हथियार से लैस अपराधियों ने निशाना बनाया इचाक के युवक को, चलाई गोली एक घायल

 अपराधियों ने चलाई गोली एक घायल 


इचाक में लुटेरों के आतंक से सहमे लोग



अभिषेक कुमार


इचाक 


इचाक थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीप शिव मंदिर के सामने बुधवार को तीन अज्ञात अपराधियों ने एक युवक पर गोली चला कर हमला किया। जिसमें पुराना ईचाक के दर्जी मुहल्ला निवासी मो• तौकीर पिता आजाद मलिक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में घायल को सीएचसी इचाक में इलाज कराया गया जहाँ उसे सदर रेफर कर दिया गया है। घटना रात्री सवा नौ बजे की हैं। बताया गया कि इचाक बाजार निवासी अभय रंजन पिता अशोक अग्रवाल अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर इचाकमोड़ से घर आ रहे थे। जबकि घायल युवक तौकीर के साथ उनके मित्र राँची से लौट रहे थे। इचाक मोड़ से गाड़ी की सुविधा न मिलने पर मोटरसाइकिल सवार अभय से दोनो ने लिफ्ट मांगा। घर लौटने के क्रम में सीएचसी के समीप शिव मंदिर पास तीन अज्ञात अपराधियों ने सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल से ओवरटेक कर लूटपाट करने की कोशिश किया। इस दौरान अपराधियों के हाथ में देसी कटा और भुजाली को देख लोग कुछ समझ पाते तबतक एक गोली फायर की गयीं, हालांकि गोली तौकीर के पैर को छु कर निकल गया और वह घायल हो गया। साथ ही गाड़ी में सवार अन्य दो लोग जान बचाने के लिए घटनास्थल से भाग निकले। हो हल्ला बाद ग्रामीणों के इकट्ठा होते ही तीनो अज्ञात अपराधी इचाक मोड़ की ओर भाग निकले। सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस, सीसीआर सह डीएसपी प्रभार अनिता लकड़ा, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नंदकिशोर दास घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। एस पी ने बताया कि आपराधिक घटना पर पुलिस सक्रिय हैं। अपराधियों को जल्द डीटेक्ट किया जायगा। मौके पर पीएसआई अजीत कुमार, एएसआई गोपाल प्रसाद, साकेश सिंह, पुलिस बल के जवान और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...