अवैध महुआ शराब चुलाई के खिलाफ पुलिस की छापामारी, 11ड्राम जावा महुआ नष्ट

इचाक थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध महुआ शराब धंधा के खिलाफ पुलिस सक्रिय दिख रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसे देखते हुए पुलिस टीम द्वारा प्रखंड के कारीमाटी गांव में अवैध महुआ शराब की चुलाई के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। मंगलवार की अहले सुबह चलाए गए अभियान में एसआई आदित्य कुमार, विनायक पाण्डेय, अभय कुमार,एएसआई साकेस कुमार सिंह और पुलिस बल के जवान शामिल थे। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कारीमाटी क्षेत्र में पांच छ कारोबारी मिलकर अवैध देसी महुआ शराब की चुलाई एवं बिक्री का अवैध कारोबार पिछले कई माह से करते आ रहे हैं। जिसके तहत मंगलवार को छापामारी किया गया। इस दौरान पुलिस ने सुरेन्द्र मेहता पिता बंगाली उर्फ गुलन महतो, बहादुर मेहता पिता स्व सरयू उर्फ फूलो महतो, अरुण मेहता पिता स्व जगरनाथ महतो सभी कारीमाटी गांव निवासी के अवैध शराब भट्टा में छापामारी कर कुल11 ड्राम जावा महुआ को नष्ट करते हुए, शराब बनाने की मिनी फैक्ट्रीयो को ध्वस्त कर दिया। जबकि सभी प्लास्टिक ड्राम को आग के हवाले किया गया। शराब चुलाने के उपकरणों को जप्त कर थाना लाया गया। छापेमारी के दौरान बताया कि पुलिस के आने की सूचना मिलते ही कारोबारी चकमा देकर जंगल की ओर भाग निकला। वह सुबह शराब चुलाइ का काम कर रहा था। पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण में डेगची, बाल्टी, जारकिन, कोयला, ठोंगा,आदि को जप्त कर थाना लाई है। उधर खबर लिखे जाने तक कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की कवायद चल रही थी। इचाक पुलिस की लगातार कार्यवाई के बाद अवैध धंधा कर रहे कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा है। थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने कहा कि अवैध शराब चुआयी करने वाले कारोबारी स्वत: धंधा छोड़ दे। नही तो अभियान चला कर संलिप्त कारोबारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवार्ई की जाएगी।

जीडी नेशनल स्कूल में कबड्डी एवम् क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन

इचाक
अभिषेक कुमार
गायत्री फाउंडेशन के तहत जी डी नेशनल स्कूल में कबड्डी एवं क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया। जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई बनाम विजय लक्ष्मी बाई टीम के बीच खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया। जिसमे विजय लक्ष्मी की टीम ने जीत हासिल किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले में कक्षा सिक्स्थ की छात्रा सृष्टि कुमारी और कक्षा सप्तम की छात्रा भारती कुमारी को गर्ल ऑफ द मैच से नवाजा गया। वही क्रिकेट टूर्नामेंट में ब्लैक प्यूमा और ब्लू पैंथर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमे ब्लैक प्यूमा की टीम विजेता रहे। जिसमे शिक्षक दीपू कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या स्वेता वर्मा ने कहा कि सभी को खेलकूद पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जिससे शारिरिक व मानसिक विकास हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए लक्ष्य के प्रति सजग रहने का अपील किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक अश्विनी कुमार, टिंकू कुमार, अजय कुमार, गौतम कुमार, शिक्षक झा, अजीत कुमार, असित सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा। वही मौके पर शिक्षिका नीलिमा सिन्हा, निशा कुमारी, नूतन कुमारी, ललिता कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, पूनम कुमारी, संगीता कुमारी, अलीशा कुमारी ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।

एसएम विद्यालय में वार्षिक महोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

इचाक
अभिषेक कुमार
प्रखंड के कुटुमसुकरी गांव में संचालित एसएम विद्यालय द्वारा वार्षिक महोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि परासी पंचायत मुखिया अशोक कपरदार, विशिष्ट अतिथि पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह और विद्यालय के निदेशक नागेश्वर प्रसाद मेहता ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गान के द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा सामाजिक नाटक के द्वारा बाल विवाह, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, स्वच्छ भारत आदि विषयों पर झलकियां, नाट्य और नृत्य प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं के कला प्रदर्शन देखकर दर्शक तथा अभिभावकों की तालियों की गड़गड़ाहट होती रही। इस दौरान छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अशोक कपरदार ने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ मनोरंजन भी अनिवार्य है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से विद्यार्थियो में सामूहिकता का विकास होता है तथा उनमें अपनी संस्कृति के प्रति जागरुकता बढ़ती है। विशिष्ट अतिथि गौतम नारायण सिंह ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पूंजी संस्कृति और सभ्यता होती है,इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चे अपनी परंपराओं के बारे में जानते व समझते हैं। निदेशक ने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में लोगो को बताया। कहा की आने वाले समय में विद्यालय और भी बेहतर सुविधा के साथ शिक्षा और संस्कार प्रदान करने के लिए तत्पर है। सभी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। प्राचार्या सुप्ता बरोई ने विद्यालय के टीम को शुभकामना देते हुए कहा की बच्चो को गुणवत्ता के साथ समाज के बीच खड़ा रहने का हर संभव प्रयास जारी हैं,जो निरंतर उसके लक्ष्य तक पहुंचने में विद्यालय की ओर से कोई कसर नही छोड़ी जायेगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजित कुमार,पवन कुमार,सूर्यांश कुमार, अंशु कुमार, निधि कुमारी, सरिता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुनीता एक्का, निर्मला, नरगिस परवीन बेबी कुमारी, जयंत कुमार, विकास कुमार, रिया मेहता समेत सभी शिक्षकों एवं विद्यालय कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

