छोटा अखाड़ा प्रबन्ध समिति का किया गया गठन

अभिषेक कुमार
इचाक प्रखंड का ऐतिहासिक स्थल राम जानकी मंदिर छोटा अखाड़ा की देखरेख व संचालन को लेकर 11 लोगों की नई कमेटी का गठन किया गया। झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने पत्रांक संख्या 1454 /2024 दिनांक 26 फरवरी 2024 को पत्र जारी कर प्रबंध समिति का गठन करते हुए मान्यता दी है। जिसमें सुरेश केशरी को अध्यक्ष, शशी मोहन सिंह को उपाध्यक्ष, प्रेमचंद देव को सचिव, उदय भगत को कोषाध्यक्ष, शत्रुध्न राम, राजेश पाण्डेय, दिनेश मेहता, अशोक कपरदार, मनोहर राम, अशोक ठाकुर और लखन कुमार मेहता को सदस्य बनाया गया है। बतला दें की प्रखंड के ऐतिहासिक छोटा अखाड़ा नामक धार्मिक न्यास का निबंधन बिहार राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा वर्ष 1974 में किया गया था। जिसका निबंधन संख्या - 688 अभिलेखित है। उपलब्ध अभिलेख के अनुसार न्यास के व्यवस्थापक महंत मोहन दास एवं न्यासी अनुमंडलाधिकारी, सदर हजारीबाग थे। यह भी अभिलेखित है कि न्यास धारित चल एवं अचल संपत्ति भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर हजारीबाग द्वारा अधिग्रहित है। वर्ष 2003 में झारखण्ड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास के गठन के उपरान्त न्यास का निबंधन बोर्ड से अबतक नहीं कराया गया है, न्यास का प्रबंधन सुचारू रूप से नहीं चल रहा है एवं बिहार हिन्दू धार्मिक न्यास अधिनियम की धाराओं का अनुपालन भी नहीं किया जा रहा है। धार्मिक न्यास - छोटा अखाड़ा, इचाक के सुचारू प्रबंधन एवं न्यास धारित चल-अचल संपत्ति की सुरक्षा हेतु धारा-32 के अधीन अगले आदेश तक के लिए एक समिति का गठन किया जाता है, जिसका नाम छोटा अखाड़ा प्रबन्ध समिति है।

मृतक की पत्नी को मिला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ

क्षेत्रीय प्रबंधक ने सौंपा 2 लाख का चेक
अभिषेक कुमार
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एमसी पॉल ने रुद गांव के मृतक काली साव की पत्नी संजू देवी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत ली गई पॉलिसी के तहत दो लाख रुपए का मृत्यु दावा राशि का चेक सौंपा। मृतक की पत्नी संजू देवी को चेक सौंपते हुए श्री पॉल ने कहा कि बैंक में सस्ती एवं कम प्रीमियम पर गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर ग्राहक खुद का बीमा करवा कर अपने आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि मृतक काली साव ने 330 रुपए प्रीमियम देकर स्वयं का बीमा करवा रखा था। विमित व्यक्ति काली साव की मौत बीमारी के कारण हो गई।इसके बदले उनकी पत्नी संजू देवी को 2 लाख का चेक प्रदान किया गया। जो काली की पत्नी और बच्चों के लिए मददगार साबित होगा। उन्होंने ग्राहकों को बैंक द्वारा किए जाने वाले बीमा समेत अन्य बचत और ऋण की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर शाखा प्रबंधक संजीव कुमार, क्षेत्रीय कार्यालय के आशुतोष कुमार, राधेश्याम सिंह ,मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता, खजांची अनु कुमारी, संदेशवाहक विजय कुमार के अलावा ग्राहक और पास पड़ोस के लोग मौजूद थे।

समाजसेवी के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर

नाई समाज के मार्गदर्शक बदरी ठाकुर का निधन
अभिषेक कुमार
इचाक. नाई समाज के मार्गदर्शक सह समाजसेवी बदरी ठाकुर (90 वर्ष)का निधन शुक्रवार की सुबह हृदय गति रुकने से हो गई. वे इचाक प्रखंड के धरमू लोहार टोली मुहल्ला के रहने वाले थे. वर्ष 1994 में मृतक बदरी ठाकुर पेशकार पद से सेवानिर्वित्त हुए. इसके बाद नाई समाज को संगठित करने एवं आगे बढ़ाने में मार्गदर्शक की भूमिका निभाया. उनके निधन से नाई समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है. भरत ठाकुर बड़े पुत्र, कंचन शर्मा शिक्षक, एक पुत्र वनरक्षी समेत पांच पुत्र एवं एक पुत्री समेत भरा पूरा परिवार है. अग्नि संस्कार परासी शमशान घाट में किया गया. मुखाग्नि छोटे पुत्र कंचन शर्मा ने दी . शवयात्रा में मुखिया अशोक राम , कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर , शंभू ठाकुर, निर्मल ठाकुर, बिक्की शर्मा, मनोज ठाकुर, अशोक ठाकुर समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

रामजी प्रसाद गुप्ता ने इचाक सीओ का लिया प्रभार

जनप्रतिनिधियों ने बुके देकर किया स्वागत
अभिषेक कुमार
इचाक। शुक्रवार को नए सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता ने इचाक् अंचल मे अंचलाधिकारी के पद पर योगदान दिया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। स्वागत करने वालो मे पंसस् विक्की धवन,समाज सेवी रविशंकर उर्फ़ भोला,आशीष सोनी,प्रकाश गोप,मो आजाद शामिल थे।उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जनता के लिए मै 18 घंटा उपलब्ध रहूंगा।
क्षेत्र से जो भी समस्या आएगा, उस पर स्थल जांच करना, जनहित से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने का पूरी कोशिश करना, म्यूटेशन से सम्बंधित मामलों का निपटारा करना, धार्मिक न्यास बोर्ड की भूमि को सीपीसी के आधार पर अतिक्रमण मुक्त करना प्राथमिकता होगी। उन्होंने क्षेत्र के जनता को संदेश देते हुए कहा कि आम लोगो की समस्याओं का हमेशा ख्याल रखा जाएगा।

