बैंजो साउंड वाहन पलटने से दर्जनों मजदूर व कलाकार घायल

अभिषेक कुमार
इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क घाटी में साउंड लाइट लदा वाहन के पलटने से उस पर सवार दस से बारह मजदूर और आपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना सोमवार छह बजे शाम की है।घटना की सूचना मिलते ही इचाक और पदमा पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर सभी 12 घायल लाइट साउंड के ऑपरेटर और मजदूरों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया।घायल में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे तत्काल रिम्स रेफर किया गया।सभी घायल मजदूर मुख्य शहर हजारीबाग और आसपास के बताए जा रहे है।घटना के बाद एनएच 33 पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई ।घायलों के चीख पुकार और हो हल्ला के चलते घायलों के नमो का पता नही चल सक।वाहन टाटा का योद्धा बताया जा रहा है। राहगीरों ने बताया कि वाहन पर खैरुद्दीन हजारीबाग का लाइट और साउंड लोड था।गाड़ी में बैंजो और तासा पार्टी के कलाकार सवार थे। मालिक का नाम मुस्ताक का बताया जा रहा है। घायलों में सुल्तान मास्टर,समीम मास्टर,महेश मास्टर,पंडितजी मास्टर के अलावा अन्य कलाकारों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी कलाकार वाहन पर बैंजो, तासा, लाइट और साज बाज का सामान लोड कर हजारीबाग से पदमा सरैया जा रहे थे।इस दौरान नेशनल पार्क के ढलान में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।जिसमे वाहन पर सवार सभी कलाकार घायल हो गए।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...