अभिषेक कुमारशराब कारोबारियों एवं माफिया तत्वों का इन दिनों मनोबल इस कदर बढ़ता जा रहा है कि किसी भी घटनाओं को अंजाम देने में तनिक भी परहेज नहीं करते हैं। ऐसा ही एक वारदत 10 दिसंबर को अलौजा कला गांव के तांड पर घटित हुआ। जिसमें माफिया द्वारा शराब चूलाई के बाद सड़े हुए जावा महुआ को बार-बार खेत में फेंके जाने से मना करने पर बौखलाए माफिया ने भूस्वामी कुलेश्वर प्रसाद मेहता उर्फ छोटेलाल की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद फुलेश्वर उर्फ छोटेलाल बदहवास हो गया तो आरोपियों ने बाइक में लादकर छबेलवा जंगल ले गए। जहां बेहोश फुलेश्वर उर्फ छोटेलाल माफिया तत्वों से पानी मांगा तो उसे पेशाब पीने को दे दिया और थूक को चटवाया। घायल व्यक्ति बार-बार जान को बकस देने की मिन्नतें करता रहा और माफिया तत्व यह कहते रहे कि पानी की जगह पेशाब पी जाओ और किसी को घटना के बारे में मत बताना। जान बचाने के नियत से फूलेश्वर ने आरोपियों के बातों को मान गया। पीड़ित व्यक्ति ने पूरे मामला की जानकारी देते हुए थाना में आवेदन दिया है। जिसमे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। दिए गए आवेदन में आरोपित द्वारा गोली चला कर जान मारने की बात भी कही गई है।जिसमें कुलेश्वर ने बताया है कि शराब माफिया मेरे जमीन में सड़े हुए जावा महुआ बार-बार फेंक रहे थे। जिसे मना करने पर गांव के ही संजय प्रसाद मेहता और अजय प्रसाद मेहता दोनों भाइयों ने मिलकर बेरहमी से मारपीट किया। इधर पिटाई करने वाले कारोबारी अंत में उसे बाइक में लादकर अलौंजा कला गांव ले आए। जहां ग्रामीण चिकित्सक से उसकी इलाज भी कराई और उसी रात तड़पते हालत में घर पर छोड़ कर चले गए। पिता की पिटाई को देखकर घर में बच्चे रोने लगे। इसी बीच फुलेश्वर उर्फ छोटेलाल की पुत्री शिवानी ने घटना की जानकारी मुखिया सकेंद्र प्रसाद मेहता को दिया। मुखिया ने कुलेश्वर उर्फ छोटेलाल के घर पहुंच कर उसे तड़पता हालत में देख एचएमसीएच ले गए और भर्ती कराया।
Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
सड़ा हुआ जावा महुआ खेत में फेंकने से रोका तो शराब माफिया ने जमकर कर दी पिटाई, अस्पताल में भर्ती
छबेलवा जंगल ले जाकर घायल व्यक्ति को थूक चटा कर पेशाब पिलाया
इचाक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...
No comments:
Post a Comment