वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारीबाग को ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन सौंप कर वोट बहिष्कार का जिक्र किया है। दिए गए आवेदन में लिखा है की वन विभाग द्वारा ग्रामीणों के बीच बैठक कर बंजर भूमि पर पेड़ पौधा लगाकर हरा-भरा करने का निर्देश देते हुए फल फूल पर ग्रामीणों का मालिकाना हक देने का बात कही गई थी। विभाग कर्मियों ने मौखिक रूप से कहा की वन विभाग के द्वारा कोई भी कानूनी प्रक्रिया नहीं किया जायेगा। लेकिन आज 10 वर्षों के बाद लगभग चार सौ आम का पेड़ एवं महोगनी, गम्हार के पेड़ो का बगीचा में कुछ पेड़ो को कबाड़ दिया गया एवं कुछ पेड़ कबाड़ने के कगार पर है। जिससे ग्रामीणों का नुकसान हुआ है। साथ ही डीवीसी परियोजना के द्वारा निर्मित चेक डेम का भीड़ भी काट दिया गया जिससे सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गयी है। फसल खराब होने के कगार पर है। वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम आरा में वन सीमा के अन्दर खेती करवा रही है जो की जाँच का विषय है। ग्रामीणों ने उपरोक्त संबंध में जांच कर अति शीघ्र समस्या का समाधान करने का मांग करते हुए तत्काल निष्पादन निवेदन किया है। साथ ही कहा है की अगर तत्काल समस्याओं को नही सुना गया तो वन विभाग के मनमानी कारण पूरे ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे। आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालो में मनोज कुमार, बिरेंद्र कुमार, द्रोपती देवी,गीता देवी, राजकुमार, अशोक,मीना देबी, मुरली, लिलावती देवी, पवन कुमार, अनिता देवी, मुनीया देवी, मिथलेश कुमार मेहता, कंचन देवी समेत कई लोगो का नाम शामिल हैं।

एलएम नर्सिंग कॉलेज में नर्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

फ्लोरेंस नाइटिंगेल की सेवा भावना से वर्तमान नर्सों को सीखने की आवश्यकता - बाटेश्वर
हजारीबाग मटवारी स्थित एलएम नर्सिंग कालेज परिसर में सोमवार को नर्स दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्थान के निदेशक लखन मेहता और संचालन डा रागिनी शुक्ला ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत डा नीलू रानी और निदेशक लखन मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा की एक महिला द्वारा मानव सेवा देकर नर्स के जीवन को पूरे जगत में अपनी महत्ता को बताया है। आज मेडिकल क्षेत्र नर्स के बिना अधूरा है। दुनिया की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जन्म दिवस पर यह समारोह आयोजित है। जिसमे शिक्षा पा रही वर्तमान नर्सेस को उनकी सेवा भावना से सीखने की जरूरत है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन पथ पर चल कर आज की नर्सेस भी समाज में अपनी सेवा भावना से अलग पहचान बना सकती है। कार्यक्रम को संस्कार भारती के अध्यक्ष कुमार केशव, मेहता विकास मंच के अध्यक्ष जयनारायण मेहता ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने विश्व की पहली महिला नर्स के कार्यों की सराहना करते हुए, संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के बाद निष्ठा पूर्वक गरीब, कमजोर और बीमार की सेवा करने की सलाह दिया।
इस दौरान पर संस्थान के मौजूद विद्यार्थियों ने ईमानदारी पूर्वक सेवा भावना से कार्य करने का संकल्प लिया। मौके पर संस्थान के सभी विद्यार्थियों के बीच एप्रॉन का वितरण किया गया।मौके पर प्रबंध निदेशक डॉ रंजन कुमार, डा अजय कुमार,डा कस्तूरी सिंह,डा पोलोमी गोस्वामी,निर्मल कुमार मेहता,अरुण कुमार,दीपक पांडे,राम मेहता के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

ग्यारह हजार वोल्ट बिजली तार के चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत

अभिषेक कुमार
इचाक थाना क्षेत्र के गोबरबंदा पेट्रोल पंप के पास ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 23 बी 0177 के चालक की मौत 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से हो गई। मृत चालक शर्मा ट्रेडर्स में रॉड उतारने साढ़े चार बजे सुबह पहुंचा था। मृत चालक की पहचान चिंटू रावत 22 वर्ष पिता नारायण रावत,ग्राम सड़वा करौना जिला जमुई बिहार के रूप में हुई है।घटना शनिवार सवा दस बजे दिन की है।शर्मा ट्रेडर्स प्रोपराइटर के भाई सोनू शर्मा ने बताया कि चिंटू मेरे दुकान में रॉड उतार कर गाड़ी में लोड शेष रॉड को मोक्तमा के रीतन मेहता के दुकान में उतरवाने के लिए आगे बढ़ा। मेरे दुकानें से कुछ आगे जाने के बाद गाड़ी रोक कर केबिन पर चढ़ गया और ऊपर रखा कुछ सामान को समेटने लगा इसी क्रम में वह 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आ गया। तार से झटका लगने के बाद वह केबिन में गिर गया जिसकी आवाज सुनकर समीप के लोगों ने हल्ला किया।जिसे सुनकर मैं वहां पहुंचा। लोगो के सहयोग से घायल चिंटू को सीएचसी ले गए जहां चिकित्सा प्रभारी डाक्टर ओम प्रकाश ने मृत करार दिया।जिसके बाद मृतक के भाई अजीत रावत से संपर्क कर घटना की जानकारी दे दिया।मृतक के भाई अजीत ने बताया कि, ट्रक और रॉड कंपनी के मालिक ने मिलकर ट्रक को घटना स्थल से हटा दिया है।जिस कारण चिंटू की मौत संदेहास्पद है। मृतक के परिजनों के आने के इंतजार में शव दिन भर सीएचसी में पड़ा रहा। परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया मृतक के परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है।आवेदन के आलोक में दोषी लोगो के खिलाफ कारवाई किया जायेगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पहुंचे ईचाक लिया बूथों का जायजा