आजादी के कई दशक बाद विधायक के पहल पर जगी आस

साढ़े तीन करोड़ की लागत से होगा सिवाने पूल का निर्माण
इचाक
अभिषेक कुमार
आजादी के कई दशक बाद भी प्रखंड के कई ऐसे गांव आज भी सड़क विहीन है जिसके कारण ग्रामीणों को कई समस्याएं झेलनी पड़ रही है। ऐसी परिस्थिति में बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव के अथक प्रयास के बाद कारीमाटी से जगदीशपुर को जोड़ने वाली सड़क के बीच पड़ने वाले शिवाने नदी में साढ़े तीन करोड़ से भी अधिक लागत की राशि से पुल निर्माण कराने का रास्ता तय हो गया है। बता दें कि जगदीशपुर गांव इचाक का अभिन्न अंग माना जाता है, क्योंकि इचाक से जगदीश पुर, शेखा, बड़ासी समेत कनहरी हिल फोरलेन एनएच 33 दूसरी ओर से अमृत नगर एनएच 100 को यह रास्ता जोड़ती है। इस रास्ते के बीच सेवाने नदी में पुल नही होने के कारण लोगो को करीब 22 किलोमीटर का अधिक सफर तय करना पड़ता है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता था। जिसमे सबसे बड़ी परेशानी कृषकों को होती थी। लंबी सफर तय कर पाना इनलोग के लिए दुर्लभ होता था। मजबूरी में इसी संकट के बीच सफर करने पर बरसात के समय में कई बार बड़ी घटना भी घट चुकी है। इन्ही सभी परेशानियों से निजात दिलाने को लेकर विधायक अमित कुमार यादव मुखर दिखे। जिनके सार्थक प्रयास के बाद पुल निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा है। इस पुल के निर्माण से इचाक प्रखण्ड को सदर प्रखंड जोड़ने वाली यह सड़क काफी नजदीक और आसान हो जाएगा। पुल का निर्माण से 22 किलो मीटर की दूरी का फासला 10 किलो मीटर में सिमट जाएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि बरसात के दिनों में जो घटनाएं घटती थी, उस पर काबू पाया जा सकेगा। विधायक अमित यादव ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए यह पुल का निर्माण करवाया जा रहा है। पुल का निर्माण विशेष प्रमंडल ग्रामीण विकास विभाग से करवाया जाएगा। अभी इसकी प्रक्रिया चालू कर दी गई है। जिसे लेकर सॉयल टेस्ट किया जा रहा है। जल्द ही निर्माण कार्य भी किया जाएगा। जनहित में ग्रामीणों के सपना को पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं। कृषि प्रधान क्षेत्र रहने के कारण कृषकों के लिए 22 किलोमीटर का दूरी तय करना चुनौती भरा होता था। साथ ही ग्रामीणों द्वारा जान जोखिम में डाल कर यह सड़क पार करते थे जिससे बहुत जल्द ही निजात मिलने वाला है। क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयासरत हूं।
पूल निर्माण की आस से ग्रामीणों के चेहरे पर दिखी मुस्कुराहट
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" शिवाने पुल के निर्माण की सुगबुगाहट पर कृषक और ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कुराहट जाग उठी है। या सड़क और पूल महज एक सपना सा था जिसे पूरी इसे पूरा करने में सरकार को आजादी के 75 वर्ष बीत गए। विभिन्न गांव को जोड़ने वाला या सड़क कई बार मुद्दा बनकर उभरा लेकिन अंततः स्थानीय विधायक ने ग्रामीणों के दर्द को समझ कर इसके निवारण के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया। किसान मुखी मेहता बताते हैं कि बीज को लाने या फसल को बाजार तक पहुंचाने के लिए हम लोगों को 22 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता था, जरूरी पड़ने पर जान जोखिम में डाल इसी नदी को पार करना हमसबो के लिए मजबूरी था , जिसमे कई बार दुर्घटना भी हो गई। जबकि यह सड़क बन जाने से दूरी तो कम होगा ही साथ ही बाजार तक आने - जाने तथा एक गांव से दूसरे गांव तक पहुंचने में काफी कम समय और संसाधन के बीच सफल जीवन बीतेगा।

सड़ा हुआ जावा महुआ खेत में फेंकने से रोका तो शराब माफिया ने जमकर कर दी पिटाई, अस्पताल में भर्ती

