डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक संपन्न, कई योजनाओं की मिली मंजूरी

अभिषेक कुमार
उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। डीएमएफटी मद से स्वास्थ्य,शिक्षा एवं पेयजल आदि से संबंधित कई योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई।
उपायुक्त ने कहा डीएमएफटी मद से जिले में कई योजनाएं संचालित है। संबंधित एजेंसी काम में तेजी लाएं साथ ही साथ योजनाओं की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा संचालित योजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित पदाधिकारी योजना स्थल पर विजिट करें तथा योजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता की अपने स्तर से भी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने संबंधित विभागों को कहा योजनाओं की क्रियान्वयन के बाद योजना की उपयोगिता बनी रहे यह सुनिश्चित करना संबंधित विभागों की जिम्मेवारी है। आज आयोजित बैठक में स्वास्थ्य क्षेत्र मे चिकित्सक/पारा चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया को अमल में लाने का निर्देश दिया। इसके अलावे मॉड्यूलर ओटी अधिस्थापन के कार्य में गति लाने का निर्देश दिया। शेख भिखारी मेडीकल कॉलेज अस्पताल परिसर में अवस्थित स्टाफ आवास के उन्नयन कार्य के प्रस्ताव पर विचार विमर्श के बाद जिला परिषद को निर्माण कार्य को पूर्ण करने की स्वीकृति दी गई। सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चुरचू में डॉक्टर एवं स्टाफ क्वार्टर के नव निर्माण के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गईं। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में बर्न यूनिट के अधिष्ठापन पर विचार विमर्श के बाद सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटकमसांडी में विविध कार्यों हेतु कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल,हजारीबाग द्वारा 14,95,900 रु के प्राप्त प्राक्लन की स्वीकृति दी गईं l शिक्षा के क्षेत्र में विधालयों में किचेन सह स्टोर निर्माण कार्य हेतु भवन प्रमंडल, हजारीबाग को 19 विद्यालयों तथा एनआरईपी, हजारीबाग को 27 विद्यालयों में निर्माण कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की गई। ग्राम सभा से अनुमोदित प्राथमिक/मध्य/उच्च विद्यालयों के उन्नयन कार्य हेतु सदर प्रखंड के मंडई खुर्द के मध्य विधालय, कसिया डीह, चलकुशा प्रखंड के पंचायत सलैया डीह अंर्तगत उत्क्रमित मध्य विधालय, चटकरी, चौपारण प्रखंड के मध्य विधालय, सेलहराकला का चहारदीवारी निर्माण,विष्णुगढ़ प्रखंड के मध्य विधालय, भेलवारा का चहारदीवारी एवं अन्य निर्माण कार्य, बरकठ्ठा प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विधालय, मानपुर का चहारदीवारी एवं अन्य निर्माण कार्य, इचाक प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जमुआरी का चहारदीवारी निर्माण, बड़कागांव प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जरज़रा का चहारदीवारी निर्माण तथा चौपारण प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विधालय, हजारीधामना का चहारदीवारी निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के छात्रावास के उन्नयन कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में उपायुक्त के अलावा डीएमएफडी योजना क्रियान्वित करने वाले विभाग एवं कार्यकारी एजेंसी के अधिकारी, अभियंता उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने दिया योजनाओं का सौगात, रिमोट दबाते ही किया करोड़ो रुपए का शिलान्यास और उद्घाटन

