ईचाक के टेप्सा में अवैध रूप से पत्थर उत्खनन के विरूद्ध छापामारी

उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के आदेशानुसार जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के निर्देश पर ईचाक थाना के टेप्सा गांव में अवैध रूप से पत्थर खदान में पत्थर उत्खनन के विरूद्ध छापामारी खान निरीक्षक एवं ईचाक थाना के पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से शनिवार को किया गया।
छापामारी में अवैध रूप से पत्थर उत्खनन में प्रयुक्त एक्सप्लोडर, डेटोनेटर, तार, टेस्टर, पानी निकालने वाले मोटर का मोटर स्टाटर, मोटर स्वीच एवं अन्य सामग्री को जप्त करते हुए मुख्य अवैधकर्ता राज किशोर प्रसाद उर्फ राज किशोर मेहता, पिता पोखनाथ मेहता, साकिन गुँजा, थाना ईचाक एवं अन्य अज्ञात संलिप्तों के विरूद्ध ईचाक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...