कोचिंग संचालक दंपति रहस्यमय ढंग से गायब विद्यार्थियों ने पुलिस से लगाई खोजबीन की गुहार

अभिषेक कुमार
इचाक प्रखंड के परासी में संचालित दिल्ली कोचिंग सेंटर के शिक्षक राहुल कुमार और उनकी पत्नी पूजा यादव 16 जून से गायब है।शिक्षक के एकाएक गायब होने से कोचिंग के विद्यार्थी परेशान है।मामले में शिक्षक राहुल कुमार के पिता ईश्वर महतो और विद्यार्थियों ने चार दिन बाद थाना में आवेदन दिया है।जिसके कारण मामला रहस्यमय बन गया है।घटना के चार दिन बाद कोचिंग के विद्यार्थियों ने थाना में आवेदन देकर पुलिस से शिक्षक के सकुशल वापसी की गुहार लगाई है।विद्यार्थियों ने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि 15 जून को कोचिंग चलाने के बाद से शिक्षक का कहीं अतापता नही है ।हम लोगों ने अपने स्तर से खोजबीन किया किंतु कहीं पता नही चला।शिक्षक के लापता होने से हम सबों का पढ़ाई बाधित हो रहा है जिस कारण हम लोग काफी परेशान है। विद्यार्थियों ने पुलिस से शिक्षक राहुल कुमार का शीघ्र पता लगाने की गुहार लगाई है। इधर गायब शिक्षक के परिजनों को थाना द्वारा जब सूचित किया गया तो चार दिन बाद शिक्षक राहुल के पिता ईश्वर मेहता ने आवेदन देकर अपने बेटा और बहू के लापता होने का आवेदन थाना को दिया है। इधर दिल्ली कोचिंग सेंटर के शिक्षक राहुल कुमार पिछले चार दिनों से गायब हैं जिसका खोज परिजन और विद्यार्थी करने में जुटे हैं। घटना के चौथे दिन बाद जब उनके परिजनों ने थाना को आवेदन तक नहीं दिया तो थक हार कर विद्यार्थियों ने पुलिस को इसकी लिखित सूचना 19 जून को दे दी। बता दें कि कुरहा गांव का एक युवक पोस्ट ऑफिस रोड में दिल्ली कोचिंग सेंटर नाम का संस्थान पिछले 2 साल से चलाते आ रहे हैं। जहां 15 जून को बच्चों को पढ़ाने के बाद शिक्षक राहुल कुमार पत्नी समेत अचानक से गायब हो गया। जब 16 जून को विद्यार्थियों ने उनसे फोन लगाकर कोचिंग का टाइमिंग पूछना चाहा तो फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद कुछ विद्यार्थी कोचिंग तक पहुंचे किंतु संस्थान में ताला लटका हुआ था। 17 जून को विद्यार्थियों द्वारा फोन से संपर्क करने की कोशिश किया किंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद विद्यार्थियों का एक दल थाना प्रभारी से मिलकर मामले की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत दर्ज कर दी। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया की गुमशुदगी के आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...