छठ पर्व को लेकर सरकार द्वारा प्रदत्त रियायत को छूट न समझे बल्कि जिम्मेवारी के साथ कोरोना प्रसार को रोकने के लिए जरूरी दो गज दूरी एवं मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें - उपायुक्त


छठ पर्व को लेकर सरकार द्वारा नए गाइडलाइन के साथ छठ के आयोजन को लेकर विभिन्न छठ घाट आयोजन समितियों,प्रशासनिक अधिकारियों तथा सभी थाना प्रभारियों के साथ उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक गुरुवार को सूचना भवन में संपन्न हुई| उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि कोरोना संक्रमण के संभावित खतरों एवं छठ महापर्व के दौरान निर्धारित समय अवधि में भीड़भाड़ की संभावना के मद्देनजर आम लोगों तथा पूजा आयोजन समितियों से कहा कि छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग अनावश्यक भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे व बाहर निकलने पर मास्क के उपयोग एवं दो गज दूरी के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें| प्रशासनिक स्तर पर भीड़भाड़ प्रबंधन के लिए घाट वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग तथा घाटों पर स्थित जल स्रोतों पर फेंसिंग आदि की व्यवस्था कई जगहो पर प्रशासनिक स्तर पर भी कराई जा रही है| उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के लोग भी भीड़भाड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग तथा फेंसिंग की व्यवस्था करें| वही मास्क तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था आयोजन समिति अपने स्तर से करेंगे| उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा की जहां तक संभव हो लोग अपने घरों पर ही अर्ध देने को प्राथमिकता दें| आयोजन समितियों को पटाखा नहीं फोड़ने,साफ-सफाई व यत्र-तत्र न थूकने जैसे प्रतिबंधों को सुनिश्चित करवाने एवं अनिवार्य रूप से घाटों पर उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करने का निर्देश दिया| उपायुक्त ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत छठ घाटों के अलावे उपलब्ध अन्य जल स्रोतों पर भी अर्ध के लिए लोगों को प्रेरित करें ताकि एक जगह भीड़भाड़ ना हो पाए,इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारिओं एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया| साथ ही उपायुक्त ने थाना प्रभारी एवं बीडीओ को खतरनाक छठ घाटों का स्वयं से निरीक्षण कर जरूरी सुरक्षा उपाय समय से पूर्व सुरक्षित कर लेने को कहा| वहीं पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने थाना प्रभारियों को स्थानीय परिस्थिति के हिसाब से छठ आयोजन स्थल को सुरक्षित बनाने एवं सरकारी निर्देशों का पालन कराने में आयोजन समितियों के सहयोग को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया| वहीं आयोजन समिति की ओर से जिला प्रशासन को भरोसा दिलाया कि सरकारी निर्देश के अनुपालन के साथ-साथ कोरोना रोकथाम  के लिए सरकार के गाइडलाइन एवं आम जनों की सुरक्षा के लिए समिति अपने स्तर से प्रयास करेंगी| 
मौके पर उपायुक्त ने छठ महापर्व की शुभकामना देते हुए कहा छठ पर्व को आस्था के साथ मनाए उत्सव का स्वरूप ना दें,बल्कि सामाजिक दूरी का पालन एवं मास्क का प्रयोग करते हुए कोरोना रोकथाम में सहयोग करें| उन्होंने बताया कि छठ पर्व के बाद कोरोना जाँच का विशेष अभियान चलाया जाएगा|
इस अवसर पर उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक के अलावे सदर/बरही एसडीओ,पुलिस प्रशासन,बीडीओ,जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे|

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...