कीर्तन करने जा रहे वृद्ध की सड़क दुर्घटना में मौत

अभिषेक कुमार
इचाक फागुन अमावस्या तिथि पर बुढ़िया माता मंदिर रात्रि जागरण करने जा रहे टीम को एक मोटरसाइकिल सवार ने अपनी तेज रफ्तार बाइक के चपेट में ले लिया। जिससे एक कलाकार की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि अन्य आंशिक रूप से चोटिल हो गए। घटना रविवार रात साढ़े नौ बजे की है। जोरदार टक्कर होने के बाद बाइक सवार दूर जाकर गिर पड़ा जिस कारण उसे भी गंभीर चोटे आई है। मृतक की पहचान कुरहा निवासी चंद्र महतो 64 वर्ष के रूप में हुई है। मंडली में शामिल अजय पांडे, शंभू पांडे, युगल महतो, श्रीकांत पांडे, रवि शंकर सिंह ने बताया कि कुरहा गांव के कीर्तन मंडली अमावस्या की रात जागरण करने बुढ़िया माता दरबार पहुंचते हैं। इसी सिलसिले में मंदिर जा रहे थे कि नंदा पोखर के पास सड़क पार करने के क्रम में कुरहा की और से आ रहे बाइक सवार ने टीम में शामिल चंद्र महतो को टक्कर मार दिया। जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के तुरंत बाद अन्य साथियों और और मुखिया प्रतिनिधि के सहयोग से सांत्वना के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पति के मौत की खबर मिलते ही पत्नी सुनीता देवी,पुत्री लक्ष्मी,प्रियंका,रुदली और पुत्र अमन का रोकर बुरा हाल है। इधर घायल बाइक सवार देवंत सिन्हा को आई गंभीर चोट का इलाज रांची के अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा की मोटरसाइकिल सवार को गंभीर चोट लगने से पूरा परिवार सदमा में है। उसके आंख , नाक और सर पर चोट लगी है।इधर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव को घरवालो को सौंप दिया गया।मृतक का अग्नि संस्कार कुरहा मुक्ति धाम पर किया गया।उसके मौत से परिवार वालों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...