Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
खलिहान मे आग लगने से कई एकड़ में लगे गेहूं जलकर राख
इचाक
थाना क्षेत्र के जलौंध गांव में गेहूं खेत में आग लगने से कई किसानों का खेत में लगे गेहूं जलकर राख हो गया। घटना गुरुवार को 4 बजे की बताई जा रही। स्थानीय लोगो ने बताया कि रामनवमी की त्यौहार में सभी व्यस्त थे। तभी कुछ लोगो को अचानक आग लगे हुए गेहूं पर नजर पड़ी। आनन फानन में दर्जनों ग्रामीण आग लगे खलिहान में पानी से बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवा और आग की लपटे इतनी तेज थी की मिनटों में सैकड़ों बोझा गेहूं जलकर राख हो गई।पंचायत समिति सदस्य सरस्वती देवी ने बताई की गांव के मोदी मेहता, दीपक मेहता, और दीपक मेहता के खेत में आग लगने से सैकडो गेहूं की बोझा जलकर राख हो गया। जिसकी सुचना तत्काल इचाक सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता को फ़ोन के माध्यम से दिया गया और मुवाबजे की मांग की गई है।सीओ ने कहा की कर्मचारी की इलेक्शन और रामनवमी ड्यूटी होने की वजह से तत्काल खेत पर जाना संभव नही है। लेकिन जांच के बाद उचित मुआवजा देने की आश्वाशन दिया गया। गेहूं जलने पर ग्रामीण बेहद मायूस है।
आदर्श वीणा शिशु क्लब द्वारा महिलाओं को बांटे गए शस्त्र
नारी शक्ति की पूजा और नारी का सम्मान हमारी परम्परा-अन्नपूर्णा देवी
अभिषेक कुमार🖋️इचाक आदर्श वीणा शिशु क्लब के द्वारा विजयदशमी के दिन प्रखंड के नया काली मंडा परिसर में शस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पुराना इचाक पंचायत की मुखिया किरण देवी और समाज सेवी रविशंकर उर्फ भोला ने किया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद और कोडरमा लोस से भाजपा प्रत्याशी अन्नपुर्णा देवी, विधायक अमित कुमार यादव, जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, जिप सदस्या कुमकुम देवी, भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता, भैया अभिमन्यु सिन्हा व मुखिया किरण देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पशचात मुखिया किरण देवी ने सांसद और विधायक को गदा भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व दर्जनों महिलाओं ने महारानी लक्ष्मीबाई का वेश धारण कर मोटरसाइकिल रैली निकाली जो कार्यक्रम स्थल से इचाक बाज़ार, अंबेडकर चौक, थाना रोड, कुटुमसुकरी से पुन: बाजार होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। इस दौरान आयोजक कमेटी द्वारा अखाड़े के पदाधिकारियों और महिलाओं के बीच 300 शस्त्र का वितरण किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने आयोजक कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि नारी शक्ति की पूजा हमारी परंपरा और संस्कृति में शामिल रही है। नारी का सम्मान ही सनातन की सबसे बड़ी पूजा है। विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम को जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, जिप सदस्य कुमकुम देवी, भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता, भैया अभिमन्यु प्रसाद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन बसन्त नारायण सिंह ने किया। मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष सोनी, विधायक प्रतिनिधि सचिदानंद अग्रवाल, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, पंसस मुकेश उपाध्याय, भाजपा नेता शिवकुमार सिंह, संजय अग्रवाल, अजीत बक्शी, प्रकाश राम चंद्रवंशी, नीलू देवी, सरदार कर्णवीर सिंह, नवलेश कुमार, मनोज सिन्हा, बिक्कु विश्वकर्मा, शंकर सोनी, उमेश रवाणी, मेघनाथ कुशवाहा, मनोज सोनी, आशीष सोनी, संदीप सोनी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
लोटवा गांव के कुआ से विवाहित महिला का शव बरामद