51दिनों की पैदल यात्रा कर कन्हैया ने किया वैष्णव देवी का दर्शन

हजारों किलोमीटर का सफर तय करके बढ़ाया सनातन धर्म का मान
@ आस्था के प्रति जागरूक और चेतना जागृत किया
@ घर वापसी पर ग्रामीण करेंगे बाजे गाजे साथ स्वागत
🖋️अभिषेक कुमार
"कौन कहता आसमान में सुराख नही होती, जरा तबियत से सिक्के तो उछालो" अपनी मन की मुराद पाने और आस्था का मिशाल कायम करने को लेकर एक ऐसा युवक इस युग में 51 दिनों की पैदल यात्रा कर माता वैष्णव देवी का दर्शन कर धर्म प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित कर दिया। बताते चलें कि हिसुआ के वार्ड नंबर 18 ब्रह्मपिचाश मुहल्ला निवासी अजय सिंह एवं रेखा देवी के पुत्र कन्हैया कुमार बीते 18 दिसम्बर 2023 को माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर निकले थे। कन्हैया के अनुसार अचानक उनके अंतर आत्मा से उठी आवाज़ के बाद उन्होंने मां वैष्णो देवी के दर्शन को लेकर हिसुआ से 1900 किलोमीटर तक पैदल सफर किया। वे 50 दिनों तक पैदल यात्रा कर 51वें दिन माता रानी का दर्शन कर सनातन प्रेमियों के लिए उदाहरण बने। इस दौरान जम्मू कश्मीर, कटरा और वैष्णव दरबार में यात्रीगण को जब पता चला की कन्हैया ने पैदल सफर कर यहा तक पहुंचे है तो कई लोग उनको देख उत्साहित होकर साथ में सेल्फी ली। कन्हैया बताते है की पैदल यात्रा में कई समस्याएं आई सुनसान राहों में भय भी लगा लेकिन मां दुर्गा पर अटूट विश्वास ने कभी मनोबल खोने नही दिया। आस्था और विश्वास के साथ यह यात्रा का शुभारंभ कर धर्म के प्रति चेतना जागृत करना भी उद्देश्य बताया। उन्होंने कहा की अगर मन में ठान लो तो हर मुश्किलें आसान हो जाता। युवा पीढ़ी भी अब सनातन धर्म को जान और समझ रहे है।
इधर घर वापसी के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने युवक कन्हैया को सम्मान देने के लिए गाजे बाजे के साथ स्वागत करने की तैयारी कर रखी है। कई सनातन धर्म प्रेमियों ने बताया कि यह गांव के लिए गर्व की बात है। जिसने ऐसा कठिन यात्रा कर धर्म का सकारात्मक संदेश दिया है। इधर कन्हैया के साथ कटरा से मंदिर तक जाने में साथी मंतोष कुमार, अमन कुमार, धनमेंद्र कुमार, अंकित राज, पिंटू कुमार, विनय कुमार शामिल होकर उत्साह बढ़ाया।

जुआ अड्डा पर छापामारी कर दर्जनों मोटरसाइकिल जब्त कर कई लोगो पर मामला दर्ज

जब्त किए गए मोटरसाइकिल के आधार पर मामला दर्ज
सूचना सूत्रों के हवाले
div class="separator" style="clear: both;">
इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन गांव में मंगलवार को प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में किए गए जुआ अड्डा पर छापामारी के दौरान जब्त मोटरसाइकिल और दर्ज मामला में कई लोग का नाम शामिल है। इस बाबत जब्त मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर इचाक थाना कांड संख्या 16/24 के तहत मामला दर्ज किया गया।
जिसमे संलिप्त लोगो में यशवंत मेहता, नरेश मेहता, राजेन्द्र मेहता, सुनील मेहता उर्फ कल्लू डुमरौन से पंकज कुमार मेहता, गणेश कुमार, सरयू महतो, रमुआ से मोहन प्रसाद मेहता, अल्लोंजा सुरेंद्र मेहता, बरका खुर्द सुधीर प्रसाद मेहता, कुरहा पिंटू प्रसाद मेहता, मनीष कुमार, लूपुंग कटकमसांडी संजय कुमार मेहता नवादा कटकमसांडी से संदीप कुमार यादव, चुरचू लालजी कुमार, रोहित कुमार, नागेश्वर कुमार, जयलाल महतो, बरियठ से फिरोज अहमद, भरत कुमार , सिंदूर से दिलीप कुमार, सुधीर कुमार, कदमा से दिनेश कुमार, पबरा के सुनील कुमार रवि, गया के अजय कुमार, कोर्रा अमर जीत कुमार , हरहद निवासी दाऊद अली, बड़ासी राम दास महतो, करियातपुर का मिथिलेश कुमार मेहता, दिलीप कुमार मेहता, सुरुजपुरा मनोज कुमार मेहता, बरवा बादल कुमार, गूंजा मिथिलेश प्रसाद मेहता, दिलीप कुमार मेहता, सुरुजपुरा मनोज कुमार मेहता, बरवा बादल कुमार, गूंजा मिथिलेश प्रसाद मेहता, मनाई का किशोरी प्रसाद मेहता समेत अन्य कई लोगो का नाम शामिल है

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...