सरकार दिल्ली और रांची के बंद कमरे से नहीं बल्कि गांव और पंचायत से चल रही - हेमंत सोरेन
•मुख्यमंत्री ने "आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार " कार्यक्रम में पहुंचे इचाक, लाभुकों से किया ऑनलाइन संवाद
•हज़ारीबाग वासियों को 773 करोड़ 30 लाख 10 हज़ार रुपए की 536 योजनाओं का दिया तोहफा
2 लाख 47 हज़ार 842 लाभुकों के बीच 247 करोड़ 81 लाख 40 हज़ार 98 रुपए की बांटी परिसंपति
29 दिसंबर को सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 8 से 9 हज़ार युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र
सरकार की योजनाएं जन -जन तक पहुंचे, इसी प्रतिबद्धता के साथ बढ़ रहे आगे
•बच्चियों को पढ़ाएंगे और इंजीनियर- डॉक्टर और अफसर भी बनाएंगे
•अब प्रखंड कार्यालय से नहीं बल्कि पंचायत से आपको सरकार की सभी योजनाओं का लाभ और समस्याओं का समाधान मिलेगा
24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में हो रहा काम
अभिषेक कुमार🖋️ हजारीबाग,इचाक यह सरकार दिल्ली और रांची के बंद और एयर कंडीशंड कमरे से नहीं बल्कि गांव और पंचायत से चल रही है । जिस गांव में आने -जाने का रास्ता तक नहीं है , वहां अधिकारी पूरे दल-बल के साथ योजनाओं की पोटली लेकर पहुंच रहे हैं तथा आपको लाभान्वित करने का काम कर रहे हैं। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज हज़ारीबाग़ के ईचाक प्रखंड के तेतरीय ग्राम में "आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार " के चल रहे तीसरे चरण के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
बुनियादी समस्याओं की जानकारी लेने के साथ उसका हो रहा समाधान """""""""""""""""""""""""""""""""""" मुख्यमंत्री ने कहा कि " आपकी योजना -आपकी सरकार -आपके द्वार" एक ऐसा महाअभियान है जिसमें गांव- पंचायत में शिविर लगाकर आम जन की समस्याओं का समाधान हो रहा है। यहां लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराने के साथ इसका लाभ दिया जा रहा है । मैं भी लगातार शिविरों में शिरकत कर रहा हूं और देखने का प्रयास कर रहा हूं कि किस तरह लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं । मुझे इस बात की खुशी है कि इन शिविरों में त्यौहार जैसा माहौल है। सरकार की योजनाओं से जुड़ने के लिए लोग खासे उत्साहित हैं।
समस्याओं की सूची बनी, प्राथमिकता तय हुई और फिर योजना बनाकर उतार रहे धरातल पर """"""""""""""""""""""""""""""""""""" मुख्यमंत्री ने कहा कि " आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार " का तीसरा चरण अभी चल रहा है । वर्ष 2021 में पहले चरण और वर्ष 2022 के दूसरे चरण में कुल 80 लाख के लगभग आवेदन मिले थे। इन आवेदनों के माध्यम से हमें आम जनता की तमाम समस्याओं की जानकारी मिली। इसके बाद इन समस्याओं की प्राथमिकता तय की और उसके समाधान की दिशा में योजना बनाकर उसे धरातल पर उतारने का काम किया। सरकार की योजनाएं जन -जन तक पहुंचे, इसी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की, अब जा रहे हैं गांव- गांव """""""""""""""" मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के बने 23 वर्ष हो चुके हैं। पिछले दो दशकों में लगातार जनहित की अनदेखी होती रही। लोगों की समस्याओं को नजर अंदाज किया जाता रहा। जिला और प्रखंड कार्यालय सही तरीके से काम नहीं कर रहे थे। लेकिन, हमारी सरकार ने इस परिपाटी को बदला। अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई । उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे गांव और पंचायत का रुख करें तथा पूरी संवेदनशीलता के साथ लोगों की समस्याओं को सुनें और उसका समाधान निकालें। हमारी सरकार की सोच है कि अब प्रखंड कार्यालय से नहीं बल्कि पंचायत कार्यालय से आपको सरकार की सभी योजनाओं का लाभ और समस्याओं का समाधान मिले।
एक ही परिवार में कई सदस्यों को पेंशन का मिल रहा लाभ """"""""""""""""""""" उन्होंने कहा कि झारखंड एक ऐसा राज्य है, जहां हर बुजुर्ग विधवा और दिव्यांग को पेंशन का लाभ मिल रहा है। हमारी सरकार ने यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लागू कर सभी योग्य पात्रों को पेंशन से जोड़ रही है। मैं आपको बताना चाहूंगा कि आज कई ऐसे परिवार है जिसमें एक साथ कई पीढ़ी के लोग पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं। *_स्कूली बच्चों के बीच सरकार की योजनाओं से जुड़ी पुस्तिका वितरित की जाएगी_* मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति को मिले । कोई जानकारी के अभाव में योजनाओं से अछूता ना रहे, इसके लिए स्कूली बच्चों के बीच सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी पुस्तिका वितरित की जाएगी। ये बच्चे अपने अभिभावकों को इस पुस्तिका के माध्यम से योजनाओं के बारे में बताएंगे ताकि वे अपनी जरूरत की योजनाओं का लाभ ले सकें।
