीं हो पाया है जबकि लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास का प्रथम तथा द्वितीय किस दे दिया जा चुका है सांसद ने उपायुक्त इस संदर्भ में उपायुक्त को वैकल्पिक व्यवस्था कर लाभुकों को आवास देने का निर्देश दिया गया। सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कब्जा की शिकायत उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा दी गई उनके द्वारा बताया गया भू माफियाओं के द्वारा गैरमजरूआ जंगल झाड़ी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है इस संदर्भ में अपर समाहर्ता ने जांच कर भू माफियाओं पर कार्रवाई करने की बात कही। बालू खनन पर लगी रोक के संदर्भ में उपायुक्त ने दिशा के सदस्यों को जानकारी दी कि जिला में लगभग 3 लाख सीएफटी बालू का स्टॉक वर्तमान में 3 लाख सीएफटी बालू का स्टॉक वर्तमान मे उपलब्ध है। बैठक में सांसद महोदय के अलावे विधायक मांडू जेपी पटेल,विधायक बड़कागांव अंबा,विधायक बगोदर विनोद सिंह,महापौर रोशनी तिर्की, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता,उपायुक्त नैंसी सहाय,उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,वन प्रमंडल पदाधिकारी,अपर समाहर्ता राकेश रोशन,सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,जिला शिक्षा अधिकारी,जिला खनन पदाधिकारी,भू-अर्जन अधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी,कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल,सदर विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर जिला परिषद उपाध्यक्ष किशन यादव आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...