मानव विकास संस्था ने मनाया विश्व दिव्यांग दिवस

संस्था मानव विकास इचाक के तत्वावधान में प्रखंड दारू के ग्राम झुमरा स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण एवं टाटी झरिया प्रखण्ड के वन पर्यावरण जागरूकता भवन परिसर में विशव दिव्यांग दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था सचिव बीरबल प्रसाद एवं मुखिया प्रतिनिधि सह रिसोर्स शिक्षिका सरिता कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में दारू एवम टाटी झरिया प्रखण्ड के विभिन गाँव के लगभग तीन सौ पचास दिव्यांग हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्था सचिव ने बताया कि दिव्यांग व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है। कोई भी मंजिल को पा सकता है सिर्फ समाज के लोग दिव्यांगों को अवसर दे। आम जानो से इन्हें आगे बढ़ने में सहयोग करने की अपील किया।इन्होंने कहा कि कोई भी दिव्यांग अपने आप को कमजोर न समझे और अपने हक और अधिकार के लिए आगे बढ़ें। सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के बीच कई प्रकार का खेल कूद,गीत संगीत,पेंटिग कुर्सी रेस,बिस्कुट दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया।जिसमें साठ बच्चों ने भाग लिया।सभी सफल दिव्यांग बच्चों को संस्था द्वारा 60 कम्बल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सुरेश रविदास, राहुल कुमार, अमृत राम,सुमित्रा देवी,अर्जुन बेसरा,रानी कुमारी, भीषण बास्के,सुरेंद्र किस्कु,देवीराम टुडू,सुनिता बास्के एवम रोबिन कुमार का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...