*_बच्चियों को पढ़ाएंगे भी और इंजीनियर- डॉक्टर और अफसर बनाएंगे_* मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बच्चियों के पढ़ाने की जिम्मेवारी अपने ऊपर ली है। बच्चियों की पढ़ाई आर्थिक तंगी के कारण बाधित नहीं हो, इसके लिए उन्हें सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा जा रहा है । इतना ही नहीं, बच्चियों के भविष्य संवारने का काम भी सरकार करेगी । अब बच्चियां पढ़- लिखकर इंजीनियर- डॉक्टर वकील और अफसर बनेंगी। इसके लिए सरकार द्वारा उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। *_समाज के सभी वर्ग के सशक्तिकरण के लिए सरकार प्रयासरत_* मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के सभी वर्ग के सशक्तिकरण के लिए सरकार लगाकर प्रयास कर रही है । किसानों-पशुपालकों के लिए मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना और दीदी बाड़ी योजना जैसी कई और योजनाएं चल रही हैं । मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के तहत व्यवसाय करने के इच्छुक युवाओं को पूंजी उपलब्ध कराया जा रहा है। महिलाएं सरकार की योजनाओं से जुड़कर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन रही हैं। श्रमिकों की सुरक्षा और कल्याण को लेकर कई योजनाएं चल रही हैं। सरकारी और निजी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। 29 दिसंबर को सरकार के 4 वर्ष पूरे हो रहे हैं । इस अवसर पर 8 से 9 हज़ार युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलेगा। *_राज्य की नींव कर रहे मजबूत, पिछड़ेपन से दिलाएंगे निजात_* मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड कोई पिछड़ा राज्य नहीं है, लेकिन इसे पिछड़ा बनने के लिए छोड़ दिया गया। यहां की जो मूल समस्या है, उसे दूर करने की दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ। हम सभी जानते हैं कि झारखंड गांव बहुल राज्य है । ऐसे में गांव को मजबूत किए बिना राज्य को मजबूत नहीं कर सकते । यही वजह है कि हमारी सरकार उस नींव को मजबूत कर रही है जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी। *_आने वाले दो वर्षों में झारखंड पूरी ताकत के साथ खड़ा रहेगा_* मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड एक युवा राज्य है। वर्ष 2025 में यह राज्य 25 वर्ष का हो जाएगा । हमने यह लक्ष्य तय किया है कि आने वाले दो वर्षों में झारखंड को इतना ताकतवर राज्य बनाएंगे कि वह अपने आप में हर काम के लिए सक्षम होगा ।किसी से मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोगों को उनका पूरा हक और अधिकार मिलेगा और वे खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकेंगे। *_डीवीसी पर नहीं होगी निर्भरता, 24 घंटे देंगे बिजली_* मुख्यमंत्री ने कहा कि हजारीबाग समेत कुछ जिलों में बिजली आपूर्ति के लिए डीवीसी पर जो निर्भरता है, उसे बहुत जल्द खत्म करेंगे । राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इन सभी जिलों में 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति हो । आज सिर्फ हजारीबाग जिले में एक लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिल रहा है। *_सड़कों का बिछ रहा जाल, गांव- गांव से चलेगी बसें_* मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में सड़कों का जाल बिछ रहा है। 15 हज़ार किलोमीटर ग्रामीण सड़के बनाई जा रही हैं । वहीं, हर गांव को प्रखंड और जिला मुख्यालय से भी जोड़ने के लिए कनेक्टिविटी मजबूत किया जा रहा है। सरकार ने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से अब गांव- गांव से शहरों के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी । बुजुर्ग, दिव्यांग, महिलाएं विद्यार्थी और झारखंड आंदोलनकारी निःशुल्क इस परिवहन सेवा का लाभ ले सकेंगे। *_राज्य सरकार अपने बलबूते 8 लाख गरीबों को तीन कमरे का मकान देगी_* मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के हर गरीब का अपना मकान होगा । सरकार ने अबुआ आवास योजना के तहत 8 लाख गरीबों के अपने आशियाना के सपने को पूरा करेगी। अगर जरूरत पड़ी तो इस योजना का दायरा और भी बढ़ाया जाएगा ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति बिना अपना आवास के नहीं रहे।
*_मुख्यमंत्री ने कई विकास योजनाओं का दिया तोहफा_* मुख्यमंत्री ने इस अवसर 773 करोड़ 30 लाख 10 हज़ार रुपए की 536 योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास किया । इसमें 537 करोड 6 लाख 80 हज़ार रुपए की 334 योजनाओं की नींव रखी गई , जबकि 236 करोड 23 लाख 30 हज़ार रुपए की 202 योजनाओं का उद्घाटन संपन्न हुआ। वहीं, विभिन्न योजनाओं के 2 लाख 47 हज़ार 842 लाभुकों के बीच 247 करोड 81 लाख 40 हज़ार 98 रुपए की परिसंपत्तियां बांटी गई। *_इस अवसर पर मंत्री आलमगीर आलम,सत्यानंद भोक्ता, विधायक अमित कुमार यादव, उमाशंकर अकेला, अम्बा प्रसाद , झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागू बेसरा, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल के आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, पुलिस उप महानिरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह तथा जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी और गठबंधन सरकार के कार्यकर्ता मौजूद थे।

इचाक में मुख्यमंत्री पहुंच कर लगभग 536.608 करोड़ रुपए का करेंगे शिलान्यास

=====================
•आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 18 दिसंबर को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन इचाक प्रखंड के बोधी बागी मैदान में करोड़ों रुपए की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन
•कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने पहुचे उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक, किया संयुक्त ब्रिफिंग, पूरा प्रशासनिक अमला रहा मौजूद
•536.608 करोड़ रूपया से 334 योजना का होगा शिलान्यास
अभिषेक कुमार🖋️ 18 दिसंबर को इचाक प्रखंड के प्रखंड के बोधी बागी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारी को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने संयुक्त रूप से पुलिस व प्रशासनिक दंडाधिकारियों के साथ कंबाइंड ब्रीफिंग किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों व पुलिस बल को उनके दायित्वों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने व सजगता एवं विवेकपूर्ण तरीके से अपने कार्यों को अंजाम देने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि हजारीबाग के इचाक में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का सोमवार को कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है। माननीय मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। ट्रैफिक की व्यवस्था सुदृढ़ हो इसको लेकर भी प्लान किया गया है। पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किए गए है।
सोमवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के हजारीबाग के इचाक आगमन के अवसर पर शिलान्यास/उ‌द्घाटन एवं योजनाओं की संख्या व सन्निहत राशि का विवरण
ग्रामीण कार्य विभाग में 113 योजनाओं का शिलान्यास होगा जिसकी राशि 306.366 करोड़ रूपया वहीं इसी विभाग में 21 योजना का उद्घाटन किया जाएगा जिसकी राशि 98.826 करोड़ रूपया है।
भवन प्रमंडल में 18 योजनाओं का शिलान्यास होगा. जिसकी राशि 2.963 करोड़ रूपया वहीं इसी विभाग में 2 योजना का उद्घाटन किया जाएगा जिसकी राशि 0.544 करोड़ रूपया है।
नगर निगम में 50 योजनाओं का शिलान्यास होगा जिसकी राशि 62.286 करोड़ रूपया वहीं इसी विभाग में 78 योजना का उद्घाटन किया जाएगा जिसकी राशि 25.713 करोड़ रूपया है। जिला परिषद में 28 योजनाओं का शिलान्यास होगा जिसकी राशि 26.059 करोड़ रूपया वहीं इसी विभाग में 2 योजना का उद्घाटन किया जाएगा जिसकी राशि 47.332 करोड़ रूपया है। लघु सिंचाई में 14 योजनाओं का शिलान्यास होगा जिसकी राशि 12.001 करोड़ रूपया है। एनआरईपी में 9 योजनाओं का शिलान्यास होगा जिसकी राशि 1.304 करोड़ रूपया कि होगी। ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल में 30 योजनाओं का शिलान्यास होगा जिसकी राशि 68.247 करोड़ रूपया वहीं इसी विभाग में 8 योजना का उद्घाटन किया जाएगा जिसकी राशि 19.907 करोड़ रूपया है। पथ निर्माण विभाग 7 योजनाओं का शिलान्यास होगा जिसकी राशि 56.572 करोड़ रूपया है,वहीं इसी विभाग में 7 योजना का उद्घाटन किया जाएगा जिसकी राशि 37.113 करोड़ रूपया है। जिला शिक्षा में एक योजना का उद्घाटन होगा जिसकी राशि 4.483 करोड़ रूपया की होगी। जिला समाज कल्याण विभाग में 65 योजनाओं का शिलान्यास होगा जिसकी राशि 1.813 करोड़ रूपया वहीं इसी विभाग में 83 योजना का उद्घाटन किया जाएगा जिसकी राशि 2.315 करोड़ रूपया है। इस प्रकार कुल मिलाकर 334 योजना का शिलान्यास किया जाएगा जिसकी प्राक्कलन राशि लगभग 536.608 करोड़ रूपया है एवं 202 योजना का उद्घाटन किया जाएगा जिसमें 236.233 करोड़ रूपया खर्च किया गया है।

