जुआ अड्डा पर छापामारी कर दर्जनों मोटरसाइकिल जब्त कर कई लोगो पर मामला दर्ज

जब्त किए गए मोटरसाइकिल के आधार पर मामला दर्ज
सूचना सूत्रों के हवाले
div class="separator" style="clear: both;">
इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन गांव में मंगलवार को प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में किए गए जुआ अड्डा पर छापामारी के दौरान जब्त मोटरसाइकिल और दर्ज मामला में कई लोग का नाम शामिल है। इस बाबत जब्त मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर इचाक थाना कांड संख्या 16/24 के तहत मामला दर्ज किया गया।
जिसमे संलिप्त लोगो में यशवंत मेहता, नरेश मेहता, राजेन्द्र मेहता, सुनील मेहता उर्फ कल्लू डुमरौन से पंकज कुमार मेहता, गणेश कुमार, सरयू महतो, रमुआ से मोहन प्रसाद मेहता, अल्लोंजा सुरेंद्र मेहता, बरका खुर्द सुधीर प्रसाद मेहता, कुरहा पिंटू प्रसाद मेहता, मनीष कुमार, लूपुंग कटकमसांडी संजय कुमार मेहता नवादा कटकमसांडी से संदीप कुमार यादव, चुरचू लालजी कुमार, रोहित कुमार, नागेश्वर कुमार, जयलाल महतो, बरियठ से फिरोज अहमद, भरत कुमार , सिंदूर से दिलीप कुमार, सुधीर कुमार, कदमा से दिनेश कुमार, पबरा के सुनील कुमार रवि, गया के अजय कुमार, कोर्रा अमर जीत कुमार , हरहद निवासी दाऊद अली, बड़ासी राम दास महतो, करियातपुर का मिथिलेश कुमार मेहता, दिलीप कुमार मेहता, सुरुजपुरा मनोज कुमार मेहता, बरवा बादल कुमार, गूंजा मिथिलेश प्रसाद मेहता, दिलीप कुमार मेहता, सुरुजपुरा मनोज कुमार मेहता, बरवा बादल कुमार, गूंजा मिथिलेश प्रसाद मेहता, मनाई का किशोरी प्रसाद मेहता समेत अन्य कई लोगो का नाम शामिल है

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...