अवैध महुआ शराब चुलाई के खिलाफ पुलिस की छापामारी, 11ड्राम जावा महुआ नष्ट

इचाक थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध महुआ शराब धंधा के खिलाफ पुलिस सक्रिय दिख रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसे देखते हुए पुलिस टीम द्वारा प्रखंड के कारीमाटी गांव में अवैध महुआ शराब की चुलाई के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। मंगलवार की अहले सुबह चलाए गए अभियान में एसआई आदित्य कुमार, विनायक पाण्डेय, अभय कुमार,एएसआई साकेस कुमार सिंह और पुलिस बल के जवान शामिल थे। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कारीमाटी क्षेत्र में पांच छ कारोबारी मिलकर अवैध देसी महुआ शराब की चुलाई एवं बिक्री का अवैध कारोबार पिछले कई माह से करते आ रहे हैं। जिसके तहत मंगलवार को छापामारी किया गया। इस दौरान पुलिस ने सुरेन्द्र मेहता पिता बंगाली उर्फ गुलन महतो, बहादुर मेहता पिता स्व सरयू उर्फ फूलो महतो, अरुण मेहता पिता स्व जगरनाथ महतो सभी कारीमाटी गांव निवासी के अवैध शराब भट्टा में छापामारी कर कुल11 ड्राम जावा महुआ को नष्ट करते हुए, शराब बनाने की मिनी फैक्ट्रीयो को ध्वस्त कर दिया। जबकि सभी प्लास्टिक ड्राम को आग के हवाले किया गया। शराब चुलाने के उपकरणों को जप्त कर थाना लाया गया। छापेमारी के दौरान बताया कि पुलिस के आने की सूचना मिलते ही कारोबारी चकमा देकर जंगल की ओर भाग निकला। वह सुबह शराब चुलाइ का काम कर रहा था। पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण में डेगची, बाल्टी, जारकिन, कोयला, ठोंगा,आदि को जप्त कर थाना लाई है। उधर खबर लिखे जाने तक कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की कवायद चल रही थी। इचाक पुलिस की लगातार कार्यवाई के बाद अवैध धंधा कर रहे कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा है। थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने कहा कि अवैध शराब चुआयी करने वाले कारोबारी स्वत: धंधा छोड़ दे। नही तो अभियान चला कर संलिप्त कारोबारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवार्ई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...