इचाक में 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री का प्रस्तावित दौरा

•मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने बोधीबागी स्थल का किया निरीक्षण
अभिषेक कुमार
माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 18 दिसंबर के हजारीबाग में आगमन को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी है। इस संबंध बीते शुक्रवार को उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को लेकर आवश्यक तैयारियों के बाबत कई निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में शानिवार को उपायुक्त के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक समेत जिले के आला अधिकारियों ने ईचाक प्रखंड के मुख्य आयोजन स्थल बोधीबागी पहुंचकर निरीक्षण किया।
उन्होंने हेलीपैड लैंडिंग स्थल,पार्किंग, बैठने की व्यवस्था,रोड मरम्मती, साफ सफ़ाई, सुरक्षा आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का *आपकी योजना आपके सरकार,आपके द्वार* के तहत् आयोजित कार्यक्रम में हजारीबाग का दौरा प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित व कई अधिकारी मौजूद रहे।

ईचाक के टेप्सा में अवैध रूप से पत्थर उत्खनन के विरूद्ध छापामारी

उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के आदेशानुसार जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के निर्देश पर ईचाक थाना के टेप्सा गांव में अवैध रूप से पत्थर खदान में पत्थर उत्खनन के विरूद्ध छापामारी खान निरीक्षक एवं ईचाक थाना के पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से शनिवार को किया गया।
छापामारी में अवैध रूप से पत्थर उत्खनन में प्रयुक्त एक्सप्लोडर, डेटोनेटर, तार, टेस्टर, पानी निकालने वाले मोटर का मोटर स्टाटर, मोटर स्वीच एवं अन्य सामग्री को जप्त करते हुए मुख्य अवैधकर्ता राज किशोर प्रसाद उर्फ राज किशोर मेहता, पिता पोखनाथ मेहता, साकिन गुँजा, थाना ईचाक एवं अन्य अज्ञात संलिप्तों के विरूद्ध ईचाक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

