सिग्मा साइंस कोचिंग इचाक के विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन

सिग्मा साइंस के विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन इचाक प्रखंड के परासी में संचालित सिग्मा साइंस जोन कोचिंग के विद्यार्थियों ने इंटर साइंस के परीक्षा परिणाम में सत प्रतिशत रिजल्ट ला कर संस्थान तथा क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
छात्र ऋषिकेश कुमार ने 465 अंक 93% प्राप्त कर संस्थान टॉपर रहे वही अभिषेक कुमार 91.8%, मुस्कान कुमारी87.2%, उजाला एवम् रिया 87%अमित कुमार 86%, श्रीकांत कुमार 85.8%, मोनिका कुमारी84%,ऋषभ कुमार 83%, योगेंद्र कुमार 82%, मधु कुमारी एवम् दीपक 82%, लाकर अपने संस्थान में बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। सभी सफल विद्यार्थियों को संस्थान के निदेशक राजेश वैद्य, शिक्षक दीपक कुमार, अजय कुमार ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...