छबेलवा जंगल ले जाकर घायल व्यक्ति को थूक चटा कर पेशाब पिलाया
इचाक
अभिषेक कुमार
शराब कारोबारियों एवं माफिया तत्वों का इन दिनों मनोबल इस कदर बढ़ता जा रहा है कि किसी भी घटनाओं को अंजाम देने में तनिक भी परहेज नहीं करते हैं। ऐसा ही एक वारदत 10 दिसंबर को अलौजा कला गांव के तांड पर घटित हुआ। जिसमें माफिया द्वारा शराब चूलाई के बाद सड़े हुए जावा महुआ को बार-बार खेत में फेंके जाने से मना करने पर बौखलाए माफिया ने भूस्वामी कुलेश्वर प्रसाद मेहता उर्फ छोटेलाल की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद फुलेश्वर उर्फ छोटेलाल बदहवास हो गया तो आरोपियों ने बाइक में लादकर छबेलवा जंगल ले गए। जहां बेहोश फुलेश्वर उर्फ छोटेलाल माफिया तत्वों से पानी मांगा तो उसे पेशाब पीने को दे दिया और थूक को चटवाया।
घायल व्यक्ति बार-बार जान को बकस देने की मिन्नतें करता रहा और माफिया तत्व यह कहते रहे कि पानी की जगह पेशाब पी जाओ और किसी को घटना के बारे में मत बताना। जान बचाने के नियत से फूलेश्वर ने आरोपियों के बातों को मान गया। पीड़ित व्यक्ति ने पूरे मामला की जानकारी देते हुए थाना में आवेदन दिया है। जिसमे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। दिए गए आवेदन में आरोपित द्वारा गोली चला कर जान मारने की बात भी कही गई है।जिसमें कुलेश्वर ने बताया है कि शराब माफिया मेरे जमीन में सड़े हुए जावा महुआ बार-बार फेंक रहे थे। जिसे मना करने पर गांव के ही संजय प्रसाद मेहता और अजय प्रसाद मेहता दोनों भाइयों ने मिलकर बेरहमी से मारपीट किया। इधर पिटाई करने वाले कारोबारी अंत में उसे बाइक में लादकर अलौंजा कला गांव ले आए। जहां ग्रामीण चिकित्सक से उसकी इलाज भी कराई और उसी रात तड़पते हालत में घर पर छोड़ कर चले गए। पिता की पिटाई को देखकर घर में बच्चे रोने लगे। इसी बीच फुलेश्वर उर्फ छोटेलाल की पुत्री शिवानी ने घटना की जानकारी मुखिया सकेंद्र प्रसाद मेहता को दिया। मुखिया ने कुलेश्वर उर्फ छोटेलाल के घर पहुंच कर उसे तड़पता हालत में देख एचएमसीएच ले गए और भर्ती कराया।

हजारीबाग जिला में विशेष भर्ती अभियान इछुक अभ्यर्थी करा सकते हैं पंजीकरण

अभिषेक कुमार
======================== एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी विशेष भर्ती अभियान चलाकर 21-37 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के 1000 पदों पर भर्ती के लिए थाना स्तर पर भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे चुरचू में 12, विष्णुगढ़ में 13, टाटीझरिया में 14, कटकमसांडी में 15, बड़का गांव में 16, दारू में 17, बरही में 19, केरेडारी में 20, बरकट्ठा में 21, चौपारण में 22, इचाक में 23, पदमा में 24, चरही में 25, कटकमदाग में 26 तथा मुफस्सिल थाना में 27 दिसंबर को थाना परिसर में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन किया गया है। अधिक जानकारी के लिए 9534202890 पर संपर्क किया जा सकता है।

मानव विकास संस्था ने मनाया विश्व दिव्यांग दिवस

संस्था मानव विकास इचाक के तत्वावधान में प्रखंड दारू के ग्राम झुमरा स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण एवं टाटी झरिया प्रखण्ड के वन पर्यावरण जागरूकता भवन परिसर में विशव दिव्यांग दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था सचिव बीरबल प्रसाद एवं मुखिया प्रतिनिधि सह रिसोर्स शिक्षिका सरिता कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में दारू एवम टाटी झरिया प्रखण्ड के विभिन गाँव के लगभग तीन सौ पचास दिव्यांग हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्था सचिव ने बताया कि दिव्यांग व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है। कोई भी मंजिल को पा सकता है सिर्फ समाज के लोग दिव्यांगों को अवसर दे। आम जानो से इन्हें आगे बढ़ने में सहयोग करने की अपील किया।इन्होंने कहा कि कोई भी दिव्यांग अपने आप को कमजोर न समझे और अपने हक और अधिकार के लिए आगे बढ़ें। सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के बीच कई प्रकार का खेल कूद,गीत संगीत,पेंटिग कुर्सी रेस,बिस्कुट दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया।जिसमें साठ बच्चों ने भाग लिया।सभी सफल दिव्यांग बच्चों को संस्था द्वारा 60 कम्बल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सुरेश रविदास, राहुल कुमार, अमृत राम,सुमित्रा देवी,अर्जुन बेसरा,रानी कुमारी, भीषण बास्के,सुरेंद्र किस्कु,देवीराम टुडू,सुनिता बास्के एवम रोबिन कुमार का योगदान रहा।