सरकार आपके द्वार शिविर में आवेदनों का सिलसिला जारी

•जिले के 10 स्थानों पर लगा शिविर, अबतक 96163 आवेदन हुए प्राप्त
अभिषेक कुमार
झारखंड सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार को आम जनता का समर्थन मिल रहा है। आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत 9 दिसंबर को भी शिविर लगाया गया, जिनमें ईचाक प्रखण्ड के पुराना इचाक, बरकट्ठा प्रखण्ड के चेचकपी, बरही प्रखण्ड के दुलमाहा, बड़कागॉंव प्रखण्ड के बादम, केरेडारी के गर्रीकला, कटकमसाण्डी प्रखण्ड के कंचनपुर, विष्णुगढ़ प्रखण्ड के बकसपुरा, सदर हजारीबाग प्रखण्ड के मोरांगी, चौपारण प्रखण्ड के पाण्डेयबारा, चुरचू प्रखण्ड के चरही पंचायत में शिविर लगाकर आमजनों को योजनाओं से जोड़ा गया।
•28163 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निवारण
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
अबतक आयोजित शिविरों में विभिन्न योजनाओं के कुल 96163 आवेदन प्राप्त किये गये हैं, जिनमें 28163 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निवारण किया गया है। वहीं 247 आवेदनों को निरस्त करते हुए शेष को प्रक्रियाधीन किया गया है। शिविरों में अबतक अबुआ आवास के 55207 आवेदन, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के 2884, सर्वजन पेंशन के 2491, मुख्यमंत्री पशुधन के 2032, बिरसा सिंचाई कूप संर्वधन योजना के 577, गुरूजी क्रेडिट योजना के 1075, मनरेगा के 1939, लगान रसीद के 856, केसीसी- 625, भूमि म्यूटेशन के 223, राशनकार्ड संशोधन 728, जाति प्रमाण पत्र 575, आय प्रमाण पत्र 483, जन्म प्रमाण पत्र 162, भू अभिलेख में सुधार 201, आयुष्मान कार्ड के 218 आवेदन ग्रामीणों द्वारा विभागीय स्टॉलों पर समर्पित किये गये। वहीं 795 लोगों के आधार निबंधन एवं सुधार ऑन द स्पॉट किया गया।
•परिसंपत्तियों का वितरण
""""""""""""""""""""""""""""""""
शिविरों के दौरान 8746 आवेदनों के विरुद्ध 8375 कंबलों का वितरण जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया। साथ ही 8873 आवेदनों के विरुद्ध 8201 लाभुकों को योजना के तहत धोती - साड़ी- लुंगी का वितरण किया गया। वहीं शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हेल्थ कैम्प लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच व मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया।
11 दिसंबर को इन स्थानों पर लगेगा शिविर
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत 11 दिसंबर को भी शिविर लगाये जाएंगे, जिनमें ईचाक प्रखण्ड के बरकाकला, बरकट्ठा प्रखण्ड के बरकट्ठा दक्षिणी, बरही प्रखण्ड के कोल्हुआकला, बड़कागॉंव प्रखण्ड के हरली, कटकमसाण्डी प्रखण्ड के पेलावल दक्षिणी, विष्णुगढ़ प्रखण्ड के मड़मो, सदर हजारीबाग प्रखण्ड के भेलवारा, चौपारण प्रखण्ड के पडरिया, चलकुशा प्रखण्ड के सलैयडीह, टाटीझरिया प्रखंड के बेड़म पंचायत में शिविर लगाकर आमजनों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

पुरना इचाक में दो निशक्तों को मिला ट्राइसाइकिल

आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन
अभिषेक कुमार
इचाक . पुरना इचाक पंचायत में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 40 वृद्ध महिला पुरुषों का पेंशन की ऑन स्पॉट स्वीकृति बीडीओ संतोष कुमार ने दिया. केसीसी के लिए सात किसानों ने आवेदन दिया.सबसे अधिक करीब 692 लोगों ने अबुआ आवास के लिए आवेदन दिया.मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए 19 लोगों ने आवेदन दिया. राशन कार्ड में नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं नया राशन कार्ड हेतु कुल 11 लोगों ने आवेदन दिया. किशोरी समृद्धि योजना के लिए 20 बालिकाओं का आवेदन ऑनलाइन कर उसकी स्वीकृति दी गई.शिविर में उपायुक्त के द्वारा प्रतिनियोजित जिला परिवहन पदाधिकारी बैजनाथ कामती कार्यक्रम में नहीं आए.
शिविर का उद्घाटन प्रमुख पार्वती देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ मनोज कुमार महथा, मुखिया किरण देवी, पंचायत समिति सदस्य सरस्वती देवी एवं मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत मेहता ने संयुक्त रूप से किया. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे. मौके पर एमओ राजेश कुमार, अंचल निरीक्षक लवकेश कुमार, बीपीओ राजीव आनंद , डॉ नकुल मोदी,रामचंद्र यादव, रविशंकर उर्फ भोला समेत अन्य अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के कर्मी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।

