समय पर बिजली बिल का भुगतान करे उपभोक्ता-अमित शर्मा

 बिजली बिल वसूली को लेकर कैंप 


इचाक 

प्रखण्ड मे बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर सोमवार को कैंप  लगाया जाएगा। कनीय अभियंता अमित कुमार शर्मा ने बताया की पुनाई विद्यालय, खैरा पंचायत, देवकुली चौक,करीयातपुर शिव मंदिर, लुन्दुरू चौक, जमुआरी चौक पर विजली विभाग के द्वारा कैम्प का आयोजन किया जायगा। जिसमें उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल वसूली की जायेगी। जिसकी जानकारी एनाउंसमेंट कर दी गयी है। साथ ही बताया गया की खैरा, कर्मा, बसरीया समेत अन्य गांवो में अधिक बिजली बिल बकाया हो गया है। समय पर बकाया बिल की चुक्ती नही की गयी तो गांव को ब्लैक जोन घोषित कर बिजली काट दी जायगी। श्री शर्मा ने उपभोक्ताओं से समय पर बकाया राशि को जमा करने की अपील की हैं। बकाया राशि जमा नही करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है। इस दौरान बताया कि बिजली विभाग का मुख्य कार्यालय को बनसटाॅड़ स्थित पावर सब स्टेशन में ही सुव्यवस्थित कर दिया गया है जहां विभाग से संबंधित सभी तरह का परामर्श, कनेक्शन, बिल आदि कार्य किया जाएगा। जिससे क्षेत्र वासियों को हजारीबाग जाने की जरूरत नही होगी और सब स्टेशन कार्यालय में ही विभागीय कार्यो का निपटारा किया जाएगा।



छठ पर्व को लेकर सरकार द्वारा प्रदत्त रियायत को छूट न समझे बल्कि जिम्मेवारी के साथ कोरोना प्रसार को रोकने के लिए जरूरी दो गज दूरी एवं मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें - उपायुक्त


छठ पर्व को लेकर सरकार द्वारा नए गाइडलाइन के साथ छठ के आयोजन को लेकर विभिन्न छठ घाट आयोजन समितियों,प्रशासनिक अधिकारियों तथा सभी थाना प्रभारियों के साथ उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक गुरुवार को सूचना भवन में संपन्न हुई| उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि कोरोना संक्रमण के संभावित खतरों एवं छठ महापर्व के दौरान निर्धारित समय अवधि में भीड़भाड़ की संभावना के मद्देनजर आम लोगों तथा पूजा आयोजन समितियों से कहा कि छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग अनावश्यक भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे व बाहर निकलने पर मास्क के उपयोग एवं दो गज दूरी के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें| प्रशासनिक स्तर पर भीड़भाड़ प्रबंधन के लिए घाट वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग तथा घाटों पर स्थित जल स्रोतों पर फेंसिंग आदि की व्यवस्था कई जगहो पर प्रशासनिक स्तर पर भी कराई जा रही है| उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के लोग भी भीड़भाड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग तथा फेंसिंग की व्यवस्था करें| वही मास्क तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था आयोजन समिति अपने स्तर से करेंगे| उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा की जहां तक संभव हो लोग अपने घरों पर ही अर्ध देने को प्राथमिकता दें| आयोजन समितियों को पटाखा नहीं फोड़ने,साफ-सफाई व यत्र-तत्र न थूकने जैसे प्रतिबंधों को सुनिश्चित करवाने एवं अनिवार्य रूप से घाटों पर उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करने का निर्देश दिया| उपायुक्त ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत छठ घाटों के अलावे उपलब्ध अन्य जल स्रोतों पर भी अर्ध के लिए लोगों को प्रेरित करें ताकि एक जगह भीड़भाड़ ना हो पाए,इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारिओं एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया| साथ ही उपायुक्त ने थाना प्रभारी एवं बीडीओ को खतरनाक छठ घाटों का स्वयं से निरीक्षण कर जरूरी सुरक्षा उपाय समय से पूर्व सुरक्षित कर लेने को कहा| वहीं पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने थाना प्रभारियों को स्थानीय परिस्थिति के हिसाब से छठ आयोजन स्थल को सुरक्षित बनाने एवं सरकारी निर्देशों का पालन कराने में आयोजन समितियों के सहयोग को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया| वहीं आयोजन समिति की ओर से जिला प्रशासन को भरोसा दिलाया कि सरकारी निर्देश के अनुपालन के साथ-साथ कोरोना रोकथाम  के लिए सरकार के गाइडलाइन एवं आम जनों की सुरक्षा के लिए समिति अपने स्तर से प्रयास करेंगी| 
मौके पर उपायुक्त ने छठ महापर्व की शुभकामना देते हुए कहा छठ पर्व को आस्था के साथ मनाए उत्सव का स्वरूप ना दें,बल्कि सामाजिक दूरी का पालन एवं मास्क का प्रयोग करते हुए कोरोना रोकथाम में सहयोग करें| उन्होंने बताया कि छठ पर्व के बाद कोरोना जाँच का विशेष अभियान चलाया जाएगा|
इस अवसर पर उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक के अलावे सदर/बरही एसडीओ,पुलिस प्रशासन,बीडीओ,जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे|

लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत

 नहाय-खाय के साथ छठ पूजा महापर्व का शुरूआत आज से

 आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हो रहा है। 19 नवम्बर को खरना होगा और 20 नवम्बर को छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना करेंगी। 21नवम्बर को उदयगामी सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ व्रत के साथ पारण होगा।

 नहाय खाय

18 नवम्बर : इस दिन छठव्रती सेंधा नमक, घी से बना हुआ अरवा चावल और लौकी की सब्जी का सेवन प्रसाद के रूप में करेंगे। इसी के साथ छठ महापर्व शुरू होगा। घरों में पूजन के लिए छठ मइया को निमंत्रण दिया जाएगा।_

खरना

 19 नवम्बर: कार्तिक मास की पंचमी तिथि पर खरना होगा। छठव्रती दिन भर उपवास रखेंगे और फिर गन्ने के रस से बने चावल की खीर, दूध, चावल का पीठा ग्रहण करेंगे और फिर 36 घंटे के निर्जला व्रत का शुभारंभ होगा।_

 संध्या अ‌र्घ्य

 20 नवम्बर: इस दिन घाटों पर पूजन होगा। वेदी का पूजन करने के साथ ही छठव्रती जल में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य देंगी। छठ का प्रसाद भी बनाया जाएगा।_

 उषा अ‌र्घ्य

21 नवम्बर: उषा काल में सूर्य भगवान का पूजन होगा। उदयगामी सूर्य को अ‌र्घ्य के साथ ही व्रत का समापन होगा और फिर ठेकुआ का प्रसाद बांटा जाएगा।

छठ घाटों पर व्रतियों को जाने की मिली अनुमति

 छठ महापर्व पर राज्य सरकार का नया फैसला

शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अर्ध्य की इजाजत


झारखंड सरकार हेमंत सोरेन ने छठ व्रतियों को बड़ी राहत देते हुए घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अर्ध्य देने की इजाजत दे दी है। घाटों पर छठ पूजा मनाने को लेकर हेमंत सोरेन सरकार ने इसपर पहले से जारी गाइडलाइंस में मंगलवार की शाम बदलाव किया है। मंगलवार की देर शाम आये अपडेट के मुताबिक, राज्य की हेमंत सरकार ने छठ घाटों पर पूजा करने पर लगी रोक के आदेश को वापस ले लिया है। हालांकि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि छठ घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए लोग कम संख्या में छठ घाटों पर जाकर पूजा कर सकते हैं। मंगलवार की शाम पत्रकारों से बात करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी आस्था के पर्व पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के पीएम क्या कहते हैं, स्पष्ट रूप से सुनें। झारखण्ड ने जलाशयों के जरिये पानी की आपूर्ति होती है इसलिए संक्रमण फैलने का डर है। जो गाइडलाइन जारी हुआ था, वह केंद्र सरकार के अनुरूप था। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय है कि संभव हो तो घाट में छठ करने के बजाय लोग घरों में ही छठ करें। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता राज्य के लोगों की सुरक्षा है। हालांकि थोड़ी देर बाद ही छठ पर्व को लेकर गाइडलाइन में संशोधन भी कर दिया गया। अब नदी, तालाबों पर श्रद्धालु नियमो का पालन करते हुए छठ कर सकते हैं। बताते चलें कि घाटों पर पूजा की पाबंदी के सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद राज्य की राजनीति काफी गरमा गयी थी। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में आरोप-प्रत्यारोप का बयान लगातार जारी रहा। इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ छठ पूजा करने की इजाजत दिये जाने से छठव्रतियों को काफी राहत मिली है।