कार्ड धारी को जानकारी नहीं और डीलर ने छः वर्षो तक उठाया राशन

आरटीआई से अवैध राशन उठाव का हुआ उद्भेदन, मामला पहुंचा डीसी कार्यालय
इचाक
अभिषेक कुमार
प्रखंड में जन वितरण प्रणाली दुकानदार की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा। जहां आए दिनों कई ऐसे मामले उजागर हो रहे हैं, जहां गरीबों का निवाला छीना जा रहा है। इसी बीच क्षेत्र के असिया गांव के जन वितरण डीलर बालेश्वर प्रसाद मेहता अनुज्ञप्ति संख्या 04/05 के खिलाफ अवैध तरीके से राशन उठाव करने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत असीया गांव निवासी श्यामलाल कुमार पिता स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद मेहता ने उपायुक्त हजारीबाग को आवेदन देकर डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि डीलर बालेश्वर प्रसाद मेहता ने मेरे एवं मेरे परिवार की जानकारी के बिना स्वयं एक राशन कार्ड बनाया जिसका राशन कार्ड संख्या 202002965953 है । इसकी जानकारी मुझे नहीं थी। उक्त राशन कार्ड की जानकारी मुझे जनसंवाद में उपस्थित होने के बाद मिला। जब अपने पुराने राशन कार्ड संख्या 202004758066 में अपनी माता एवं परिवार का नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया तो समस्या उत्पन्न होने लगा। तब जाकर इसके बारे में पता चला कि पहले से ही नामित सभी व्यक्तियों का राशन कार्ड निर्गत है। जिसे लेकर सूचना का अधिकार अधिनियम से सूचना मांगने पर जानकारी मिली कि 1 मई 2015 में ही राशन कार्ड निर्गत हो चुका है एवं 18 दिसंबर 2021 को निरस्त करवा दिया गया। इस 6 वर्षों में डीलर के द्वारा अवैध तरीके से मेरे एवं परिवार के नाम से लगातार राशन का उठाव किया गया। जिसकी जानकारी मुझे कभी नहीं मिला और ना ही राशन का लाभ मिला। जब मैंने डीलर से जांच-पड़ताल किया तो डीलर ने मेरे एवं मेरे माता-पिता के साथ गाली गलौज एवं धक्का-मुक्की कर भगा दिया। जिसके विरूद्ध हजारीबाग व्यवहार न्यायालय में परिवाद मुकदमा संख्या 2520/22 दर्ज है ।
इस संबंध में इचाक थाना कांड संख्या 194 /22 दर्ज की गई है। आगे बताते हुए आवेदन में लिखा है कि बालेश्वर प्रसाद मेहता गांव के एक उदंड एवं ताकतवर डीलर है। असामाजिक तत्वों से मिलकर इस तरह के कई गैर कानूनी कार्य गांव में करते आ रहे हैं। आशिया गांव के किसी भी ग्रामीणों को पूर्ण रूप से राशन प्राप्त नहीं होता है। ना ही समय पर राशन दिया जाता है। जिसके कारण गांव वाले सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ को नहीं ले पा रहे हैं। डीलर के द्वारा 35 किलोग्राम राशन के जगह 30 किलोग्राम एवं 20 किलोग्राम राशन की जगह 17 किलोग्राम और 10 किलोग्राम के स्थान पर 8 कि ग्राम ही राशन दिया जाता है। ग्रामीणों के कई परिवार के नाम से डीलर राशन बनवा कर अवैध तरीके से राशन उठाने का लाभ ले रहा है, जो जांच का विषय है। ऐसी परिस्थिति में जरूरतमंद लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा जबकि डीलर के द्वारा अन्य व्यक्तियों के नाम से राशन उठाकर जोरो से काला धंधा चलाया जा रहा है। दिए गए आवेदन में मुखिया मोदी कुमार, पंचायत समिति सदस्य मोसेमात कौशल्या, वार्ड सदस्य गीता कुमारी, रानी कुमारी, मनीषा कुमारी के अलावा अरुण कुमार, राजेश कुमार मेहता, ममता देवी, सुषमा देवी, खुशबू कुमारी, सोनू कुमार, अर्जुन प्रसाद, संजू देवी, समेत दर्जनों कार्ड धारियों एवम् ग्रामीणों का हस्ताक्षर शामिल है।

जीएम संध्याकालीन कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर सेमिनार

इचाक
जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय इचाक में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मानवाधिकारों की पहली वैश्विक घोषणा और नए संयुक्त राष्ट्र की पहली प्रमुख उपलब्धियों में से एक मानवाअधिकारों की सार्वभौम घोषणा की 10 दिसंबर 1948 ई. को संयुक्त राष्ट्र महासभा के अंगीकरण और उद्घोषणा का सम्मान करने के लिए तिथि का चयन किया गया था। मानवाधिकार दिवस की औपचारिक स्थापना 4 दिसंबर 1950 ई. को महासभा की 317वीं पूर्ण बैठक में हुई। सेमिनार में छात्र- छात्राओं को उनके अधिकारों पर चर्चा करते हुए महाविद्याल सचिव शंभू कुमार ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मानव अधिकारों के लिए चेतना जागृत करने में इस घोषणा का महत्वपूर्ण योगदान है। हर साल 10 दिसंबर के दिन दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के तौर पर मनाया जाता है।महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि मानवाधिकार वे मूलभूत अधिकार हैं जिनसे मनुष्य को नस्ल,जाति, राष्ट्रीयता,धर्म,लिंग,आदि के आधार पर वंचित नहीं किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए और कहा कि मानवाधिकार दिवस मनाने का मकसद लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
मानवाधिकार में स्वास्थ्य, आर्थिक, सामाजिक और शिक्षा का अधिकार शामिल है। मानव अधिकार इंसान को जन्म से ही प्राप्त है इन्हें पाने में जाति,लिंग,धर्म,भाषा,रंग तथा राष्ट्रीयता आड़े नहीं आते। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अजय उरांव ने किया। सेमिनार को सफल बनाने में शिक्षक रत्नेश कुमार राणा, दीपक प्रसाद,रियाज अहमद, अजीत हंसदा, आशीष पांडे,संगम कुमारी, गायत्री शर्मा, विनोद कुमार मेहता, राजकुमार,कृष्ण कुमार मेहता,प्रिया कुमारी, सुनीता टोप्पो, संजय प्रजापति का सराहणीय योगदान रहा।

महिला समूह ने जेंडर भेदभाव पर निकाला जागरूकता रैली

इचाक
अभिषेक कुमार
प्रखंड के चंदवारा और भुसाई गांव में महिलाओं द्वारा शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाला गया। इस रैली का उद्देश्य समाज में हो रहे जेंडर भेदभाव को खत्म करना एवं लोगों को जागरूक करना ही उद्देश्य है। हाथों में लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान का बैनर लेकर दर्जनों महिलाएं चंदवारा से भूसाई गांव तक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को समाप्त करने पर विशेष रूप से जोर दिया गया। मौके पर जेएसएलपीएस के सीसी प्रदीप कुमार, पीआरपी रितु लकड़ा, गांव की गुड़िया देवी, सरिता देवी एवं दोनों गांव की महिला समूह के दर्जनों महिला शामिल थी।

पंचायत चुनाव में होमगार्ड जवानों को दैनिक भत्ता नहीं मिलने पर उपायुक्त को दिया ज्ञापन

हजारीबाग
अभिषेक कुमार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के संपन्न होने के बावजूद चुनाव में सेवा दिए होमगार्ड जवानों को अब तक दैनिक भत्ता नहीं दिया गया है। जिससे होमगार्ड के जवानों में काफी रोष व्याप्त है। इस बाबत झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को जवानों ने उपायुक्त हजारीबाग को ज्ञापन सौंपा है। दिए गए ज्ञापन में कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 होमगार्ड जवानों को दैनिक कर्तव्य भत्ता भुगतान आज तक नहीं किया गया है। जिससे होमगार्ड जवानों का जीवन यापन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पैसे के अभाव में जवानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। होमगार्ड जवान बेसब्री से आस लगाए बैठे हैं कि कब हमारा दैनिक कर्तव्य भत्ता का भुगतान हो पाएगा ताकि अपने परिवार का जीवन यापन सुचारू रूप से कर सके। इस संबंध में उपायुक्त हजारीबाग से यथाशीघ्र कर्तव्य भक्ता का भुगतान कराने का निवेदन किया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में श्याम सुंदर प्रसाद, जगरनाथ महतो, रामस्वरूप यादव, सुदामा सोनी, राकेश कुमार, शैलेश रंजन, मुकेश कुमार यादव, दीपक कुमार मेहता समेत दर्जनों जवान शामिल थे।

एचपी गैस वाहन के चपेट में आया मोटरसाइकिल, दो घायल

अभिषेक कुमार
इचाक थाना क्षेत्र के हदारी चौक के पास एचपी गैस की गाड़ी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही उसकी 3 वर्षीय बेटी का जांघ टूट गया। इस बाबत भुक्तभोगी महिला कंचन कुमारी ने थाना में आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में कहा है कि कंचन कुमारी अपने पति कुलदीप कुमार और दो बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रतनपुर गांव से नावाडीह अपने मायके जा रही थी। इसी बीच हदारी चौक के पास वाहन संख्या जेएच 10सी जे 6797 एचपी गैस टंकी लदा गाड़ी अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार सभी लोग गिर गए। जिसमें पति कुलदीप कुमार को गंभीर चोट लगी है। वही बेटी का जांघ टूट गया है। घायल दोनों लोगों का इलाज सदर अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है। जिसे लेकर कार्यवाई करने की मांग की गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि मामला को संज्ञान में लेकर दुर्घटनाग्रस्त एचपी की गाड़ी को जप्त कर थाना ले आया गया है।वही कांड संख्या 114/22 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

केएन उच्च वि में 3.74 करोड़ एवम उवि देवकुली में 51 लाख से निर्मित भवन का शिलान्यास

इचाक
अभिषेक कुमार
कामख्या नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय इचाक में शुक्रवार को 3 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नए विद्यालय भवन एवम सौंदर्यीकरण कार्य और उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय देवकुली में 51लाख रुपए की लागत से निर्माण होने वाले दो मंजिला भवन का शिलान्यास बरकट्ठा विधानसभा विधायक अमित कुमार यादव और जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच नारियल फोड़कर किया। अतिथियों का स्वागत शिक्षकों एवम बच्चों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। के एन उच्च विद्यालय में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार चौधरी एवम उवि देवकुली में डा रौनक नाज ने किया। वहीं संचालन शिक्षक अखिलेश पाठक और पूर्व मुखिया महेंद्र दास ने किया।
विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि के एन प्लस टू उच्च विद्यालय इचाक का अपना इतिहास रहा है। जिसकी पहचान राज्य स्तर पर है सरकारी स्कूल ले जिस चुनौती के साथ अपनी बुनियाद को मजबूत किया यह वर्तमान में उदाहरण है शिक्षकों का सेवा भाव से केएल प्लस टू उच्च विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है या क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है छात्र-छात्राओं की उन्नति का कामना करते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। वहीं देवकुली में कहा की क्षेत्र के विद्यालयों में संसाधनों की कमी को दूर किया जा रहा है। बच्चों को गुनवता एवम बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए पर्याप्त संसाधन जुटाने का आगे भी प्रयास जारी रहेगा।
जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा की जिला में उपलब्ध डीएमएफडी मद से स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसका ख्याल रख कार्य किए जा रहे हैं। भवन निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।सभा को भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता , जिप सदस्य रेणु देवी , 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कबड्डी एवम फुटबॉल प्रतियोगिता जितने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह , मंडल अध्यक्ष सुभाष सोनी , जयनंदन मेहता , दुर्गा प्रसाद यादव, हरिहर मेहता , मुखिया मंजू देवी, नंदकिशोर मेहता , उमेश प्रसाद , अशोक राम , पसस मुकेश उपाध्याय, अशोक प्रसाद मेहता,पूर्व मुखिया निर्मल कुमार, परमेश्वर रविदास , शिक्षक शैलेंद्र तिवारी, तारकेश्वर सिंह , अर्जुन राम, ब्रजेश सिन्हा,उमेश रवानी, नवल किशोर, राहुल राणा राकेश कुमार , उमेश गिरी , संवेदक दीपक मेहता, कुलदीप प्रसाद कुशवाहा के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाए व सैकड़ों विद्यार्थी शामिल थे ।

