पुरना इचाक में दो निशक्तों को मिला ट्राइसाइकिल

आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन
अभिषेक कुमार
इचाक . पुरना इचाक पंचायत में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 40 वृद्ध महिला पुरुषों का पेंशन की ऑन स्पॉट स्वीकृति बीडीओ संतोष कुमार ने दिया. केसीसी के लिए सात किसानों ने आवेदन दिया.सबसे अधिक करीब 692 लोगों ने अबुआ आवास के लिए आवेदन दिया.मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए 19 लोगों ने आवेदन दिया. राशन कार्ड में नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं नया राशन कार्ड हेतु कुल 11 लोगों ने आवेदन दिया. किशोरी समृद्धि योजना के लिए 20 बालिकाओं का आवेदन ऑनलाइन कर उसकी स्वीकृति दी गई.शिविर में उपायुक्त के द्वारा प्रतिनियोजित जिला परिवहन पदाधिकारी बैजनाथ कामती कार्यक्रम में नहीं आए.
शिविर का उद्घाटन प्रमुख पार्वती देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ मनोज कुमार महथा, मुखिया किरण देवी, पंचायत समिति सदस्य सरस्वती देवी एवं मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत मेहता ने संयुक्त रूप से किया. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे. मौके पर एमओ राजेश कुमार, अंचल निरीक्षक लवकेश कुमार, बीपीओ राजीव आनंद , डॉ नकुल मोदी,रामचंद्र यादव, रविशंकर उर्फ भोला समेत अन्य अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के कर्मी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...