Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन
इचाक
प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारीबाग को ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन सौंप कर वोट बहिष्कार का जिक्र किया है। दिए गए आवेदन में लिखा है की वन विभाग द्वारा ग्रामीणों के बीच बैठक कर बंजर भूमि पर पेड़ पौधा लगाकर हरा-भरा करने का निर्देश देते हुए फल फूल पर ग्रामीणों का मालिकाना हक देने का बात कही गई थी। विभाग कर्मियों ने मौखिक रूप से कहा की वन विभाग के द्वारा कोई भी कानूनी प्रक्रिया नहीं किया जायेगा। लेकिन आज 10 वर्षों के बाद लगभग चार सौ आम का पेड़ एवं महोगनी, गम्हार के पेड़ो का बगीचा में कुछ पेड़ो को कबाड़ दिया गया एवं कुछ पेड़ कबाड़ने के कगार पर है। जिससे ग्रामीणों का नुकसान हुआ है। साथ ही डीवीसी परियोजना के द्वारा निर्मित चेक डेम का भीड़ भी काट दिया गया जिससे सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गयी है। फसल खराब होने के कगार पर है। वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम आरा में वन सीमा के अन्दर खेती करवा रही है जो की जाँच का विषय है। ग्रामीणों ने उपरोक्त संबंध में जांच कर अति शीघ्र समस्या का समाधान करने का मांग करते हुए तत्काल निष्पादन निवेदन किया है। साथ ही कहा है की अगर तत्काल समस्याओं को नही सुना गया तो वन विभाग के मनमानी कारण पूरे ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे। आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालो में मनोज कुमार, बिरेंद्र कुमार, द्रोपती देवी,गीता देवी, राजकुमार, अशोक,मीना देबी, मुरली, लिलावती देवी, पवन कुमार, अनिता देवी, मुनीया देवी, मिथलेश कुमार मेहता, कंचन देवी समेत कई लोगो का नाम शामिल हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
झारखण्ड एसीबी ने आईएएस अधिकारी विनय चौबे को लिया हिरासत में
शराब घोटाले मामले में एसीबी की कार्यवाई राँची शराब घोटाले में तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे व संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को एसी...

-
शराब घोटाले मामले में एसीबी की कार्यवाई राँची शराब घोटाले में तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे व संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को एसी...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
डीसी को सौंपा ज्ञापन अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के हदारी पंचायत निवासी मनरेगा के किसानों ने अपने ही पंचायत के उप मुखिया पर रिश्वत मांग...
No comments:
Post a Comment