गरीबों का निवाला छीननवाले डीलर पर हुई बड़ी कार्रवाई

अवैध रूप से राशन का उठाव कर रहे लोगों से ब्याज सहित वसूली की गई ढाई लाख रुपए
अभिषेक कुमार
जहां एक ओर सरकार गरीबों का पेट भरने के लिए कई स्कीम चला कर जरूरतमंद लोगों तक अनाज पहुंचाने का काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर इचाक प्रखंड के ऐसे डीलर का कारनामा प्रकाश में आया है जिसके ऊपर अवैध रूप से अपने सगे संबंधियों के नाम से अंत्योदय के तहत राशन उठाया गया। जिसे लेकर अवैध राशन उठाव करने वाले लोगों से ढाई लाख रुपए व्याज सहित वसूली की गई है। इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि ईचाक प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम उरुका के जन वितरण प्रणाली विक्रेता गन्दौरी महतो द्वारा अपने पुत्र एवं नजदीकी सगे संबंधियों के नाम से तीन अन्त्योदय राशन कार्ड बनाकर गरीबों का निवाला छीनने का मामला उजागर हुआ है। जिसके विरुद्ध बड़ी कार्यवाई की गई है। बताया गया कि डीलर द्वारा तीन अवैध कार्ड अपने सगे संबंधियों के नाम से बनाया गया है, जिसमें उमेश महतो पिता गन्दौरी महतो अंत्योदय कार्ड संख्या 202004891599,कपूरी देवी पति भुनेश्वर प्रसाद मेहता अंत्योदय कार्ड संख्या 202004892130,शशिकांत पिता महेन्द्र प्रसाद मेहता उक्त तीनों पर अंत्योदय कार्ड से राशन उठाव वर्षों से विक्रेता गन्दौरी महतो द्वारा की जा रही थी। प्रशासन द्वारा चलाए गए जांच अभियान में इन तीनों की संलिप्तता पाई गई। जिसपर जाँचोंपरांत अबतक उठाव किये गये राशन का सूद सहित 250000 (दो लाख पचास हजार) रू० जमा करने का निर्देश दिया गया। वसूली की गई राशि को ई-चालान के माध्यम से सरकारी खजाने में दिनांक 29 नवंबर को जमा किया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा की वैसे सभी डीलर एवं लाभुकों से अपील है कि अपर्वजन मानक श्रेणी में आते है तो संबंधित प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अथवा जिला आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष समर्पित करें, अन्यथा जाँच में पाये जाने पर सूद सहित राशि वसूली करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

रोजगार मेला सह मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन

महिलाओं को दी गई प्रशिक्षण की जानकारी
इचाक
झारखंड जागरण
प्रखंड के गोबरन्बदा पंचायत भवन में बुधवार को जेएसएलपीएस के द्वारा डीडीयूजीकेवाई के अंतर्गत कौशल मेला का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन इचाक पूर्वी जिला परिषद सदस्य रेनू देवी , मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता एवं डीएम स्किल शिव कुमार रमन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। जिप सदस्य रेणु देवी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार मेला सह मोबिलाइजेशन के आयोजन से गांव की महिलाओं में जागरूकता आएगा। वही सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस तरह के योजना से महिलाओं को रोजगार मिलेगा। मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजित मेहता ने कहा कि जेएसएलपीएस के मध्यम से आज महिला स्वालंबी बन रही है। कौशल प्रशिक्षण पाने के बाद उचित प्लेटफार्म मिलने से रोजगार का सृजन होगा। मेले में 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया था । उपरोक्त आयू के लोगों के लिए निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण प्रदान किया जाता हैं। प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार की व्यवस्था की जाती है । इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु युवक-युवतियों में काफी उत्साह देखा गया ।मौके पर उप मुखिया साधना खातून, राजू मेहता ,गोपाल सिंह , प्रबंधक रंजीत मोहन मिश्रा , कोऑर्डिनेटर अविनाश कुमार, धर्मेंद्र कुमार ,प्रदीप कुमार, रमेश कुमार महतो , जेएसएलपीएस की महिला , 15 पीआईए की महिलाएं उपस्थित थी ।

गठबंधन की सरकार आगामी चुनाव में एक नई रणनीति के साथ,,,,,,,

युवा विरोधी सरकार को जगाना ही हमारी जिम्मेवारी - शैलेन्द्र यादव
हजारीबाग
अभिषेक कुमार
हजारीबाग में कांग्रेस की नई कमेटी का गठन होने के बाद राजनैतिक पार्टी आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर ली है। बताते चलें कि कांग्रेस कमिटी ने पहली बार हजारीबाग से किसी युवा के कंधों पर जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने झारखंड जागरण से विशेष बात करते हुए छात्र राजनीति से लेकर जिलाध्यक्ष के सफर तक का चुनौतियों को साझा किया। बताया कि कांग्रेस पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी और विश्वास जताया है उस पर हरसंभव खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा। इस बार युवा के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है जो चुनौतियों भरा है। इसके साथ ही इस बार हजारीबाग में नई राजनीति की रणनीति के साथ कांग्रेस पार्टी अपना दांवपेच खेलने में कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं है। शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि युवा पीढ़ी और युवाओं की सोच को कांग्रेस ने समझा वा जाना है। जिसके तहत जिला का बागडोर यूवा के हाथ में देकर युथ शक्ति को एक उचित प्लेटफार्म पर मजबूती के साथ स्थापित करने को लेकर तैयारी कर ली है। इससे यह स्पष्ट होता है कि पूरे क्षेत्र में कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के नीतियों के खिलाफ आज समाज का हर वर्ग परेशान है। पार्टी ने जो जिम्मेवारी मुझ पर सौंपी है उसको मजबूती के साथ धरातल पर उतारने का काम करूंगा। 1997 से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े शैलेंद्र कुमार यादव कहते हैं कि निस्वार्थ भावना से पार्टी के प्रति सदैव समर्पित रहकर कई ऐसे कार्य किए हैं जो उदाहरण है। विश्वविद्यालय में 25 वर्षों के बाद 2006-07 में हुए छात्र चुनाव में अहम भूमिका निभाकर कांग्रेस को छात्र राजनीति का एक संपूर्ण सफल यात्रा पेश कर चुनौतियों पर खरा उतरने का काम किया था। आज वर्तमान में पार्टी ने वर्षों बाद पूरे जिला का बागडोर देकर युवाओं के दिलों में एक नई सोच को उत्पन्न करने का काम किया है। युवा पीढ़ी पर उन्होंने भरोसा और विश्वास जताते हुए कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचा कर राजनीति की नई आयाम को गढने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। अच्छी टीम के साथ स्वक्ष राजनीति की कोशिश करना हमारी प्राथमिकता होगी। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के साथ सशक्त राजनीति से हजारीबाग को नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा। शैलेन्द्र कुमार यादव के जिला अध्यक्ष बनने पर कई लोगो ने बधाई दिया है।
*हजारीबाग की राजनीति में यादव फैक्टर तंत्र कितना दिखेगा सफल*
* हजारीबाग की राजनीति में यादव फैक्टर का तंत्र का कितना असर दिखेगा यह देखना बाकी है। क्योंकि सदर विधानसभा में जहां एक ओर सभी राजनैतिक पार्टियां आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है, वहीं दूसरी ओर यादव फैक्टर हजारीबाग में कितना सफल होगा इसका अंदेशा लगाया जा सकता है। क्योंकि वर्तमान में कई राजनीतिक पार्टी की बागडोर जिला अध्यक्ष के रूप में यादव को सौंपा गया है। जिसमें भाजपा से अशोक यादव, जेएमएम से शंभू लाल यादव और कांग्रेस से शैलेंद्र यादव हजारीबाग की राजनीति को किस दिशा तक लेकर जा पाएंगे यह पार्टियों की नीति और जिला अध्यक्ष के कार्यों पर निर्भर करता है। हालांकि राजनीतिक सुगबुगाहट और जातीय फैक्टर की चर्चा जोरों पर है।

