दस वर्षो से बन कर तैयार आईटीआई भवन में आजतक कक्षा की नही हुई शुरुवात

®केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा के लिए तरसे विद्यार्थी
®बाबूलाल ने साढ़े आठ करोड रुपए की लागत से भवन निर्माण का रखा था आधारशिला
®लक्ष्य नवयुवक संघ के अध्यक्ष ने पीएमओ में दर्ज कराया था शिकायत
®राज्य सरकार और डीसी को निर्देश बाद भी नही हुई कक्षा की शुरुआत
अभिषेक कुमार🖋️
इचाक। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा के संसदीय क्षेत्र इचाक प्रखण्ड के बोगा गांव मे साढ़े आठ करोड़ के लागत से आईटीआई भवन आज से करीब 10 साल पूर्व बन कर तैयार हुई है। मार्च 2013 मे राज्य के तत्कालीन राज्यपाल महामहिम सैय्यद अहमद, विशिष्ट अतिथि के रूप मे कोडरमा तत्कालीन सांसद बाबुलाल मरांडी द्वारा आरटीआई भवन निर्माण की आधारशिला ढाई एकड भूमि में रखी गई थी। करीब डेढ वर्ष मे भवन बनकर तैयार हो गया। भवन निर्माण के दस वर्ष होने चला, लेकिन आज तक स्थानीय जिला प्रशासन की लापरवाही या सरकार की लापरवाही के कारण आईटीआई शिक्षा की शुरुवात नही हो सकी। आधारशिला रखे जाने के दिन श्री मरांडी ने कहा था, कि इचाक मे आईटीआई खुलने से यहां के युवकों को आईटीआई की शिक्षा प्राप्त कर बेरोजगारी दुर हो सकता है, और पलायन भी रुकेगा। संस्थान में फीटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, टर्नर, मोल्डर एवं अन्य ट्रेडो में तीन सौ विद्यार्थियो का नामांकन हो सकेगा। इसमे इचाक ही नही बल्कि कटकमसाडी, बरकट्ठा, बरही, चौपारण समेत कई प्रखण्डो के गरीब किसानो के बच्चों को प्रशिक्षण मिल सकेगा।
"वर्षो तक कक्षा की शुरुआत नहीं होने पर लक्ष्य नव युवक संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने पीएमओ में शिकायत दर्ज करवाया था जिसके बाद केंद्र सरकार ने तत्कालीन राज्य सरकार और हजारीबाग उपायुक्त को निर्देश देते हुए जल्द ही कक्षा प्रारंभ कर रिपोर्ट मांगी थी। जबकि आनन फानन में स्किल डेवलपमेंट के लिए एक संस्था को यह भवन दे दिया गया और कोरम को पूरा कर दिया गया। बहरहाल आज भी आईटीआई की पढ़ाई से विद्यार्थी वंचित है"।
वर्ष 2019 में अन्नपूर्णा देवी कोडरमा की सांसद बनी। उन्हें केंद्र सरकार में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री बने करीब 5 वर्ष बीतने चला। जब वह मंत्री बनी थी तो यहां लोगो आईटीआई की पढ़ाई की शुरुवात होने की आस जगी थी और मंत्री द्वारा आश्वाशन भी दिया गया था। परंतु उनके जुबान पर ही कथन दम तोड़ दिया कि अब यहां के विद्यार्थियों का नामांकन होगा। लेकिन विद्यार्थियो का नामांकन का नसीब तो नही हो सका परंतु भवन में लूट खसोट की योजना चालू है।
क्या कहते हैं कांग्रेस नेता:- कांग्रेस के प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ आरसी प्रसाद मेहता ने कहा कि
केंद्र सरकार के द्वारा बोंगा में तत्कालीन सांसद बाबूलाल मरांडी एवं राज्यपाल के द्वारा शीलान्यास किया गया। 5-7 वर्ष पूर्व बनकर तैयार है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी से पोषक क्षेत्र के द्वारा उद्घाटन मांग पत्र सौंपा गया है। ऐसे संस्थान झारखंड में सैकड़ो है जो शिलान्यास के बाद उद्घाटन के इंतजार में जर्जर हो रहा है। क्योंकि केंद्र सरकार जुमले की सरकार है। आज देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति बनी हुई है।
प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधि भागवत प्रसाद मेहता ने बताया कि प्रखंड स्तर पर अधिक से अधिक छात्र छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जोड़ने के मकसद से बोंगा में आईटीआई का करोड़ों के लागत से भवन बनाया गया, लेकिन भवन बने करीब एक दशक बिताने के बाद भी चालू नहीं होना चिंताजनक है।
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" क्या कहते हैं किसान विकास मंच के संयोजक:- किसान विकास मंच के प्रदेश संयोजक रामलखन मेहता ने कहा कि संस्थान में आईटीआई की पढ़ाई की शुरुवात नही होना यहां के लोगो की अपेक्षा है। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री से जो उम्मीद थी उस पर पानी फिर गया।

मतदाता जागरूकता को लेकर निकली प्रभात फेरी

इचाक स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर प्रखंड में प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय से सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता और बीडीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाली गई। जो इचाक बाजार होते हुए पुराना काली मंडा रोड से कुटुमसुकरी होते हुए थाना रोड से पुन: मुख्यालय परिसर में समाप्त हुआ।
इस दौरान अंचल और प्रखंड कर्मियों समेत जेएसएलपीएस की महिलाओं ने हाथो में तख्ती और स्लोगन लिखे बैनर को लेकर मतदान के लिए प्रेरित किया। पहले मतदान तब जलपान, सबका यह अरमान है, करना सब मतदान है जैसे कई स्लोगन बोलते हुए लोग प्रभात फेरी में नारा दिए। इस दौरान अंचल अधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता ने कहा की अबकी बार 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। पूरी टीम इस लक्ष्य को पूरा करने में लगी हुई है। जन प्रतिनिधि, समाजसेवी और मीडिया का भी दायित्व है की मतदान के लिए लोगो को जागरूक करें। वहीं पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक करने के लिए जोर सोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। प्रभात फेरी में अंचल निरीक्षक लवकेश सिंह, बादल कुमार, ओम प्रकाश, विनोद कुमार रवि, अनुज कुमार, अवनीश कुमार समेत प्रखंड, अंचल और जेएसएलपीएस के कर्मी शामिल थे।

शोक सभा कर मृतक पत्रकार को दी गई श्रद्धांजलि

अभिषेक कुमार
इचाक। चौपारण के दैनिक हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार डी मुन्ना के आसमायिक निधन पर इचाक में शोक सभा का आयोजन किया गया। आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता अनिल कुमार और संचालन सचिव गणेश कुमार ने किया।वक्ताओं ने कहा कि, डी मुन्ना प्रखर और मुखर पत्रकार थे।उनके निधन से बरही अनुमंडल समेत जिले के पत्रकारों को अपूरणीय क्षति हुई है।जिसकी पूर्ति संभव नही है।इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही इस दुख की घड़ी में उनके तीन बेटियां,दो छोटे पुत्रों और पत्नी को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना किया।शोक सभा में श्रद्धांजलि भेंट करने वालो में संरक्षक अरुण कुमार वर्मा,कुलदीप कुमार,अशोक राम,अभिषेक कुमार,रंजीत कुमार, रमेश रंजन समेत अन्य पत्रकार शामिल हुए ।

बैंजो साउंड वाहन पलटने से दर्जनों मजदूर व कलाकार घायल

अभिषेक कुमार
इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क घाटी में साउंड लाइट लदा वाहन के पलटने से उस पर सवार दस से बारह मजदूर और आपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना सोमवार छह बजे शाम की है।घटना की सूचना मिलते ही इचाक और पदमा पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर सभी 12 घायल लाइट साउंड के ऑपरेटर और मजदूरों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया।घायल में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे तत्काल रिम्स रेफर किया गया।सभी घायल मजदूर मुख्य शहर हजारीबाग और आसपास के बताए जा रहे है।घटना के बाद एनएच 33 पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई ।घायलों के चीख पुकार और हो हल्ला के चलते घायलों के नमो का पता नही चल सक।वाहन टाटा का योद्धा बताया जा रहा है। राहगीरों ने बताया कि वाहन पर खैरुद्दीन हजारीबाग का लाइट और साउंड लोड था।गाड़ी में बैंजो और तासा पार्टी के कलाकार सवार थे। मालिक का नाम मुस्ताक का बताया जा रहा है। घायलों में सुल्तान मास्टर,समीम मास्टर,महेश मास्टर,पंडितजी मास्टर के अलावा अन्य कलाकारों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी कलाकार वाहन पर बैंजो, तासा, लाइट और साज बाज का सामान लोड कर हजारीबाग से पदमा सरैया जा रहे थे।इस दौरान नेशनल पार्क के ढलान में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।जिसमे वाहन पर सवार सभी कलाकार घायल हो गए।

कीर्तन करने जा रहे वृद्ध की सड़क दुर्घटना में मौत

अभिषेक कुमार
इचाक फागुन अमावस्या तिथि पर बुढ़िया माता मंदिर रात्रि जागरण करने जा रहे टीम को एक मोटरसाइकिल सवार ने अपनी तेज रफ्तार बाइक के चपेट में ले लिया। जिससे एक कलाकार की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि अन्य आंशिक रूप से चोटिल हो गए। घटना रविवार रात साढ़े नौ बजे की है। जोरदार टक्कर होने के बाद बाइक सवार दूर जाकर गिर पड़ा जिस कारण उसे भी गंभीर चोटे आई है। मृतक की पहचान कुरहा निवासी चंद्र महतो 64 वर्ष के रूप में हुई है। मंडली में शामिल अजय पांडे, शंभू पांडे, युगल महतो, श्रीकांत पांडे, रवि शंकर सिंह ने बताया कि कुरहा गांव के कीर्तन मंडली अमावस्या की रात जागरण करने बुढ़िया माता दरबार पहुंचते हैं। इसी सिलसिले में मंदिर जा रहे थे कि नंदा पोखर के पास सड़क पार करने के क्रम में कुरहा की और से आ रहे बाइक सवार ने टीम में शामिल चंद्र महतो को टक्कर मार दिया। जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के तुरंत बाद अन्य साथियों और और मुखिया प्रतिनिधि के सहयोग से सांत्वना के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पति के मौत की खबर मिलते ही पत्नी सुनीता देवी,पुत्री लक्ष्मी,प्रियंका,रुदली और पुत्र अमन का रोकर बुरा हाल है। इधर घायल बाइक सवार देवंत सिन्हा को आई गंभीर चोट का इलाज रांची के अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा की मोटरसाइकिल सवार को गंभीर चोट लगने से पूरा परिवार सदमा में है। उसके आंख , नाक और सर पर चोट लगी है।इधर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव को घरवालो को सौंप दिया गया।मृतक का अग्नि संस्कार कुरहा मुक्ति धाम पर किया गया।उसके मौत से परिवार वालों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा।

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...