डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की नही मनी पुण्यतिथि, भाजपाइयों ने झूठा कार्यक्रम किया सर्कुलेट

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की नही मनी पुण्यतिथि, भाजपाइयों ने झूठा कार्यक्रम किया सर्कुलेट
इचाक प्रखंड में भाजपा (पश्चिमी इकाई) झूठी खबर और अदृश्य कार्यक्रमों को सर्कुलेट कर ओछी राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है जिसमें बताया गया कि इचाक प्रखंड के बड़ा खड़ा परिसर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई है, जिसमें एक पुरानी तस्वीर को भी साझा किया गया है। प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में जिन लोगों को शामिल करने की बात कही गई उन लोगों से पूछे जाने पर बताया गया कि डॉक्टर मुखर्जी की पुण्यतिथि से संबंधित किसी भी कार्यक्रम में ना ही शामिल हुआ हूं और ना ही इसकी कोई जानकारी प्राप्त है। ताजूब वाली बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी देश की इतनी बड़ी पार्टी है और प्रखंड स्तर पर हवा में कार्यक्रम दिखाकर झूठी खबरों को सर्कुलेट करना कैसी राजनीति को दर्शाता है।
संस्कार और संस्कृति कहीं जाने वाले पार्टी के कार्यकर्ता अपनी ओछी राजनीति के चक्कर में पार्टी की नीति और नियमों को भूलते नजर आ रहे हैं। झूठी खबरों के सरकुलेशन के बाद विपक्ष के नेताओं ने निशाना साधते हुए कहा कि इचाक में भाजपा इतना कमजोर हो चुका है की झूठी खबर और झूठे कार्यक्रम को दर्शा कर पार्टी की नींव को खोखला करने में पार्टी के ही कार्यकर्ता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इधर भाजपा के कुछ लोगो ने कहा की ऐसा गंदी राजनीति करने से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं का नाम भी बदनाम हो रहा हैं। अब ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या गुरुवार को जब डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे शिक्षाविद, भारतीय जन संघ के संस्थापक और महान हस्ती की पुण्यतिथि मनाई गई तो फिर पुरानी फोटो और झूठी खबर को दर्शा कर भाजपा के कार्यकर्ता समाज को क्या समझाना चाहती है। बताते चले की डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी (जन्म: 6 जुलाई 1901 - मृत्यु: 23 जून 1953) शिक्षाविद्, चिन्तक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे। जिनकी पुण्यतिथि पर भाजपा ने केंद्र स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक कार्यकर्म मनाने का रूपरेखा तय किया था। जिसे इचाक के पार्टी कार्यकर्ता ने अपने ही पार्टी के आला पदासीन को बेवकूफ बनाने में लगी है। """""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" English No money death anniversary of Dr. Shyama Prasad Mookerjee, BJP's false program was circulated The BJP unit in Ichak block is not deterring from petty politics by circulating false news and invisible programs. A similar case has come to light on Thursday, in which it was told that the death anniversary of Dr. According to the information received from the sources, the people who were asked to be included in the program were told that neither I have participated in any program related to the death anniversary of Dr. . The surprising thing is that the Bharatiya Janata Party is such a big party in the country and how politics is shown by circulating false news by showing programs in the air at the block level. The party workers, who go somewhere in the culture and culture, are seen forgetting the policy and rules of the party in the affair of their petty politics. After the circulation of false news, the opposition leaders said that the BJP has become so weak in Ichak that party workers are leaving no stone unturned to hollow out the foundation of the party by showing false news and false programmes. Here some people of BJP said that by doing such dirty politics, the name of the dedicated workers of the party is also getting maligned. Now in such a situation, the question arises whether on Thursday, when the death anniversary of an educationist like Dr. . Let us tell you that Dr. Syamaprasad Mukherjee (born: 6 July 1901 - died: 23 June 1953) was an educationist, thinker and founder of the Bharatiya Jana Sangh. On whose death anniversary the BJP had decided to celebrate the program from the center level to the panchayat level. Which the party worker of Ichak has engaged in fooling the top office bearer of his own party.

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...