आरएफसी कुटुमसुकरी के नन्हे मुन्हे पढ़ा रहे पर्यावरण का पाठ

पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का लिया संकल्प
इचाक पर्यावरण है हम सबकी जान, इसलिए रखो इसका ध्यान के स्लोगन के साथ प्रखंड अंतर्गत आरएफसी कुटुमसुकरी के नन्हे मुन्हे बच्चे अब पौधा रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करने के संकल्प लेकर पर्यावरण का पाठ पढ़ाते दिख रहे है। दो दिनों से नन्हे बच्चे अपने क्षेत्र के शीतला माता मंदिर परिसर, कुटुमसुकरी चौक समेत अन्य जगह पर आम, नीम, महोगनी और पीपल का पौधा लगा कर लोगो से कहा की सांसे हो रही कम आओ पौधा लगाएं हम का नारा दिया। साथ ही लगाए गए सभी पौधा को बांस की जाली से सुरक्षित रखने की व्यवस्था भी की है। इन नन्हे बच्चों के कार्य को देख कर समाज के बड़े और जागरूक लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। इतनी कम उम्र के बच्चों ने पौधारोपण के दौरान बताया की इस भीषण गर्मी ने अभी से ही हमे संकेत दिया है की आने वाला पर्यावरण का दुष्परिणाम कितना भयावह हो सकता है। अगर आज पेड़ पौधा लगा कर हमलोग पर्यावरण को संतुलित नही किए तो हमारी जवानी भी असंतुलित रहेगी। इसलिए हमने इस बार अपने क्षेत्र में कम से कम एक एक हजार पौधा लगाने का संकल्प लिया है। बच्चो के इस नेक कार्य को देख कर लोगो ने सराहा है तथा उनके टीम को कई फलदार पौधा उपलब्ध कराने की बात कही। पौधा रोपण टीम में कार्तिक कुमार, प्रतीक सिन्हा, चांद कुमार, करण कुमार, विष्णु कुमार, अनंत छोटू, गोलू कुमार समेत कई नन्हे बच्चे शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

झारखण्ड एसीबी ने आईएएस अधिकारी विनय चौबे को लिया हिरासत में

शराब घोटाले मामले में एसीबी की कार्यवाई राँची शराब घोटाले में तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे व संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को एसी...