खलिहान मे आग लगने से कई एकड़ में लगे गेहूं जलकर राख

इचाक थाना क्षेत्र के जलौंध गांव में गेहूं खेत में आग लगने से कई किसानों का खेत में लगे गेहूं जलकर राख हो गया। घटना गुरुवार को 4 बजे की बताई जा रही। स्थानीय लोगो ने बताया कि रामनवमी की त्यौहार में सभी व्यस्त थे। तभी कुछ लोगो को अचानक आग लगे हुए गेहूं पर नजर पड़ी। आनन फानन में दर्जनों ग्रामीण आग लगे खलिहान में पानी से बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवा और आग की लपटे इतनी तेज थी की मिनटों में सैकड़ों बोझा गेहूं जलकर राख हो गई।पंचायत समिति सदस्य सरस्वती देवी ने बताई की गांव के मोदी मेहता, दीपक मेहता, और दीपक मेहता के खेत में आग लगने से सैकडो गेहूं की बोझा जलकर राख हो गया। जिसकी सुचना तत्काल इचाक सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता को फ़ोन के माध्यम से दिया गया और मुवाबजे की मांग की गई है।सीओ ने कहा की कर्मचारी की इलेक्शन और रामनवमी ड्यूटी होने की वजह से तत्काल खेत पर जाना संभव नही है। लेकिन जांच के बाद उचित मुआवजा देने की आश्वाशन दिया गया। गेहूं जलने पर ग्रामीण बेहद मायूस है।

No comments:

Post a Comment

सरकार के आदेश बाद भी खुल रहे इचाक के कई निजी स्कूल

@आदेश ना मानने वाले विद्यालय प्रभारी पर होगा मामला दर्ज - बीडीओ अभिषेक कुमार 🖋️ इचाक। झारखंड में हीट वेव के कारण लोगों का जीवन अस्त-...