महिला समूह ने जेंडर भेदभाव पर निकाला जागरूकता रैली

इचाक
अभिषेक कुमार
प्रखंड के चंदवारा और भुसाई गांव में महिलाओं द्वारा शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाला गया। इस रैली का उद्देश्य समाज में हो रहे जेंडर भेदभाव को खत्म करना एवं लोगों को जागरूक करना ही उद्देश्य है। हाथों में लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान का बैनर लेकर दर्जनों महिलाएं चंदवारा से भूसाई गांव तक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को समाप्त करने पर विशेष रूप से जोर दिया गया। मौके पर जेएसएलपीएस के सीसी प्रदीप कुमार, पीआरपी रितु लकड़ा, गांव की गुड़िया देवी, सरिता देवी एवं दोनों गांव की महिला समूह के दर्जनों महिला शामिल थी।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...