ग्यारह हजार वोल्ट बिजली तार के चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत

अभिषेक कुमार
इचाक थाना क्षेत्र के गोबरबंदा पेट्रोल पंप के पास ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 23 बी 0177 के चालक की मौत 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से हो गई। मृत चालक शर्मा ट्रेडर्स में रॉड उतारने साढ़े चार बजे सुबह पहुंचा था। मृत चालक की पहचान चिंटू रावत 22 वर्ष पिता नारायण रावत,ग्राम सड़वा करौना जिला जमुई बिहार के रूप में हुई है।घटना शनिवार सवा दस बजे दिन की है।शर्मा ट्रेडर्स प्रोपराइटर के भाई सोनू शर्मा ने बताया कि चिंटू मेरे दुकान में रॉड उतार कर गाड़ी में लोड शेष रॉड को मोक्तमा के रीतन मेहता के दुकान में उतरवाने के लिए आगे बढ़ा। मेरे दुकानें से कुछ आगे जाने के बाद गाड़ी रोक कर केबिन पर चढ़ गया और ऊपर रखा कुछ सामान को समेटने लगा इसी क्रम में वह 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आ गया। तार से झटका लगने के बाद वह केबिन में गिर गया जिसकी आवाज सुनकर समीप के लोगों ने हल्ला किया।जिसे सुनकर मैं वहां पहुंचा। लोगो के सहयोग से घायल चिंटू को सीएचसी ले गए जहां चिकित्सा प्रभारी डाक्टर ओम प्रकाश ने मृत करार दिया।जिसके बाद मृतक के भाई अजीत रावत से संपर्क कर घटना की जानकारी दे दिया।मृतक के भाई अजीत ने बताया कि, ट्रक और रॉड कंपनी के मालिक ने मिलकर ट्रक को घटना स्थल से हटा दिया है।जिस कारण चिंटू की मौत संदेहास्पद है। मृतक के परिजनों के आने के इंतजार में शव दिन भर सीएचसी में पड़ा रहा। परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया मृतक के परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है।आवेदन के आलोक में दोषी लोगो के खिलाफ कारवाई किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...