अभिषेक कुमार🖋️इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है।मृत महिला की पहचान सोनी कुमारी 25 वर्ष पति विकाश कुमार दास ग्राम लोटवा के रूप में हुई है।घटना गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे की बताई जा रही है।मृतिका सोनी की शादी विकास राम के साथ चार साल पूर्व हुई थी।घटना की सूचना पर पहुंची इचाक पुलिस ने शव को कुएं से निकाल कर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कालेज एंड अस्पताल भेज दिया है। ग्रामीण सोनी को बचाने की कोशिश की तब तक काफी देर हो चुका था। जिस कारण उसे बचाया नहीं जा सका।सोनी कुमारी और बिकास राम से दो बेटियां है।इधर सोनी की मौत की सूचना पर टाटीझरिया से दर्जनों महिला पुरुष लोटवा पहुंच कर हो हंगमा शुरू कर दिया ।इसके पूर्व विकास और उसके घर के सदस्य फरार हो गए।मृतिका के माता पिता ने सोनी के ससुराल वाले पर मारकर कुएं में डालने का आरोप लगा रहे थे।मैके वालों के मुताबिक शादी के बाद से ही विकास और उसके घर वाले उसके साथ मारपीट करते रहते थे । जिसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी।लोगो ने बताया की 15 अप्रैल को सोनी के माईके वालों और ससुराल वालों के बीच लोटवा गांव में पंचायत हुआ था।स्थानीय लोगो के मुताबिक इंस्टाग्राम पर विकास की दोस्ती एक अन्य युवती से हो गया।जिसके बाद दोनो एक दूसरे को चाहने लगे।दोनो की दोस्ती इस कदर बढ़ी की विकास युवती से कोर्ट मैरिज कर घर ले आया। जिसके बाद सोनी और विकास के बीच विवाद बढ़ गया। मृतिका का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया। देर शाम तक मृतका के पति के हाथों अग्नि संस्कार कराने पर डटे थे। लोग कह रहे थे कि जब तक इसका पति नहीं आएगा तब तक अग्नि संस्कार नहीं होगा। थाना प्रभारी संतोष कुमार से पूछे जाने पर बताया कि मामले में आवेदन नहीं मिला है।आवेदन मिलने पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी। यह भी कहा कि पोस्टमार्टम करा कर शव गांव भेज दिया गया है।
हजारीबाग के नामचीन होटल में एक साथ 17 जोड़े कर रहे थे अनैतिक कार्य
@हजारीबाग में देह व्यापार का रैकेट कर रहा कई घर बर्बाद
@बुकिंग पर बुलाई जाती लड़कियां, फिर होती ग्राहकों से डील
@पर्दे के पीछे कई बड़े नाम चीन होटलों में चल रहा देह व्यापार
@हाई प्रोफाइल युवतियां के लिए कई होटलों में खुला है रास्ता
@खुलेआम जिस्मफरोशी के धंधा में पुलिस हो रही बदनाम
@बेखौफ होकर होटलों में युवतियों का प्रोफाइल फोटो दिखाया जाता
अभिषेक कुमारहजारीबाग। इन दिनों लगातार बड़े होटलो में देह व्यापार का कारोबार इस प्रकार फल फूल रहा है कि कई घर तो बर्बाद हो चुके हैं, वही कई हाई प्रोफाइल युवतियों की कहानी शहर के चौक चौराहो पर खड़े लोगो की हर जुबान पर सुनने को मिल रही है। जहां पुलिस प्रशासन के कार्यों पर भी सवाल उठने लगा है। आखिर इस देह व्यापार रैकेट के पीछे कितने बड़े सागिर्दो का हाथ है और अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं होना सवाल बना हुआ है। बड़े नाम चिन होटल में लगातार चल रहे जोर-शोर से देह व्यापार का धंधा पर आखिर जिला पुलिस चुप्पी क्यों साधे हुई है। इस पर खाकी के ईमान पर लोगों ने सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है। बताते चले कि इन दिनों शहर में कई ऐसे स्थापित होटल हैं जहां हाई प्रोफाइल युवतियां कस्टमर बनकर अय्यास लोगो की डिमांड को पूरा कर रही है। जहां शहर के ही रहने वाले लोग एक दूसरे से संपर्क जोड़े हुए है।
