एचपी गैस वाहन के चपेट में आया मोटरसाइकिल, दो घायल

अभिषेक कुमार
इचाक थाना क्षेत्र के हदारी चौक के पास एचपी गैस की गाड़ी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही उसकी 3 वर्षीय बेटी का जांघ टूट गया। इस बाबत भुक्तभोगी महिला कंचन कुमारी ने थाना में आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में कहा है कि कंचन कुमारी अपने पति कुलदीप कुमार और दो बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रतनपुर गांव से नावाडीह अपने मायके जा रही थी। इसी बीच हदारी चौक के पास वाहन संख्या जेएच 10सी जे 6797 एचपी गैस टंकी लदा गाड़ी अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार सभी लोग गिर गए। जिसमें पति कुलदीप कुमार को गंभीर चोट लगी है। वही बेटी का जांघ टूट गया है। घायल दोनों लोगों का इलाज सदर अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है। जिसे लेकर कार्यवाई करने की मांग की गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि मामला को संज्ञान में लेकर दुर्घटनाग्रस्त एचपी की गाड़ी को जप्त कर थाना ले आया गया है।वही कांड संख्या 114/22 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...