मृतक की पत्नी को मिला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ

क्षेत्रीय प्रबंधक ने सौंपा 2 लाख का चेक
अभिषेक कुमार
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एमसी पॉल ने रुद गांव के मृतक काली साव की पत्नी संजू देवी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत ली गई पॉलिसी के तहत दो लाख रुपए का मृत्यु दावा राशि का चेक सौंपा। मृतक की पत्नी संजू देवी को चेक सौंपते हुए श्री पॉल ने कहा कि बैंक में सस्ती एवं कम प्रीमियम पर गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर ग्राहक खुद का बीमा करवा कर अपने आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि मृतक काली साव ने 330 रुपए प्रीमियम देकर स्वयं का बीमा करवा रखा था। विमित व्यक्ति काली साव की मौत बीमारी के कारण हो गई।इसके बदले उनकी पत्नी संजू देवी को 2 लाख का चेक प्रदान किया गया। जो काली की पत्नी और बच्चों के लिए मददगार साबित होगा। उन्होंने ग्राहकों को बैंक द्वारा किए जाने वाले बीमा समेत अन्य बचत और ऋण की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर शाखा प्रबंधक संजीव कुमार, क्षेत्रीय कार्यालय के आशुतोष कुमार, राधेश्याम सिंह ,मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता, खजांची अनु कुमारी, संदेशवाहक विजय कुमार के अलावा ग्राहक और पास पड़ोस के लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...