आंगनबाड़ी बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण

अभिषेक कुमार
इचाक प्रखंड के हदारी पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र में 50 बच्चों को दो-दो पीस स्वेटर का वितरण प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम के हाथो किया गया। ठंड के पड़ते ही नन्हे बच्चों के बीच स्वेटर वितरण करना झारखंड सरकार की सकारात्मक सोच को बताते हुए मनोहर राम ने कहा कि झारखंड सरकार की सोच अच्छी है। जो ठंड से बचाव के लिए बच्चो का विशेष ध्यान रख रही। आंगनबाड़ी का सिस्टम प्रभावित न हो इसके लिए ठंड पड़ते ही बच्चों को स्वेटर देने से ठंड से बचेंगे। इसके लिए उन्होंने झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया। मौके पर प्रखंड बीस सूत्री सदस्य दिगम्बर कुमार मेहता, वार्ड सदस्य मनीता देवी, सेविका शीला देवी, सहायिका सीता देवी, मुकेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...