समाजसेवी के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर

नाई समाज के मार्गदर्शक बदरी ठाकुर का निधन
अभिषेक कुमार
इचाक. नाई समाज के मार्गदर्शक सह समाजसेवी बदरी ठाकुर (90 वर्ष)का निधन शुक्रवार की सुबह हृदय गति रुकने से हो गई. वे इचाक प्रखंड के धरमू लोहार टोली मुहल्ला के रहने वाले थे. वर्ष 1994 में मृतक बदरी ठाकुर पेशकार पद से सेवानिर्वित्त हुए. इसके बाद नाई समाज को संगठित करने एवं आगे बढ़ाने में मार्गदर्शक की भूमिका निभाया. उनके निधन से नाई समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है. भरत ठाकुर बड़े पुत्र, कंचन शर्मा शिक्षक, एक पुत्र वनरक्षी समेत पांच पुत्र एवं एक पुत्री समेत भरा पूरा परिवार है. अग्नि संस्कार परासी शमशान घाट में किया गया. मुखाग्नि छोटे पुत्र कंचन शर्मा ने दी . शवयात्रा में मुखिया अशोक राम , कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर , शंभू ठाकुर, निर्मल ठाकुर, बिक्की शर्मा, मनोज ठाकुर, अशोक ठाकुर समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

No comments:

Post a Comment

झारखण्ड एसीबी ने आईएएस अधिकारी विनय चौबे को लिया हिरासत में

शराब घोटाले मामले में एसीबी की कार्यवाई राँची शराब घोटाले में तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे व संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को एसी...