अवैध महुआ शराब चुलाई के खिलाफ पुलिस की छापामारी, 14 ड्रम जावा महुआ नष्ट

2800 लीटर जावा महुआ को नष्ट किया
अभिषेक कुमार
इचाक थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध महुआ शराब धंधा के खिलाफ इचाक पुलिस सक्रिय है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसे देखते हुए गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के डोय टांड़, पोखरिया, दरिया समेत कई जगहों पर अवैध महुआ शराब की चुलाई के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कई कारोबारी अवैध देसी महुआ शराब की चुलाई एवं बिक्री का अवैध कारोबार पिछले कई माह से करते आ रहे हैं। जिसके तहत छापामारी किया गया। जिसमे अवैध शराब भट्टा में छापामारी कर 2800 लीटर जावा महुआ को नष्ट करते हुए, शराब बनाने की मिनी फैक्ट्रीयो को ध्वस्त कर दिया। जबकि सभी प्लास्टिक ड्राम को आग के हवाले किया गया। शराब चुलाने के उपकरणों को भी विनष्ट किया गया। छापेमारी के दौरान बताया कि पुलिस के आने की सूचना मिलते ही कारोबारी जंगल की ओर भाग निकला। थाना प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि अवैध शराब चुलायी करने वाले कारोबारी स्वत: धंधा छोड़ दे। नही तो अभियान चला कर संलिप्त कारोबारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवार्ई की जाएगी। चलाए गए अभियान में एसआई धनंजय सिंह, टीनू कुमार, एएसआई सनातन मुर्मू समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...