अभिषेक कुमार
इचाक प्रतिनिधि आगामी 20 मई को होनेवाला लोकसभा आम चुनाव में वोटरों और पोलिंग दल को बूथों पर उपलब्ध सुविधा और साधन का जायजा लेने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार गुरुवार को इचाक पहुंचे। निरीक्षण के क्रम में सीईओ के• रवि कुमार ने बूथों पर जाकर भौगोलिक स्थिति का जायजा लेते हुए डीसी नैंसी सहाय को सुधार से संबंधी निर्देश देते हुए व्यवस्था में और सुधार लाने की सलाह दिया। निरीक्षण के क्रम में पोलिंग बूथों पर सुरक्षा,पानी,बिजली,शौचालय,रैंप, फर्नीचर समेत कई अहम बिंदुओं का जायजा लिया।उन्होंने वोटरों को बेखौफ होकर घरों से निकलने और मजबूत सरकार के लिए खुलकर मतदान की अपील किया।साथ ही संबंधित बूथों के बीएलओ को मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया।राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिन बूथों का निरीक्षण किया उनमें देवकुली पंचायत के बूथ संख्या 406,407,408 और 409 शामिल है।इस दौरान उनके साथ डीसी नैंसी सहाय के अलावा कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। लौटने के क्रम में बूथ संख्या 366, 367, 368 और 369 का निरीक्षण के बाद बीएलओ को मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदान के दौरान बूथों पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया।इस दौरान उनके साथ बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद थे।

सरकार के आदेश बाद भी खुल रहे इचाक के कई निजी स्कूल

@आदेश ना मानने वाले विद्यालय प्रभारी पर होगा मामला दर्ज - बीडीओ
अभिषेक कुमार 🖋️
इचाक। झारखंड में हीट वेव के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिला में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। इस बीच सरकार के आदेश के बावजूद इचाक में कई प्राइवेट स्कूल खुले रह रहे है। स्कूली बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ पर शिक्षा विभाग अंजान है। पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. इसका असर सड़कों पर भी दिख रहा है. सुबह 10 बजते ही तेज धूप के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है. जबकि दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. लिहाजा, स्कूली बच्चों के हित को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 30 अप्रैल से 8वीं तक की सभी कक्षाएं स्थगित रखने का आदेश जारी किया था.यह आदेश 29 अप्रैल को जारी हुआ था. इसका असर भी हुआ. सभी सरकारी स्कूल की कक्षाएं बंद है। लेकिन कुछ निजी स्कूलों ने सरकार के इस आदेश को संजीदगी से नहीं लिया. इनमें इचाक के प्रतिष्ठित स्कूलों समेत कई अन्य का नाम शामिल है.इस लापरवाही के बाबत कई अभिभावकों ने नाम नहीं बताने की सूरत में स्कूल प्रबंधन के मनमानी पर नाराजगी जताई. अभिभावकों ने बताया कि आम दिनों की तरह 30 अप्रैल, 1,2 और 3 मई को नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों को स्कूल जाना पड़ा। प्रखंड में संचालित कई निजी स्कूल सरकार के गाइडलाइन का पालन करना उचित नहीं समझते है। कई ऐसे विद्यालय है जिसमे एक कमरा में ही बच्चो को ठूस कर बैठाते है। पर्याप्त जगह नहीं रहने पर बच्चो को अलग से गर्मी वाली परेशानी झेलनी पड़ती हैं। सरकार द्वारा बनाए गए मापदंड के विपरित आज भी कई निजी स्कूल संचालित है। जिससे बच्चो का मानसिक और शारीरिक विकास अधर में है। इधर सोशल मीडिया माध्यम से कई स्कूलों की तस्वीर को अभिभावकों ने साझा कर विद्यालय कक्षा जारी होने की सूचना दी है। वही मामला को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया की गुरुवार को कई संचालित स्कूल के प्रबंधकों से बात की गई। उनको सरकार के द्वारा जारी निर्देश का पालन करने की हिदायत दी गई है। अगर इसके बावजूद भी कक्षा जारी रखा जाता है तो संचालित विद्यालय के प्रभारी पर कानूनी कार्यवाई करते हुए मामला दर्ज किया जाएगा।

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...