मिड डे मील में अनियमितता के खिलाफ मुखिया ने बीडीओ को दिया आवेदन

इचाक
अभिषेक कुमार
प्रखंड के पुराना इचाक पंचायत अंतर्गत ग्राम बंदुवा स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को मिल रहे मध्यान भोजन में अनियमितता बरतने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर मुखिया किरण देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्यवाई करने का अपील की है। दिए गए आवेदन में कहा है की बच्चों को मिलने वाला मिड डे मील मीनू के अनुसार नहीं दिया जाता। वही 20 बच्चों के भोजन के नाम पर 5 बच्चों का भोजन बनाया जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने की थी। तत्परता के साथ सोमवार को विद्यालय का निरीक्षण करने गई तो कई अनियमितता पाया गया। इस संबंध में प्रधानाध्यापिका से पूछताछ करने पर उसका जवाब संतोषजनक नहीं मिला। बच्चों से पूछताछ करने पर बताया कि उन्हें पौष्टिक आहार के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जाता एवं मिड डे मील में बनने वाला भोजन की गुणवत्ता शून्य के बराबर रहता है। हालांकि प्रधानाध्यापिका ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि विद्यालय को कई माह से मिड डे मील में मिलने वाला पोस्टिक आहार का पैसा नहीं मिल रहा है। जिसके कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है। पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए पुराना इचाक की मुखिया किरण देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी रिंकू कुमारी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
मिड डे मील योजना का उद्देश्य
हमारे देश में कई ऐसे छात्र हैं जो सरकारी स्कूलों से मध्याह्न भोजन प्राप्त करते है, इस मिड डे मील योजना के माध्यम से उन सभी छात्रों को मध्याह्न भोजन प्रदान किया जाएगा जो आर्थिकक रूप से कमज़ोर है और जिनके परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब है। ऐसे में कई छात्रों को एक वक्त का भोजन मिलने से अभिभावकों के घर का राशन बचाया जा सकता है, और इस Mid Day Meal Yojana को केंद्र सरकार ने शुरू किया है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू करने के पीछे इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की देश में पढ़ने वाले सरकारी स्कूल के छात्रों के माता-पिता को राशन किट प्रदान की जाएगी।
मिड डे मील योजना का बजट
केंद्र सरकार की मिड डे मील योजना है और इसे पूरे देश में लागू किया गया है, इसलिए इसका बजट भी बहुत बड़ा रखा गया है। सरकार ने इस बढ़ती महंगाई को देखते हुए मिड डे मील योजना का बजट भी बढ़ा दिया है और अब खाने में हरी सब्जियों को भी शामिल कर लिया गया है। इससे पहले सरकार के माध्यम से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की थाली की कीमत 3.11 रखी गई थी, जिसे जुलाई से बढ़ाकर 4.65 कर दिया गया है और इसके साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छात्रों के लिए थाली अनिवार्य कर दी है, इस बजट के तहत हरी सब्जियां रखने के भी आदेश जारी किए गए हैं। मिड डे मील योजना के नियम
इस योजना के तहत सरकार के माध्यम से जारी दिशानिर्देशों में हम सिर्फ उन्ही दिशानिर्देशों के बारे में बताएगे जो आपको एक आवश्यक रूप से ज़रूरी है। एमडीएम दिशानिर्देश के अनुसार, बच्चों को परोसे जाने से पहले कम से कम एक शिक्षक सहित 2-3 वयस्कों को मध्याह्न भोजन का स्वाद चखना होगा। मिड डे मील योजना के दिशानिर्देश हर एक बच्चा जो प्राथमिक विद्यालय में पढता है, उसको एक दिन में 3. 86 पैसे दाल, चावल, फल, मिठाई, गैस सबकुछ मिलाकर खर्च करना होगा, और जो उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढता है उस पर रूपये 5.78 खर्च करना होगा। इस योजना के तहत जारी खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता पर दिशानिर्देशों के अनुसार, परोसने से ठीक पहले एक शिक्षक द्वारा भोजन का स्वाद चखना अनिवार्य है। जिसका रिकॉर्ड रखा जाना है। इसके अलावा, एसएमसी सदस्य को भी शिक्षक के साथ रोटेशन के आधार पर भोजन का स्वाद लेना होगा। एक शिक्षक के चखने के अलावा, कम से कम एक माता-पिता और दो जो एसएमसी सदस्य हो सकते हैं या नहीं हो सकते हैं, छात्रों को भोजन परोसने के दौरान उपस्थित होना चाहिए ताकि वे भोजन का स्वाद चख सकें और साथ ही बच्चों की संख्या को प्रमाणित कर सकें।

1.24 करोड़ रूपए का धान गबन के आरोप में पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक पर एफआईआर का आदेश

इचाक के पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ धान घोटाला मामले में एफआईआर करने का मिला निर्देश
अभिषेक कुमार
झारखंड सरकार जहां एक ओर कृषको की उन्नति के लिए धान बीज व अन्य फसल को पैक्स के माध्यम से सुनियोजित करते हुए लाभ पहुंचाने की योजना सुनिश्चित की है, वहीं दूसरी ओर हजारीबाग जिले के अंतर्गत कृषि प्रधान क्षेत्र इचाक में पैक्स अध्यक्षों की मनमानी का मामला उजागर हुआ है। जहां एक पैक्स अध्यक्ष और एक प्रबंधक पर 1करोड़ 24 लाख रुपए राशि का धान गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। धान घोटाला में सरकार ने एफ आई आर दर्ज करने का आदेश तक दे दिया है। जिन लोगो के खिलाफ एक करोड़ से अधिक रुपए की गबन करने का आरोप लगा है उनमें इचाक लोहड़ी के अंकित भारद्वाज और सुरेश प्रसाद महतो का नाम शामिल है। वहीं कुछ और पैक्स अध्यक्षों पर भी विभाग नजर बनाए हुए हैं।
बताते चलें कि हजारीबाग में खरीफ विपणन मौसम 2020-21 में लोहडी पैक्स में भंडारित धान का शत-प्रतिशत उठाव नहीं किया गया। इसकी जानकारी झारखंड राज्य खाद्य निगम मुख्यालय रांची को दी गई थी। इसके बाद मुख्यालय की ओर से जारी किए गए पत्रांक 3333 एवं 4429 के तहत इचाक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया। दिए गए पत्र में कहा गया है कि खरीफ विपणन मौसम 2021- 22 में लोहड़ी पैक्स में कुल 6209. 27 क्विंटल धान श्री तृप्ति राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड कबातु, झुमरा हजारीबाग को उपलब्ध नहीं कराया गया। मिल में उपलब्ध नहीं कराए गए धान को समतुल्य राशि प्रति क्विंटल 2050 रुपए की दर से एक करोड़ 27 लाख ₹29007 बनती है, इसके विरूद्ध पैक्स की ओर से ₹3लाख विगत 19 अक्टूबर को निगम मुख्यालय के अकाउंट नंबर 50100291613195 में जमा किए गए।शेष राशि 1करोड़ 24 लाख 29004 रुपेय पैक्स से वसूल किए जाने हैं।

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...