बिजली चोरी के खिलाफ सात लोगों पर केस दर्ज
इचाक
बिजली विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में बिजली चोरी और बकाया बिल भुगतान को लेकर अभियान चलाया गया। इस क्रम में सात लोग अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल करते हुए पकड़े गए। जिनके खिलाफ इचाक थाना में केस दर्ज किया गया है। उनमें इचाक मोड़ के राजनाथ मेहता को आठ हजार,योगेश्वर महतो को 16588 , टूरिस्ट होटल के संचालक पंकज कुमार को 30176, मां दुर्गा टायर के संचालक भोला मेहता को 16588 , टेकलाल महतो सीजुआ को आठ हजार, शिव शंकर मेहता को 24840 बिल तथा फ़ाईन के रूप में 16588 ,प्रकाश मेडिकल के संचालक प्रकाश मेहता को 33176 का फाइन काटा गया है, साथ ही उक्त लोगों पर बिजली चोरी का केस भी इचाक थाना में दर्ज किया गया है । इसके अलावा बोंगा और बरियठ पंचायत भवन में बिजली बिल वसूली शिविर का आयोजन हुआ जिसमें विभाग को 92000 पचासी रुपया नगद वसूली हुआ। छापामारी दल में देव कुमार सोरेंग, शैलेश विश्वकर्मा, अनिल कुमार, अशोक पांडे, रंजीत शर्मा समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment