समय पर बिजली बिल का भुगतान करे उपभोक्ता-अमित शर्मा

 बिजली बिल वसूली को लेकर कैंप 


इचाक 

प्रखण्ड मे बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर सोमवार को कैंप  लगाया जाएगा। कनीय अभियंता अमित कुमार शर्मा ने बताया की पुनाई विद्यालय, खैरा पंचायत, देवकुली चौक,करीयातपुर शिव मंदिर, लुन्दुरू चौक, जमुआरी चौक पर विजली विभाग के द्वारा कैम्प का आयोजन किया जायगा। जिसमें उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल वसूली की जायेगी। जिसकी जानकारी एनाउंसमेंट कर दी गयी है। साथ ही बताया गया की खैरा, कर्मा, बसरीया समेत अन्य गांवो में अधिक बिजली बिल बकाया हो गया है। समय पर बकाया बिल की चुक्ती नही की गयी तो गांव को ब्लैक जोन घोषित कर बिजली काट दी जायगी। श्री शर्मा ने उपभोक्ताओं से समय पर बकाया राशि को जमा करने की अपील की हैं। बकाया राशि जमा नही करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है। इस दौरान बताया कि बिजली विभाग का मुख्य कार्यालय को बनसटाॅड़ स्थित पावर सब स्टेशन में ही सुव्यवस्थित कर दिया गया है जहां विभाग से संबंधित सभी तरह का परामर्श, कनेक्शन, बिल आदि कार्य किया जाएगा। जिससे क्षेत्र वासियों को हजारीबाग जाने की जरूरत नही होगी और सब स्टेशन कार्यालय में ही विभागीय कार्यो का निपटारा किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...