मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पहुंचे ईचाक लिया बूथों का जायजा

अभिषेक कुमार
इचाक प्रतिनिधि आगामी 20 मई को होनेवाला लोकसभा आम चुनाव में वोटरों और पोलिंग दल को बूथों पर उपलब्ध सुविधा और साधन का जायजा लेने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार गुरुवार को इचाक पहुंचे। निरीक्षण के क्रम में सीईओ के• रवि कुमार ने बूथों पर जाकर भौगोलिक स्थिति का जायजा लेते हुए डीसी नैंसी सहाय को सुधार से संबंधी निर्देश देते हुए व्यवस्था में और सुधार लाने की सलाह दिया। निरीक्षण के क्रम में पोलिंग बूथों पर सुरक्षा,पानी,बिजली,शौचालय,रैंप, फर्नीचर समेत कई अहम बिंदुओं का जायजा लिया।उन्होंने वोटरों को बेखौफ होकर घरों से निकलने और मजबूत सरकार के लिए खुलकर मतदान की अपील किया।साथ ही संबंधित बूथों के बीएलओ को मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया।राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिन बूथों का निरीक्षण किया उनमें देवकुली पंचायत के बूथ संख्या 406,407,408 और 409 शामिल है।इस दौरान उनके साथ डीसी नैंसी सहाय के अलावा कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। लौटने के क्रम में बूथ संख्या 366, 367, 368 और 369 का निरीक्षण के बाद बीएलओ को मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदान के दौरान बूथों पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया।इस दौरान उनके साथ बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...