हथियार से लैस अपराधियों ने निशाना बनाया इचाक के युवक को, चलाई गोली एक घायल

 अपराधियों ने चलाई गोली एक घायल 


इचाक में लुटेरों के आतंक से सहमे लोग



अभिषेक कुमार


इचाक 


इचाक थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीप शिव मंदिर के सामने बुधवार को तीन अज्ञात अपराधियों ने एक युवक पर गोली चला कर हमला किया। जिसमें पुराना ईचाक के दर्जी मुहल्ला निवासी मो• तौकीर पिता आजाद मलिक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में घायल को सीएचसी इचाक में इलाज कराया गया जहाँ उसे सदर रेफर कर दिया गया है। घटना रात्री सवा नौ बजे की हैं। बताया गया कि इचाक बाजार निवासी अभय रंजन पिता अशोक अग्रवाल अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर इचाकमोड़ से घर आ रहे थे। जबकि घायल युवक तौकीर के साथ उनके मित्र राँची से लौट रहे थे। इचाक मोड़ से गाड़ी की सुविधा न मिलने पर मोटरसाइकिल सवार अभय से दोनो ने लिफ्ट मांगा। घर लौटने के क्रम में सीएचसी के समीप शिव मंदिर पास तीन अज्ञात अपराधियों ने सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल से ओवरटेक कर लूटपाट करने की कोशिश किया। इस दौरान अपराधियों के हाथ में देसी कटा और भुजाली को देख लोग कुछ समझ पाते तबतक एक गोली फायर की गयीं, हालांकि गोली तौकीर के पैर को छु कर निकल गया और वह घायल हो गया। साथ ही गाड़ी में सवार अन्य दो लोग जान बचाने के लिए घटनास्थल से भाग निकले। हो हल्ला बाद ग्रामीणों के इकट्ठा होते ही तीनो अज्ञात अपराधी इचाक मोड़ की ओर भाग निकले। सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस, सीसीआर सह डीएसपी प्रभार अनिता लकड़ा, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नंदकिशोर दास घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। एस पी ने बताया कि आपराधिक घटना पर पुलिस सक्रिय हैं। अपराधियों को जल्द डीटेक्ट किया जायगा। मौके पर पीएसआई अजीत कुमार, एएसआई गोपाल प्रसाद, साकेश सिंह, पुलिस बल के जवान और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

झारखंड में सार्वजनिक स्थलों पर पटाखे जलाने पर बैन

 झारखंड सरकार ने दीवाली और काली पूजा पर जारी किया निर्देश

सार्वजनिक स्थलों पर पटाखे जलाने पर बैन

अभिषेक कुमार

रांची, 10 नवम्बर झारखंड सरकार ने मंगलवार को दिवाली और काली पूजा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है। गाइडलाइन में स्पष्ट रूप से सार्वजनिक स्थलों पर पटाखा जलाने पर बैन लगा दिया गया है। लोगों को अपने घरों में भी शर्त के साथ पटाखा जलाना होगा।  सरकार फिलहाल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों का अध्ययन कर रही है। झारखंड में भी केवल ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति मिल सकती है। राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक, घरों में भी लोगों को एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के आदेश के मुताबिक ही पटाखे जलाने की अनुमति होगी। एनजीटी के आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि जिन शहरों में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी की होगी। वहां ग्रीन पटाखे जला सकते हैं। झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक राज्य के ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी का ही है। झारखंड सरकार ने काली पूजा में बड़े पंडाल बनाने पर रोक लगा दी है। आयोजकों को पंडाल बनाने पर इस बात का ध्यान रखना होगा। श्रद्धालु पंडाल के अंदर न आ पाएं। पंडाल के अंदर केवल आयोजकों को रहने की अनुमति दी जाएगी। उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। एक साथ 15 व्यक्ति से अधिक पूजा पंडाल में नहीं रह सकते हैं। काली पूजा के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से शहर में किसी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन अनुमति नहीं दी गई है। आयोजकों को स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी गेस्ट को किसी प्रकार का कोई आमंत्रण पूजा कमेटी की ओर से नहीं दिया जाएगा और न ही पंडाल का किसी प्रकार का कोई उद्घाटन होगा। दिवाली के मौके पर सार्वजनिक स्थानों पर पटाखा जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने  मंगलवार को आदेश जारी किया है।

अवैध बिजली चोरी के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई

 बिजली चोरी के खिलाफ सात लोगों पर केस दर्ज

इचाक

बिजली विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में बिजली चोरी और बकाया बिल भुगतान को लेकर अभियान चलाया गया।  इस क्रम में  सात लोग अवैध रूप से  बिजली इस्तेमाल करते हुए पकड़े गए। जिनके खिलाफ इचाक थाना में केस दर्ज किया गया है। उनमें इचाक मोड़ के राजनाथ मेहता को आठ हजार,योगेश्वर महतो को 16588 , टूरिस्ट होटल के संचालक पंकज कुमार को 30176,  मां दुर्गा टायर के संचालक भोला मेहता को 16588 , टेकलाल महतो सीजुआ को आठ हजार, शिव शंकर मेहता को 24840 बिल तथा फ़ाईन के रूप में 16588 ,प्रकाश मेडिकल के संचालक प्रकाश मेहता को 33176 का  फाइन काटा गया है, साथ ही  उक्त लोगों पर  बिजली चोरी का केस भी इचाक थाना में दर्ज किया गया है । इसके अलावा  बोंगा और बरियठ पंचायत भवन में बिजली बिल  वसूली शिविर का आयोजन  हुआ जिसमें  विभाग को  92000  पचासी रुपया नगद वसूली हुआ।  छापामारी दल में  देव कुमार सोरेंग, शैलेश विश्वकर्मा, अनिल कुमार, अशोक पांडे, रंजीत शर्मा समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे।

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...