आंगनबाड़ी बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण

अभिषेक कुमार
इचाक प्रखंड के हदारी पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र में 50 बच्चों को दो-दो पीस स्वेटर का वितरण प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम के हाथो किया गया। ठंड के पड़ते ही नन्हे बच्चों के बीच स्वेटर वितरण करना झारखंड सरकार की सकारात्मक सोच को बताते हुए मनोहर राम ने कहा कि झारखंड सरकार की सोच अच्छी है। जो ठंड से बचाव के लिए बच्चो का विशेष ध्यान रख रही। आंगनबाड़ी का सिस्टम प्रभावित न हो इसके लिए ठंड पड़ते ही बच्चों को स्वेटर देने से ठंड से बचेंगे। इसके लिए उन्होंने झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया। मौके पर प्रखंड बीस सूत्री सदस्य दिगम्बर कुमार मेहता, वार्ड सदस्य मनीता देवी, सेविका शीला देवी, सहायिका सीता देवी, मुकेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

जीएम कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर सेमिनार का आयोजन

अभिषेक कुमार
इचाक जीएम इंटर महाविद्यालय इचाक में विश्व एड्स दिवस पर शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमे एचआईवी फैलने तथा उससे बचाव की जानकारी दी गई। महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार ने कहा की समाज में एचआईवी से ग्रसित व्यक्तियों के साथ भेद-भाव करना अशोभनीय है,क्योंकि यह भेदभाव करने वाला संक्रमण नहीं है। यह संक्रमण संक्रमित व्यक्ति के खून का आदान-प्रदान सहित असुरक्षित संबंध बनाने से फैलती है। इसलिए समाज में इस संक्रमण फैलने से बचाव के लिए जागरूकता ही माध्यम है। जब समाज के सभी व्यक्ति जागरूक हो जायेंगे तो यह संक्रमण किसी व्यक्ति को अपने चपेट में नही लेगा। पूरा विश्व भर में लोग आज के दिन एड्स से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति अपनी भावनात्मक व्यक्त करते हैं और इसके साथ ही इस रोग से लड़ रहे लोगों के लिए हर संभव सहायता करने का प्रयास करते हैं।
सेमिनार के दौरान अनुबाला,प्रतिमा कुमारी,मोनिका कुमारी,रितिका कुमारी ने भी बारीकी से जानकारियां दी। एचआईवी से संबंधित शिक्षक दीपक प्रसाद, अजीत हंसदा, रियाज अहमद,संगम कुमारी,आशीष पांडे, प्रणात कुमार दास, राजकुमार दास, रत्नेश कुमार राणा,संजीत कुमार यादव,ने आपने अपने विचारो को रखा।

देश की सीमाओं को अपने शौर्य और पराक्रम से अभेद्य रखने वाले बीएसएफ पर देश को गर्व है - शाह

