एक साथ दो अज्ञात शव के जलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

©रात के अंधेरे में दो अज्ञात का शव जला, मौके से खून लगा चाकू, कड़ा और चूड़ी बरामद
©चोरी छिपे शव जलाने के मामला पर पुलिस ने लिया संज्ञान
©शव की नही हुई पहचान, हत्या या आत्महत्या से जोड़ देखा जा रहा मामला
इचाक
अभिषेक कुमार 🖋️
थाना क्षेत्र के परासी करोंजा टोला समीप श्मशान घाट में चोरी छिपे दो अज्ञात लोगो का शव जलाने का मामला प्रकाश में आया है। जहां यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है। घटना 14 /15 जून की रात बताई जा रही। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सुबह टहलने के लिए शमशान घाट के इर्द गिर्द मैदान की ओर जाया जाता है। जिसमे ग्रामीणों ने सुबह देखा की दो शव को रात्रि में जलाया गया है। जब गांव और आस पास पता किए की किसकी मृत्यु हुई है तो पत्ता चला की गांव के किसी लोगो की मृत्यु नही हुई जबकि दो शव की अंत्योष्ठी कर दी गई है। जिससे ग्रामीणों के बीच जितनी मुंह उतनी बाते हो रही है। स्थानीय लोगो का कहना है की जब गांव ने किसी व्यक्ति की मौत ही नही हुई तो किसके शव को अंतिम संस्कार किया गया यह जांच का विषय है। ____________________________
प्लान के साथ घटना को दिया गया अंजाम स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बताया गया की शव जलाने के कुछ दिन पहले से ही शमशान घाट पर लकड़ी को इकट्ठा कर रखा गया था। जैसे मानो कोई व्यक्ति की मौत से पहले शमशान घाट में लकड़ी की व्यवस्था की जाती है वैसा ही दृश्य था जो अचंभित करने वाला है। ____________________________
मौके पर खून से सनी चाकू, हाथ का कड़ा और चूड़ी बरामद
दो अज्ञात शवों का जलने का मामला जैसे ही तूल पड़कर चौक चौराहा में चर्चा का विषय बना, वैसे ही स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को उक्त घटना की जानकारी दी गई। सूचना पाकर बुधवार की सुबह इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस ने अंत्येष्टि के जगह से खून से सना एक चाकू, युवक को पहनने वाला कड़ा और युवती की चूड़ी बरामद की है। इसके बाद पुलिस सकते में आ गई और मामला से जुड़े हर तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है। ___________________________
बरामद सामानों से अंदेशा लगाया जा रहा है की जलाए गए शवों में एक युवक तथा एक युवती है क्योंकि मौके पर से कड़ा और चूड़ी की जो सामग्री बरामद की गई है उससे यह अंदेशा लगाया जा सकता है कि जलने वालों में एक युवक तथा एक युवती ही होगी।
____________________________ हालांकि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। जिससे शव की पहचान कर पाना काफी मुश्किल बन गया है। इधर क्षेत्र के कई जगहों पर घटना की चर्चा जोरों से होने पर पूरा क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है और इसे हत्या या आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि कर पाना फिलहाल संभव नहीं होगा जब तक पुलिस की तफसीस पूरी ना हो जाए। ___________________________ इधर मामले को लेकर इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा अज्ञात शव जलाने का आवेदन प्राप्त होने के बाद घटनास्थल से कई सामग्री को बरामद किया गया है। जिसके आधार पर पुलिस अपना काम कर रही है। वहीं विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अग्रतार कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही पूरी मामला से पर्दा हटेगा।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...