गठबंधन की सरकार आगामी चुनाव में एक नई रणनीति के साथ,,,,,,,

युवा विरोधी सरकार को जगाना ही हमारी जिम्मेवारी - शैलेन्द्र यादव
हजारीबाग
अभिषेक कुमार
हजारीबाग में कांग्रेस की नई कमेटी का गठन होने के बाद राजनैतिक पार्टी आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर ली है। बताते चलें कि कांग्रेस कमिटी ने पहली बार हजारीबाग से किसी युवा के कंधों पर जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने झारखंड जागरण से विशेष बात करते हुए छात्र राजनीति से लेकर जिलाध्यक्ष के सफर तक का चुनौतियों को साझा किया। बताया कि कांग्रेस पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी और विश्वास जताया है उस पर हरसंभव खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा। इस बार युवा के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है जो चुनौतियों भरा है। इसके साथ ही इस बार हजारीबाग में नई राजनीति की रणनीति के साथ कांग्रेस पार्टी अपना दांवपेच खेलने में कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं है। शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि युवा पीढ़ी और युवाओं की सोच को कांग्रेस ने समझा वा जाना है। जिसके तहत जिला का बागडोर यूवा के हाथ में देकर युथ शक्ति को एक उचित प्लेटफार्म पर मजबूती के साथ स्थापित करने को लेकर तैयारी कर ली है। इससे यह स्पष्ट होता है कि पूरे क्षेत्र में कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के नीतियों के खिलाफ आज समाज का हर वर्ग परेशान है। पार्टी ने जो जिम्मेवारी मुझ पर सौंपी है उसको मजबूती के साथ धरातल पर उतारने का काम करूंगा। 1997 से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े शैलेंद्र कुमार यादव कहते हैं कि निस्वार्थ भावना से पार्टी के प्रति सदैव समर्पित रहकर कई ऐसे कार्य किए हैं जो उदाहरण है। विश्वविद्यालय में 25 वर्षों के बाद 2006-07 में हुए छात्र चुनाव में अहम भूमिका निभाकर कांग्रेस को छात्र राजनीति का एक संपूर्ण सफल यात्रा पेश कर चुनौतियों पर खरा उतरने का काम किया था। आज वर्तमान में पार्टी ने वर्षों बाद पूरे जिला का बागडोर देकर युवाओं के दिलों में एक नई सोच को उत्पन्न करने का काम किया है। युवा पीढ़ी पर उन्होंने भरोसा और विश्वास जताते हुए कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचा कर राजनीति की नई आयाम को गढने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। अच्छी टीम के साथ स्वक्ष राजनीति की कोशिश करना हमारी प्राथमिकता होगी। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के साथ सशक्त राजनीति से हजारीबाग को नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा। शैलेन्द्र कुमार यादव के जिला अध्यक्ष बनने पर कई लोगो ने बधाई दिया है।
*हजारीबाग की राजनीति में यादव फैक्टर तंत्र कितना दिखेगा सफल*
* हजारीबाग की राजनीति में यादव फैक्टर का तंत्र का कितना असर दिखेगा यह देखना बाकी है। क्योंकि सदर विधानसभा में जहां एक ओर सभी राजनैतिक पार्टियां आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है, वहीं दूसरी ओर यादव फैक्टर हजारीबाग में कितना सफल होगा इसका अंदेशा लगाया जा सकता है। क्योंकि वर्तमान में कई राजनीतिक पार्टी की बागडोर जिला अध्यक्ष के रूप में यादव को सौंपा गया है। जिसमें भाजपा से अशोक यादव, जेएमएम से शंभू लाल यादव और कांग्रेस से शैलेंद्र यादव हजारीबाग की राजनीति को किस दिशा तक लेकर जा पाएंगे यह पार्टियों की नीति और जिला अध्यक्ष के कार्यों पर निर्भर करता है। हालांकि राजनीतिक सुगबुगाहट और जातीय फैक्टर की चर्चा जोरों पर है।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...