गरीबों का निवाला छीननवाले डीलर पर हुई बड़ी कार्रवाई

अवैध रूप से राशन का उठाव कर रहे लोगों से ब्याज सहित वसूली की गई ढाई लाख रुपए
अभिषेक कुमार
जहां एक ओर सरकार गरीबों का पेट भरने के लिए कई स्कीम चला कर जरूरतमंद लोगों तक अनाज पहुंचाने का काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर इचाक प्रखंड के ऐसे डीलर का कारनामा प्रकाश में आया है जिसके ऊपर अवैध रूप से अपने सगे संबंधियों के नाम से अंत्योदय के तहत राशन उठाया गया। जिसे लेकर अवैध राशन उठाव करने वाले लोगों से ढाई लाख रुपए व्याज सहित वसूली की गई है। इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि ईचाक प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम उरुका के जन वितरण प्रणाली विक्रेता गन्दौरी महतो द्वारा अपने पुत्र एवं नजदीकी सगे संबंधियों के नाम से तीन अन्त्योदय राशन कार्ड बनाकर गरीबों का निवाला छीनने का मामला उजागर हुआ है। जिसके विरुद्ध बड़ी कार्यवाई की गई है। बताया गया कि डीलर द्वारा तीन अवैध कार्ड अपने सगे संबंधियों के नाम से बनाया गया है, जिसमें उमेश महतो पिता गन्दौरी महतो अंत्योदय कार्ड संख्या 202004891599,कपूरी देवी पति भुनेश्वर प्रसाद मेहता अंत्योदय कार्ड संख्या 202004892130,शशिकांत पिता महेन्द्र प्रसाद मेहता उक्त तीनों पर अंत्योदय कार्ड से राशन उठाव वर्षों से विक्रेता गन्दौरी महतो द्वारा की जा रही थी। प्रशासन द्वारा चलाए गए जांच अभियान में इन तीनों की संलिप्तता पाई गई। जिसपर जाँचोंपरांत अबतक उठाव किये गये राशन का सूद सहित 250000 (दो लाख पचास हजार) रू० जमा करने का निर्देश दिया गया। वसूली की गई राशि को ई-चालान के माध्यम से सरकारी खजाने में दिनांक 29 नवंबर को जमा किया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा की वैसे सभी डीलर एवं लाभुकों से अपील है कि अपर्वजन मानक श्रेणी में आते है तो संबंधित प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अथवा जिला आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष समर्पित करें, अन्यथा जाँच में पाये जाने पर सूद सहित राशि वसूली करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...