नहाय-खाय के साथ छठ पूजा महापर्व का शुरूआत आज से
आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हो रहा है। 19 नवम्बर को खरना होगा और 20 नवम्बर को छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना करेंगी। 21नवम्बर को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत के साथ पारण होगा।
नहाय खाय
18 नवम्बर : इस दिन छठव्रती सेंधा नमक, घी से बना हुआ अरवा चावल और लौकी की सब्जी का सेवन प्रसाद के रूप में करेंगे। इसी के साथ छठ महापर्व शुरू होगा। घरों में पूजन के लिए छठ मइया को निमंत्रण दिया जाएगा।_
खरना
19 नवम्बर: कार्तिक मास की पंचमी तिथि पर खरना होगा। छठव्रती दिन भर उपवास रखेंगे और फिर गन्ने के रस से बने चावल की खीर, दूध, चावल का पीठा ग्रहण करेंगे और फिर 36 घंटे के निर्जला व्रत का शुभारंभ होगा।_
संध्या अर्घ्य
20 नवम्बर: इस दिन घाटों पर पूजन होगा। वेदी का पूजन करने के साथ ही छठव्रती जल में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी। छठ का प्रसाद भी बनाया जाएगा।_
उषा अर्घ्य
21 नवम्बर: उषा काल में सूर्य भगवान का पूजन होगा। उदयगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ ही व्रत का समापन होगा और फिर ठेकुआ का प्रसाद बांटा जाएगा।
No comments:
Post a Comment