कमीशन पर होटलों में तय होता है जिस्मफरोसी """"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""हजारीबाग के नामचीन होटल पर ठहरने वाले लोगों का सुख सुविधा को ध्यान में रखते हुए भी अय्याशी जैसे जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जाता है। वही धंधे में शामिल युवतियों के साथ तय की गई धनराशि पर होटल संचालक भी कमीशन ले जाते है। जहां एक ओर जिस्मफरोशी का धंधा पैशन के रूप में दिख रहा तो वहीं दूसरी ओर कुछ के लिए मजबूरी व जरूरत बनी है। पैसे के खेल पर जिस्मफरोशी चरम पर है। """"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
होटलों में प्रोफाइल फोटो से तय होता है मीटिंगहोटलों में हाई प्रोफाइल युवतियों का फाइल फोटो अवेलबल रहता है। जहां जरूरतमंद अय्याश युवतियों का फोटो देख कर होटल मैनेजर से कमीशन और पैसों पर मीटिंग सेट करते है। जो घंटो और पूरी रात भर के लिए मीटिंग तय की जाती है। होटल में युवतियों को बुकिंग पर बुलाकर उनसे जिस्मफरोशी का धंधा कराया जाता है। साथ ही होटल में ही ग्राहकों को युवतियां दिखाई जाती है।उसके बाद उनसे डील की जाती ।
अनैतिक धंधे पर पुलिस ने अबतक नही लगाया लगाम """"""""""""""""""""""""""""""""""क्षेत्र में हाले दिन एक ऐसा ही मामला चर्चा बना हुआ है जहां एक नामचीन होटल से कई युवक और युवतियां अनैतिक कार्य में संलिप्त पाए गए। हालांकि कांड सुर्खियों में जरूर रहा लेकिन किसी भी तरह का कार्यवाई से कोसो दूर है। क्योंकि हजारीबाग में रेस्टोरेंट और होटलों में देह व्यापार अधिनियम का खुले आम धजीया उड़ाई जाति है। जिस पर पुलिस की कार्यवाई ना होने से उनके कार्यों पर सवाल उठने लगा है। इधर हजारीबाग के कुछ बुद्धिजीवी, सामाजिक वर्ग और जिम्मेवार नागरिक अपने सोशल मीडिया के आईडी से इस मामले पर पूरी तरह भड़ास निकालते हुए नजर आ रहे है। """"""""""""""""""""""""""""""""
व्यवसाय बना वेश्यावृति
"कई रेस्टोरेंट और होटल में धन कमाने की लालच ने व्यवसाय का स्वरूप ही बदल दिया और व्यवसाय की जगह वेश्यावृत्ति के धंधा इस कदर जोरों पर चल रहा है कि पूरा क्षेत्र इसकी जद में आने लगा है। जहां होटल को व्यावसायिक रूप में देखा जा रहा था वहां आज वेश्यावृत्ति के रूप में देखना समाज के लिए कुरीति साबित हो रही है।जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ सामाजिक पहलुओं की भी आवश्यकता आन पड़ी है।"
आमजनमानस से अपील"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" कानूनी और सामाजिक रूप से यथा संभव यह प्रयास किए जाने चाहिए की जिससे इस देह व्यापार जैसे व्यवसाय को प्रोत्साहन न मिले। साथ ही समाज की नैतिकता का ह्रास न हो और जनस्वास्थ्य पर रतिज रोगों का दुष्प्रभाव न पड़े।
हजारीबाग होटलों में चल रहे देह व्यापार का अवैध धंधा । एक नामचीन होटल से 17 जोड़े द्वारा अनैतिक कार्य हुआ उजागर।विशेष खबर अगले अंक में,,,,,,,,,
आगामी रामनवमी व ईद के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक,चलंत डीजे व भड़काऊ गानों पर मनाही जारी
@ज़िला स्तरीय शांति समिति की बैठक नगर भवन में संपन्न
@सोशल मीडिया पर रहेगी निगरानी,अपुष्ट खबर और अफवाहों को न दें तबज्जों
@जुलूस के दौरान बजने वाले गानों का प्रशासन द्वारा पूर्व प्रमाणीकरण जरूरी: उपायुक्त
@शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाए, हजारीबाग अच्छी चीजों के लिए विख्यात है उस परंपरा को बरकरार रखें: उपायुक्त
उपायुक्त ने ईद व रामनवमी की दी शुभकामनाएं
अभिषेक कुमारआगामी रामनवमी व ईद के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे,भाईचारा के साथ व्यवस्थित तरीके से गरिमामय माहौल में आयोजन के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज 9 अप्रैल मगंलवार को नगर भवन सभागार में संपन्न हुई। उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में जिला भर के शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा पर्व त्योहारों के मौसम के बीच राज्य में लोक सभा निर्वाचन 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी है इस दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो साथ ही विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे इसके लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक है। शोभा यात्रा एवं पर्व के दौरान नागरिकों को निरंतर मूलभूत सुविधाएं, सेवा मिले इसके लिए प्रशासन संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है, सभी विभागों के स्तर से सर्वेक्षण का कार्य एवं चीजों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। वरीय अधिकारियों के द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा शांतिपूर्ण,भक्ति भाव तरीके से रामनवमी संपन्न हो इसके लिए ज़िला प्रशासन पिछले साल की तरह लोगों से सहयोग की अपेक्षा रखती है। उन्होंने कहा शोभा यात्रा में लाउडस्पीकर पर सादगी और भक्ति गाने बजाने, पारंपरिक ढोल ताशे की धुन, संगीत पर कोई रोक नहीं है। भड़काऊ और सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले गाने और चलंत डीजे केप्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है।प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों, हिस्ट्रीशीटर लोगों पर निगरानी रखी जा रही है, एतिहातन पुलिस निषेधात्मक उपायों के तहत् कुछ लोगों को नोटिस जारी कर नियंत्रण रखने की कारवाई किया गया है। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों की सक्रियता एवं प्रशासनिक मुस्तैदी से पर्व त्योहारों में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या ना हो इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां की जा रही। पुलिस प्रशासन सभी पर्व त्यौहार को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से सभी समुदाय की भावना, नागरिक सुविधाओं को दिलाने के लिए कृतसंकल्पित है। पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। असामाजिक तत्वों के गतिविधियों पर निगरानी रख रही है। अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा का उपयोग किया जाएगा। शहर में सड़कों एवं मकान की छत पर ईट, पत्थर जमा कर रखने वाले का जांच शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आम नागरिक किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दे, किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता को परख लें। पुलिस की आईटी सेल भ्रामक पोस्ट के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर पैनी नजर बनाए रखी है। रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष जीतू यादव ने जिला प्रशासन से सुगम व सुविधाजनक व्यवस्था हेतु अनुरोध करते हुए कहा कि जुलूस मार्ग पर सुगम ट्रैफिक व्यवस्था एवं जाम की स्थिति से निपटने के लिए जगह जगह बेरकेटिंग सहित विभिन्न हिस्सों में रामनवमी के मद्देनजर बिजली,पानी, सड़क आदि को दुरुस्त किए जाने की मांग रखी। उन्होंने प्रशासन से शांतिपूर्ण, व्यवस्थित तरीके से रामनवमी आयोजन के लिए प्रशासन से सहयोग का भरोसा दिलाया।
@विभिन्न समुदायों से जुड़े शांति समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन के समक्ष रखे अपने सुझावनगर भवन में आयोजित शांति समिति की बैठक में विभिन्न प्रखंडों, थाना क्षेत्र से आए लोगों ख़ासकर विभिन्न समुदाय से जुड़े शांति समिति के सदस्यों ने रामनवमी पर्व के मद्देनजर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने, शराब के धंधेबाजों पर पुलिस कारवाई करने, अस्पताल व मेडिकल कैंप में सुविधा दुरुस्त रखने, एंबुलेंस की व्यवस्था, बाहर से आने वाले और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की मांग सदस्यों द्वारा की गई। इसके अलावा बिजली कटौती में सुधार, अवैध रूप से शराब,नशा के कारोबार करने वालों पर कारवाई की मांग शांति समिति के रूप में मौजूद सदस्यों के द्वारा की गई। बैठक में