•जिले के 10 स्थानों पर लगा शिविर, अबतक 96163 आवेदन हुए प्राप्त
अभिषेक कुमार
झारखंड सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार को आम जनता का समर्थन मिल रहा है। आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत 9 दिसंबर को भी शिविर लगाया गया, जिनमें ईचाक प्रखण्ड के पुराना इचाक, बरकट्ठा प्रखण्ड के चेचकपी, बरही प्रखण्ड के दुलमाहा, बड़कागॉंव प्रखण्ड के बादम, केरेडारी के गर्रीकला, कटकमसाण्डी प्रखण्ड के कंचनपुर, विष्णुगढ़ प्रखण्ड के बकसपुरा, सदर हजारीबाग प्रखण्ड के मोरांगी, चौपारण प्रखण्ड के पाण्डेयबारा, चुरचू प्रखण्ड के चरही पंचायत में शिविर लगाकर आमजनों को योजनाओं से जोड़ा गया।
•28163 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निवारण
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
अबतक आयोजित शिविरों में विभिन्न योजनाओं के कुल 96163 आवेदन प्राप्त किये गये हैं, जिनमें 28163 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निवारण किया गया है। वहीं 247 आवेदनों को निरस्त करते हुए शेष को प्रक्रियाधीन किया गया है। शिविरों में अबतक अबुआ आवास के 55207 आवेदन, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के 2884, सर्वजन पेंशन के 2491, मुख्यमंत्री पशुधन के 2032, बिरसा सिंचाई कूप संर्वधन योजना के 577, गुरूजी क्रेडिट योजना के 1075, मनरेगा के 1939, लगान रसीद के 856, केसीसी- 625, भूमि म्यूटेशन के 223, राशनकार्ड संशोधन 728, जाति प्रमाण पत्र 575, आय प्रमाण पत्र 483, जन्म प्रमाण पत्र 162, भू अभिलेख में सुधार 201, आयुष्मान कार्ड के 218 आवेदन ग्रामीणों द्वारा विभागीय स्टॉलों पर समर्पित किये गये। वहीं 795 लोगों के आधार निबंधन एवं सुधार ऑन द स्पॉट किया गया।
•परिसंपत्तियों का वितरण
""""""""""""""""""""""""""""""""
शिविरों के दौरान 8746 आवेदनों के विरुद्ध 8375 कंबलों का वितरण जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया। साथ ही 8873 आवेदनों के विरुद्ध 8201 लाभुकों को योजना के तहत धोती - साड़ी- लुंगी का वितरण किया गया। वहीं शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हेल्थ कैम्प लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच व मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया।
11 दिसंबर को इन स्थानों पर लगेगा शिविर
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत 11 दिसंबर को भी शिविर लगाये जाएंगे, जिनमें ईचाक प्रखण्ड के बरकाकला, बरकट्ठा प्रखण्ड के बरकट्ठा दक्षिणी, बरही प्रखण्ड के कोल्हुआकला, बड़कागॉंव प्रखण्ड के हरली, कटकमसाण्डी प्रखण्ड के पेलावल दक्षिणी, विष्णुगढ़ प्रखण्ड के मड़मो, सदर हजारीबाग प्रखण्ड के भेलवारा, चौपारण प्रखण्ड के पडरिया, चलकुशा प्रखण्ड के सलैयडीह, टाटीझरिया प्रखंड के बेड़म पंचायत में शिविर लगाकर आमजनों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा।