इचाक पुलिस की चौकसी पर उठ रहा सवाल

हजारीबाग पीसीआर चालक की हत्या, इचाक से शव बरामद


मामला का तहकीकात कर रही पुलिस- एसपी


इचाक पुुलिस की चौकसी पर उठ रहा सवाल, अपराधियों की गतिविधी से जनता में रोष


अभिषेक कुमार


 


इचाक थाना क्षेत्र के हदारी   पब्लिक स्कूल के समीप से बुधवार की अहले सुबह एक शव बरामद किया गया है। शव की पहचान हजारीबाग पीसीआर -1 के चालक आरक्षी 1536 बिरेन्द्र मेहता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की सिपाही विरेन्द्र मेहता की हत्या अज्ञात अपराधियों के द्वारा की गई है। हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नही हो पायी है। आशंका जताया जा रहा है कि सिपाही को टांगी से मारकर हत्या किया गया है।

इस मामले में हजारीबाग एसपी कार्तिक एस ने कहा कि मृतक सिपाही के शरीर पर हमला का निशान मिले हैं। जिससे प्रथम दृष्टया से हत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चल पायेगा की मौत के पीछे क्या कारण थी।

नए थााना प्रभारी के पदभार संभालते ही चैलेंज देते आ रहेे अपराधी 

इचाक थाना क्षेत्र जिला का बहुचर्चित प्रखण्ड रहा है। इसी बीच नए बैच के पीसआई रहे देवेेेेन्द्र कुमार को इचाक थाना प्रभारी का कमान सौंपा गया है। प्रभार संभालते ही अपराधियों नेे थाना  से महज पाॅच सौ की गज पर व्यवसायी पर अज्ञात अपराधियों ने  गोली चला कर हमला करते हुए थाना प्रभारी का स्वागत किया और चैलेंजिंग भरा क्षेत्र बता कर सचेेेेत किया। अपराधियों का कोइ सुराग मिला ही नहीं था की दूसरी घटना दरिया में आलू व्यवसायी के साथ छिनतई व गोली चला कर हमला किया गया। थाना प्रभारी क्षेत्र को जब तक समझ पाते उससे पहले अपराधियों ने पुलिसकर्मी की हत्या थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर करके इचाक पुलिस को फिर से एक बार चैलेंज दे दिया। लगातार घट रही घटना से क्षेत्रवासियों में चर्चा का विषय है की पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो जनता का क्या हाल होगा। आए दिन हो रहे बड़े घटनाओं से क्षेत्र में चिंता का विषय बना हुआ है, अब देखना है की पुलिस अपराधियों पर कैसे अंकुश लगाने में  सफल हो सकती है।

1 comment:

  1. https://support.google.com/blogger/thread/84172078?hl=en-GB&authuser=0&msgid=84172078

    ReplyDelete

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...