विभिन्न प्रखंडों यथा कटकमदाग के महेश कुशवाहा,इचाक के रंजीत मेहता, डाड़ी के लखन महतो,कटकमसांडी प्रसाद मेहता, सदर प्रखंड महेंद्र राम, विशाल बाल्मिकी, पवन कुमार गुप्ता, कटकमसांडी के नारायण साव, बिष्णुगढ़ के पोखराम शर्मा,टाटीझरिया के महेश अग्रवाल, रवि सिंह,इचाक के रंजीत मेहता व बरकठ्ठा, पदमा, चौपारण, बड़कागांव आदि से आए शांति समिति के सदस्यों ने अपने विचार रख कर स्थानीय जन समस्याओं को हल करने की मांग रखी तथा प्रशासन को भरोसा दिलाया कि हजारीबाग में पर्व/ त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित होंगे। अंत में उपायुक्त ने रामनवमी और ईद की बधाई व शुभकामनाएं दी। शांति समिति की बैठक में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक के आलावा, नगर आयुक्त शैलेश कुमार,अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा, सदर एसडीपीओ सुभाशीष कुमार,सदर एसडीओ शैलेश कुमार, बरही एसडीओ, सिविल सर्जन,डीपीआरओ रोहित कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,अंचल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।
रामनवमी और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक
हुड़दंग और अफवाह फैलाने वाले पर रहेगी पुलिस की पहनी नजर/blockquote>अभिषेक कुमारइचाक थाना परिसर में रविवार को रामनवमी और रमजान पर्व शांति वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने किया। इस दौरान सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता और बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता ने सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को पढ़ कर सुनाया और नियमो के तहत पर्व मनाने पर जोर दिया। साथ ही प्रशासन ने आम जन मानस को सौहार्द वातावरण में पर्व मनाने का अपील किया। बैठक में रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष,सचिव के अलावा दोनो समुदाय के गणमान्य लोग शामिल हुए। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी अखाड़ा के लाइसेंस धारियों एवं गणमान्य लोगों से क्षेत्र की समस्याओं एवं कार्य की रूप रेखा की जानकारी लिया। थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि शांति भंग करने वालो पर पैनी जनर होगी। पुलिस द्वारा उसे किसी भी परिस्थिति में बख्सा नही जाएगा। जारी गाइडलाइन के अनुसार डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा वहीं सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर है। आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए पर्व को शांति माहौल में मनाने के लिए जन प्रतिनिधियों से भी पुलिस प्रशासन ने सहायता की उम्मीद जताई। बैठक में बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो ने बताया कि सड़क में जो दूसरे समुदाय का झंडा लगा हुवा है उसे रामनवमी को देखते हुए पूर्व में हटा दिया जाय। क्योंकि महावीर ध्वज को लहराते हुए रामभक्त ले जाते हैं। वैसी स्थिति में यदि टूट जाय तो दूसरे समुदाय के लोग समस्या उतपन्न कर सकते हैं। साथ ही मेला स्थल पर पानी, चिकित्सा व्यवस्था और पुलिस पदाधिकारियों की मांग की गई। वहीं इचाक मोड़ एनएच 33 सर्विस रोड को अतिक्रमण मुक्त करने और इचाक बाजार में बेतरकीब तरीके से खड़े वाहनों पर कार्यवाई करने का आग्रह किया गया। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, सांसद प्रतिनिधि महेश साव,विधायक प्रतिनिधि सचिदानंद अग्रवाल, मुखिया अशोक कपरदार, नंदकिशोर कुमार,महेंद्र राम, पसस विनय धवन उर्फ विक्की, राजद नेता शत्रुघ्न राम, किसान विकास मंच के संयोजक रामलखन मेहता,रविशंकर उर्फ भोला, शंभू ठाकुर, मनोज सिन्हा, मो हकीक, मुन्ना मलिक, में सिकंदर अंसारी, राजू मेहता, विजय गिरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...