केएन उच्च वि में 3.74 करोड़ एवम उवि देवकुली में 51 लाख से निर्मित भवन का शिलान्यास

इचाक
अभिषेक कुमार
कामख्या नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय इचाक में शुक्रवार को 3 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नए विद्यालय भवन एवम सौंदर्यीकरण कार्य और उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय देवकुली में 51लाख रुपए की लागत से निर्माण होने वाले दो मंजिला भवन का शिलान्यास बरकट्ठा विधानसभा विधायक अमित कुमार यादव और जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच नारियल फोड़कर किया। अतिथियों का स्वागत शिक्षकों एवम बच्चों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। के एन उच्च विद्यालय में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार चौधरी एवम उवि देवकुली में डा रौनक नाज ने किया। वहीं संचालन शिक्षक अखिलेश पाठक और पूर्व मुखिया महेंद्र दास ने किया।
विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि के एन प्लस टू उच्च विद्यालय इचाक का अपना इतिहास रहा है। जिसकी पहचान राज्य स्तर पर है सरकारी स्कूल ले जिस चुनौती के साथ अपनी बुनियाद को मजबूत किया यह वर्तमान में उदाहरण है शिक्षकों का सेवा भाव से केएल प्लस टू उच्च विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है या क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है छात्र-छात्राओं की उन्नति का कामना करते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। वहीं देवकुली में कहा की क्षेत्र के विद्यालयों में संसाधनों की कमी को दूर किया जा रहा है। बच्चों को गुनवता एवम बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए पर्याप्त संसाधन जुटाने का आगे भी प्रयास जारी रहेगा।
जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा की जिला में उपलब्ध डीएमएफडी मद से स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसका ख्याल रख कार्य किए जा रहे हैं। भवन निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।सभा को भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता , जिप सदस्य रेणु देवी , 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कबड्डी एवम फुटबॉल प्रतियोगिता जितने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह , मंडल अध्यक्ष सुभाष सोनी , जयनंदन मेहता , दुर्गा प्रसाद यादव, हरिहर मेहता , मुखिया मंजू देवी, नंदकिशोर मेहता , उमेश प्रसाद , अशोक राम , पसस मुकेश उपाध्याय, अशोक प्रसाद मेहता,पूर्व मुखिया निर्मल कुमार, परमेश्वर रविदास , शिक्षक शैलेंद्र तिवारी, तारकेश्वर सिंह , अर्जुन राम, ब्रजेश सिन्हा,उमेश रवानी, नवल किशोर, राहुल राणा राकेश कुमार , उमेश गिरी , संवेदक दीपक मेहता, कुलदीप प्रसाद कुशवाहा के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाए व सैकड़ों विद्यार्थी शामिल थे ।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...