•अपने शौर्य व सेवा की बदौलत ध्येय वाक्य जीवन पर्यंत कर्तव्य को चरितार्थ कर रहा है सीमा सुरक्षा बल : अमित शाह
•प्रशिक्षण केंद्र और स्कूल, मेरु कैंप में 59वीं बीएसएफ स्थापना दिवस परेड का आयोजन
•16 बटालियन बीएसएफ को 'जनरल चौधरी ट्रॉफी' प्रदान की गई
•142 बटालियन बीएसएफ को 'वामपंथी उग्रवादी अभियानों के लिए महानिदेशक का बैनर' प्रदान किया गया
•सीमा पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए महाराणा प्रताप ट्रॉफी प्रदान किया
•प्रबंधन' एंड 'प्रशिक्षण और खेल गतिविधियों में उत्कृष्टता के लिए अश्विनी कुमार ट्रॉफी' जम्मू फ्रंटियर को प्रदान की गई
•सर्वश्रेष्ठ फील्ड जी टीम के लिए महानिदेशक की ट्रॉफी' फील्ड जी टीम कुपवाड़ा को प्रदान की गई
अभिषेक कुमार
हजारीबाग के मेरु कैंप में सीमा सुरक्षा बल की 59 वा स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि केंद्र के गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित हुए। इस अवसर पर बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र और स्कूल मेरु कैंप हज़ारीबाग (झारखंड) में औपचारिक परेड का आयोजन किया। जिसमे सीमा प्रहरियों ने राष्ट्र और इसके आदर्श वाक्य "जीवन पर्यन्त कर्तव्य" के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। झारखंड के हज़ारीबाग में पहली बार उत्साह और उल्लास के समृद्ध पारंपरिक माहौल में बीएसएफ स्थापना दिवस परेड का आयोजन किया गया। माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने परेड की सलामी ली।
परेड के दौरान, सीमा सुरक्षा बल की विभिन्न सीमाओं से आयी टुकड़ियों ने सीमा प्रहरियों की वीरता, गाथा और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए मार्च किया। परेड में महिला प्रहरी टुकड़ी, सजे-धजे अधिकारी और सैनिक, प्रसिद्ध ऊंट टुकड़ी और ऊंट बैंड, घुड़सवार टुकड़ियां, डॉग स्क्वाड और संचार टुकड़ी सहित 12 पैदल टुकड़ियों का मार्च पास्ट शामिल था। टीएसयू, सेनवॉस्टो, आईसीटी, एयर विंग और बीआईएएटी की झांकियां प्रदर्शित की गईं। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल अपने शौर्य और बलिदान की बदौलत ध्येय वाक्य "जीवन पर्यंत कर्तव्य' को चरितार्थ कर रहा है। बल के जवानों ने-0 डिग्री टेंपरेचर से लेकर 45 डिग्री टेंपरेचर के असामान्य हालात में भी असाधारण वीरता का परिचय देते हुए देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहा है। भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा भी बीएसएफ के पोस्ट के कारण सुरक्षित है।
पाक बांग्लादेश की दुर्गम सीमा पर प्रहरी की मुस्तैदी से दुश्मनों के नापाक इरादों को नाकाम किया है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की सजकता की वजह से देश की सीमाएं सुरक्षित है। उन्होंने परेड के शानदार प्रदर्शन तथा भारत की पहली रक्षा पंक्ति के रूप में बीएसएफ की भूमिका की सराहना की। उन्होंने भारत सरकार द्वारा सेनाओं में लागू किये गये कल्याणकारी उपाय,विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के दौरान कर्मियों के योगदान और बलिदान के बारे में बात की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत सरकार इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
इस अवसर पर, सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक, नितिन अग्रवाल ने देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बीएसएफ के विभिन्न संरचनाओं और संस्थानों की उपलब्धियों पर भी जोर दिया। माननीय मुख्य अतिथि ने बल कर्मियों को वीरता के लिए पदक से सम्मानित किया। खेल और प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए अश्विनी ट्रॉफी फ्रंटियर बीएसएफ जम्मू को प्रदान की गई। मुख्य अतिथि ने बल की वार्षिक 'बॉर्डरमैन' पत्रिका का भी विमोचन किया। उन्होंने बीएसएफ के उन बहादुर जवानों की भूमिका को याद किया, जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
मौके पर कलारीपयट्टु, मनियारो रास, बिहू नृत्य, योग, पर एक शानदार प्रदर्शन किया गया लेज़िम डांस, खरिया लोक नृत्य, मदाली डांस और जांबाज शो सीमा भवानी द्वारा प्रदर्शित किया गया। प्रहरियों ने दर्शकों से ज़ोरदार उत्साह और तालियाँ बटोरीं। परेड के दौरान एमआई-17 वी-5 बेड़े को दर्शाने वाले एयर विंग भी प्रदर्शित किए गए।
मौके पर मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह के अलावा मानव संसाधन राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद जयंत सिन्हा, सुनील कुमार सिंह, विधायक अंबा प्रसाद, जय प्रकाश पटेल, सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल, उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय हजारीबाग राजेश कुमार, उपायुक्त नैंसी सहाय, आरक्षी अधीक्षक चौथे मनोज रतन सहित जिला के वरीय अधिकारी समेत कई लोग उपस्थित थे।

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...